सनसनीखेज डिविडेंड! 50-100 नहीं, पूरे ₹535 प्रति शेयर – रिकॉर्ड डेट देखें और खरीदें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dividend Stock: 3M India कंपनी के निवेशकों के लिये बड़ी घोषणा हुई हैं। इस डिविडेंड को लेकर सारे निवेशकों की नजर बनी हुई हैं। यह कंपनी ₹100..₹200..₹300 नहीं बल्की ₹500 का डिविडेंड देनेवाली हैं। पात्र शेयरधारकों को हर शेयर पर ₹500 से अधिक का डिविडेंड मिलेगा। 

An urban chic woman smiling in shock as stock numbers rise on her screen. She wears a fitted “Nisha Times” tee. Background shows an open-plan stock trading floor with digital screens and financial analysts at work.

शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनीयों ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे के ऐलान के दौरान डिविडेंड, स्टाॅक स्प्लिट और बोनस इश्यू समेत कई तरह के काॅर्पोरेट एक्शन की घोषणा की थी। अब उन कंपनीयों के शेयर की रेकाॅर्ड डेट के आधार पर लोगों की नजर इसपर बनी रहेगी।

इन सबके साथ एक कंपनीने ने निवेशको को बंपर डिविडेंड देने की घोषणा की हैं। दरअसल इस कंपनी ने सौ दो-सौ नहीं बल्की ₹500 से अधिक का डिविडेंड देने की घोषणा की हैं। यानी पात्र शेयर धारकों को हर शेयर पर ₹500 का डिविडेंड मिलेगा।

डिविडेंड का इतिहास

डिविडेंड का ही नहीं बल्की पिछले कुछ समय से इस शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न कमाकर दिया हैं। पिछले साल भी कंपनीने निवेशकों को ₹160 का फायनल डिविडेंड दिया था। वहीं साल 2023 में ₹100 का डिविडेंड दिया था। वहीं साल 2022 में कंपनी ने निवेशकों तगड़ा मुनाफा कराया था, तब कंपनीने अपने निवेशकों को ₹850 का डिविडेंड दिया था। इस तरह के जबरदस्त डिविडेंड देनेवाली कंपनी का नाम 3 एम इंडिया लिमिटेड (3M India Limited) हैं। 

डिविडेंड की घोषणा

तिमाही नतिजो के बाद ही कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर ₹535 का बड़ा डिविडेंड देने की घोषणा की हैं। इसमें ₹160 का फायनल डिविडेंड और ₹375 का स्पेशल डिविडेंड शामिल हैं।

डिविडेंड के लिये रेकार्ड डेट कब?

कंपनीने इस भारी भरकम डिविडेंड को लेकर शेयर धारकों की पात्रता तय करने के लिये 25 जुलै की रेकार्ड डेट तय की हैं। यानी 25 जुलै तक जिसी भी निवेशकों के पास 3M India के शेयर्स होंगे उनको इसका लाभ मिलेगा।

3M India शेयर प्राइस

यह शेयर अभी शुक्रवार 27 जून 2025 को ₹28587.90 पर ट्रेड कर रहा था। अगर शेयर का 52 वीक हाई देखें तो वह ₹32,204.47 का हैं वहीं इसका 52 वीक लो देखे तो वह ₹25,714.35 का हैं। 

पिछले एक महिने में कंपनी ने 4 फिसदी, 6 महिने में 6 फिसदी, एक साल में 22 फिसदी से अधिक टूटे है। हालांकि 5 साल में 50%, 10 साल में 240% फिसदी से अधिक का रिटर्न मिला हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

सोचा था डूब गया, पर Anil Ambani के इस शेयर ने ₹1 लाख को बनाया ₹60 लाख! चौंकाने वाला खुलासा…

‘Netflix’ की Squid Game वेबसेरिज ने सिखाया कैसे बचें Stock Market के जाल से – 7 सीख ज़रूरी हैं!

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!