पैसा ही पैसा! 1164% की ताबड़तोड़ कमाई के बाद BONUS और DIVIDEND, जानें कब तक करें निवेश!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Roto Pumps Share: कंप्रेशर, पंप और डिजेल इंजिन से जुडी है यह स्माॅल कैप (Small Cap) कंपनी। रोटो पंप्स लिमिटेड कंपनी अपने शेयर धारकों को बोनस और साथ में डिविडेंड भी देने जा रही हैं। अब कंपनीने फाइल एक्सचेंज में दिये जानकारी में दिये जानकारी में रेकार्ड डेट को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया हैं।

Woman Suprised

कंपनी अपने निवेशकों को 2:1 के रेशों में डिविडेंड बांटने जा रही हैं और साथ में कंपनी 0.80 रूपये प्रति शेयर फायनल डिविडेंड भी देगी इसके लिये रेकार्ड डेट 11 जुलै 2025 तय कर दी हैं। 

इसका मतलब अगर आपके डिमैट खाते में 11 जुलै को शेयरधारकों के नाम शेयर के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर ऑफ द कंपनी या डिपाॅजिटरीज में रेकॉर्ड होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

2:1 बोनस का मतलब कितना होता हैं?

जब कोई कंपनी 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देती हैं। तो इसका मतलब है की आपको हर 1 शेयर पर कंपनी 2 शेयर बोनस के तौर पर देगी। मान लिजिए आपके पास कंपनी के 10 शेयर हैं तो 2:1 के हिसाब से आपके पास कुल शेयर होंगे: 10 (पुराने)+ 20 (नये) = 30 शेयर

5 साल में 1165 फिसली उछले हैं कंपनी के शेयर्स

27 जून 2025 को BSE पर रोटो पंप्स के शेयर 0.49 फिसदी की गिरावट के साथ ₹285.80 पर बंद हुआ। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयर्स 1164.60 प्रतिशत चढ गये। कंपनी के शेयर्स पिछले एक साल में 8.64 फिसली चढ़ गये। 3 साल में कंपनी के शेयर्स 143.75 फिसदी उछल चुके हैं। पिछले एक महिने में कंपनी के शेयर्स 7 फिसदी से ज्यादा चढ चुके हैं। 3 महिने में शेयर्स करिब 35 फिसदी तक चढ़ें हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

सोचा था डूब गया, पर Anil Ambani के इस शेयर ने ₹1 लाख को बनाया ₹60 लाख! चौंकाने वाला खुलासा…

‘Netflix’ की Squid Game वेबसेरिज ने सिखाया कैसे बचें Stock Market के जाल से – 7 सीख ज़रूरी हैं!

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!