Roto Pumps Share: कंप्रेशर, पंप और डिजेल इंजिन से जुडी है यह स्माॅल कैप (Small Cap) कंपनी। रोटो पंप्स लिमिटेड कंपनी अपने शेयर धारकों को बोनस और साथ में डिविडेंड भी देने जा रही हैं। अब कंपनीने फाइल एक्सचेंज में दिये जानकारी में दिये जानकारी में रेकार्ड डेट को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया हैं।

कंपनी अपने निवेशकों को 2:1 के रेशों में डिविडेंड बांटने जा रही हैं और साथ में कंपनी 0.80 रूपये प्रति शेयर फायनल डिविडेंड भी देगी इसके लिये रेकार्ड डेट 11 जुलै 2025 तय कर दी हैं।
इसका मतलब अगर आपके डिमैट खाते में 11 जुलै को शेयरधारकों के नाम शेयर के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर ऑफ द कंपनी या डिपाॅजिटरीज में रेकॉर्ड होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
2:1 बोनस का मतलब कितना होता हैं?
जब कोई कंपनी 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देती हैं। तो इसका मतलब है की आपको हर 1 शेयर पर कंपनी 2 शेयर बोनस के तौर पर देगी। मान लिजिए आपके पास कंपनी के 10 शेयर हैं तो 2:1 के हिसाब से आपके पास कुल शेयर होंगे: 10 (पुराने)+ 20 (नये) = 30 शेयर
5 साल में 1165 फिसली उछले हैं कंपनी के शेयर्स
27 जून 2025 को BSE पर रोटो पंप्स के शेयर 0.49 फिसदी की गिरावट के साथ ₹285.80 पर बंद हुआ। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयर्स 1164.60 प्रतिशत चढ गये। कंपनी के शेयर्स पिछले एक साल में 8.64 फिसली चढ़ गये। 3 साल में कंपनी के शेयर्स 143.75 फिसदी उछल चुके हैं। पिछले एक महिने में कंपनी के शेयर्स 7 फिसदी से ज्यादा चढ चुके हैं। 3 महिने में शेयर्स करिब 35 फिसदी तक चढ़ें हैं।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें
सोचा था डूब गया, पर Anil Ambani के इस शेयर ने ₹1 लाख को बनाया ₹60 लाख! चौंकाने वाला खुलासा…
‘Netflix’ की Squid Game वेबसेरिज ने सिखाया कैसे बचें Stock Market के जाल से – 7 सीख ज़रूरी हैं!