सिर्फ 5 साल में 1 लाख से 1.9 करोड़! जानिए इस Multibagger Stock का नाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Stock chart

Multibagger Stocks: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्रीज से जुडी यह कंपनी पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया हैं। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के स्टाॅक्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया हैं। 

महज 5 साल में ही कंपनी के शेयर्स 19000 प्रतिशत से ज्यादा उछल गये हैं। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड कंपनी के शेयरों ने महज पांच साल में मात्र एक लाख के निवेश राशी का 1.9 करोंड रुपये कर दिये हैं। 

अगर कंपनी का 52 Week High देखें तो वह ₹1054.95 का हैं वही‌ इसका 52 Week Low देखें तो वह केवल ₹334 का हैं।

कैसे बनें एक लाख के 1.9 करोड़ रुपये

5 साल पहले पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट (PG Electroplast) के शेयर 17 जुलै को 2020 को मात्र ₹3.96 पर थे वहीं 27 जुन 2025 पर BSE को इसके शेयर ₹760.95 पर थे। 

अगर किसी व्यक्ती ने 17 जुलै 2020 को इसमें एक लाख निवेश किये होते तो आप 27 जुन 2025 को उसकी व्हाल्यु 1.92 करोड़ रुपये होती। PG Electroplast का Market Cap 27 जुन 2025 को 21,561 करोड़ रुपयों पर पहुंच गये।

यह भी पढ़ें: Multibagger Share की पहचान कैसे करें?

4 साल में कंपनी भागी 1771 प्रतिशत

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट (PG Electroplast) के शेयर में मात्र 4 साल में 1771% का उछाल आया हैं। कंपनी के शेयर्स ₹40.67 से बढ़कर ₹760.95 पर पहुंच गये। 

पिछले तीन साल का रिटर्न देखे तो वह 750% का था। वहीं पिछले दो साल में इसका रिटर्न 382 प्रतिशत का था। पिछले 1 साल में शेयर ने 114 प्रतिशत का रिटर्न दिया हैं। हालाकी इस साल कंपनी के उतना अच्छा परफॉर्म नही‌ दिया यह 25% कि गिरावट दिखा चुके हैं। 

10 टुकडो में हो चुका है शेयर का विभाजन

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट (PG Electroplast) पहले ही अपने शेयरों को विभाजित कर चुकी हैं। कंपनी अपने स्टाॅक को 10 टुकड़ों में विभाजित कर चुकी हैं। इस Multibagger Stock ने जुलै 2024 में ₹10 की फेस व्हाल्यु वाले अपने शेयर को ₹1 फेस व्हाल्यु वाले 10 शेयरों में बांट दिया था।

HomepageClick Here

अन्य पढें

Adani और BHEL की इस डील ने मचा दी हलचल – सोमवार को हो सकती है बड़ी चाल

‘किंग कोहली’ ने पकड़ा स्टार्टअप का बल्ला, 40 करोड़ से खेला नया गेम

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!