खटाखट.. 2 बार बोनस शेयर! इस स्टॉक ने 3 साल में दिया 8900% रिटर्न, जानें नाम!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Multibagger Company Stock: इस शेयर ने महज 3 साल में ही निवेशकों मालामाल कर देती हैं। इस शेयर ने महज 3 साल में ही निवेशकों के 1 लाख रुपयों के निवेश को 89 लाख रुपये बना दिया हैं। कंपनी ने यह कमाल Bonus Shares के दम पर दिखाया हैं। इस शेयरधारको को कंपनीने 3 साल में 2 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया हैं। मंगलवार 24 जून 2025 को यह शेयर 24 जून 2025 को BSE में 5252.80 रुपयों पर बंद हुए हैं।

Green colour bull , stock market theme

कंपनी ने 2 बार बांटे बोनस शेयर

इस कंपनी ने पिछले 2 सालों में दनादन दो बार बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी ने सितंबर 2023 में 1:1 रेशों में बोनस बांटा हैं। कंपनीने हाल ही में मई 2025 में अपने शेयरधारकों को 1:2 रेशियों में बोनस दिये हैं। कंपनीने ने 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया हैं।

1 लाख रुपयों के बना दिये 89 लाख रुपये

कंपनी के शेयर 24 जून 2022 को ₹176.80 थी। अगर किसी व्यक्तीने 24 जून 2022 को इस कंपनी के शेयर में 1 लाख लगाये होते तो उसे कुल 565 शेयर मिलते। मल्टिबैंगर कंपनी ने पिछले 2 सालो में 2 बार बोनस शेयर बांटे हैं। अगर इन बोनस शेयरों को भी जोड़ लें तो आज के समय इनकी संख्या 1695 हो जाती हैं। यह शेयर 24 जून 2025 को BSE में 5252.80 रुपये था। करंट शेयर किंमत के हिसाब से अब इस कुल शेयरों की किंमत 89.03 लाख रुपये हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें: मल्टिबैंगर स्टाॅक की पहचान

2 साल में 815 प्रतिशत रिटर्न

पिछले 2 सालों में शेयर्स 815 प्रतिशत से अधिक चढ़ें। वही पिछले एक साल में कंपनी के शेयर्स 51% से अधिक चढ़ें हैं। इन शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल ₹6125 का हैं वहीं 52 हफ्तों का लो लेवल ₹2804 का हैं।

कंपनी की जानकारी

हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं उसका नाम शिलचर टेक्नालॉजीज लिमिटेड (Shilchar Technologies) हैं। यह एक स्माल कैप कंपनी है जो की ट्रांसफार्मर क्षेत्र के निर्माण में काम करती हैं। यह इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, पावर, वितरण ट्रांसफार्मर बनाती हैं। इस कंपनी की शुरवात साल 1986 में हुई थी। यह कंपनी गुजरात, वडोदरा में स्थित हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

66,92,535% की रिटर्न, 10 हजार का निवेश बना 67 करोंड़ रुपये

1 लाख के निवेश को बना दिया ₹91 करोड़

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!