Dividend Stock: महारत्न कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) ने साल 2024 के लिये 300% का डिविडेंड बांटने देने की घोषणा की हैं। मतलब कंपनी अपने निवेशकों को हर शेयर पर 15 रुपयो का डिविडेंड देगी। यह कंपनी डिफेंस और एरोस्पेस इंडस्ट्री से जुडी हैं। इस डिविडेंड के लिये कंपनीने गुरुवार 21 अगस्ट 2025 की डेट बताई हैं। हिंदुस्थान एरोनॉटिक्स (HAL) के शेयरों में पिछले 5 साल में 1184 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी देखने को मिली हैं।

सरकार को डिविडेंड से मिलेंगे ₹718.6 करोड़
कोई भी निवेशक 20 अगस्त 2025 तक HAL के शेयर खरिद लेंगे, वह डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। केंद्र सरकारी की इस कंपनी में 71.64 प्रतिशत हिस्सेदारी हैं। इसमें सरकार को डिविडेंड पेआऊट में ₹718.6 करोड़ मिलेंगे। कंपनी इस साल दुसरी बार निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही हैं। इससे पहले कंपनी ने फरवरी में ₹25 डिविडेंड दिया होगा। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 में हर शेयर पर ₹13 का फायनल डिविडेंड दिया था।
5 साल में 1184% चढ़ गये हैं कंपनी के शेयर
पिछले 5 साल में इस कंपनीने 1184 प्रतिशत का जबरदस्त डिविडेंड दिया हैं। एयरोस्पेस और डिफेंस से जुडी इस कंपनी के शेयर्स 26 जून 2020 को ₹381.35 पर थे। कंपनी के शेयर्स 28 जून 2025 को ₹4896.60 पर बंद हुये हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयर्स 844 प्रतिशत उछले हैं। अगर दो साल का रिटर्न देखे तो इसने 158 प्रतिशत का रिटर्न दिया हैं।
इस शेयर का 52 Week High ₹5675 हैं। वहीं 52 Week Low ₹3045.55 का हैं।
चौथी तिमाही में कमाई
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में चौथी तिमाही में कंपनी को 3958 करोड़ का मुनाफा हुआ हैं। एक साल में समान अवधी पर कंपनी का प्राॅफिट 7.8 प्रतिशत घटा हैं। कंपनी का रेवेन्यू भी 7.2 प्रतिशत तक घटकर 13700 करोड़ रुपये रहा हैं। चौथी तिमाही में कंपनी का इबीट्डा 5292 करोड़ रुपये रहा हैं, जबकी मार्जिन 38.6 प्रतिशत रहा हैं।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें
सिर्फ 5 साल में 1 लाख से 1.9 करोड़! जानिए इस Multibagger Stock का नाम
Adani और BHEL की इस डील ने मचा दी हलचल – सोमवार को हो सकती है बड़ी चाल