बिना एक्सपर्ट, बिना सलाह! AI की मदद से इस महिला ने 20 लाख का लोन चुकाया – जानिए राज!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AI in Finance: हर दिन बढ़ रहे कर्ज का आंकड़ा और आर्थिक अनिश्चितता के बीच कोई कहे की एक महिला ने बिना किसी वित्तीय सलाहकार एवं एक्सपर्ट के सहायता के अपने ऊपर का 20 लाख लोन चुका दिया तो इसपर कोई यकिन नहीं करेगा। लेकिन यह हकिकत में हो चुका हैं। चलिये जानते पुरी कहानी क्या हैं?

Woman and Nisha Times Slogan

आज और आनेवाला युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होनेवाला है यह तय हैं। टेक्निकल चींजे और बिजनेस में इसकि उपयोग अब आम बनाता चला जा रहा हैं। एक महिला ने तो इसे अपना कर्ज चुकाने के लिये किया हैं। यह महिला डेलावेयर की रहने वाली हैं। यह महिला जिसका नाम जेनिफर एलन है जो की एक रियल इस्टेट एजेंट और कंटेंट क्रियेटर हैं। यह महिला चाट जीपीटी का इस्तमाल करके अपने ऊपर का 23 हजार डाॅलर (20 लाख रुपयों) का क्रेडिट कार्ड लोन उतारने में सफल रही हैं।

एक इंटरव्यू किया इसका खुलासा

एक इंटरव्यू में एलन ने बताया हैं की उनकी आमदनी काफी अच्छी थी लेकिन वित्तीय समझ की कमी के कारण वह अपने खर्चों को सही से मैनेज नही कर पाई। उसकी समस्या यह नहीं थी की वह कम कमाती है बल्की उसका पैसे संभालना किसी ने सिखाया ही नहीं था। 

यह भी पढ़ें: क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ट्रेडिंग की जगह ले सकता है?

बोझ बढ़ने का कारण

उसकी ऊपर इतना बड़ा कर्ज का बोझ बढ़ने का कारण था की उसकी बेटी पैदा हुई जब उसकी आर्थिक स्थिती काफी बिगड़ गई थी। मेडिकल एमरजेंसी और नये माता पिता बनने के खर्चों के कारण उसमें क्रेडिट कार्ड का से गुजारा करती रही। वह कोई ऐशो आराम की जिंदगी नही जी रही थी लेकिन कर्जा बढ़ता ही गया और कर्जा काफी तेजी से बढ़ता गया।

AI से लिया Help

एक दिन एलन ने इस बिकट परिस्थितियों से बाहर निकलने के लिये 30 दिन का फायनाशियल चैलेंज चालु कर दिया। हर दिन वो AI से पुछती थी की कर्जा कम करने के लिये क्या क्या करना योग्य होगा। Chatgpt ने उसे छोटे छोटे सुझाव दिये जैसे पुराने सबस्क्रिपशन कैंसल करना, साईड इनकम के लिये नया तरिका सोचना, भुले हुते खातों की पड़ताल करना आदी।

एक टास्क के दौरान जब एलन अपने सभी ऐप्स और बैंक अकाउंट खंगाल रही थी तब उसे अपने पुराने अकांउट में कुछ अनक्लेंम्ड फंड मिले जो की 10,000 डाॅलर (लगभग 10 लाख रुपये) थे। अन्य एक दिन उसे चाट जीपीने 

 पैंट्री भी रखी चींजों से खाना बनाने की टिप्स बताई जिससे उसका हर महिने का राशन ₹50,000 तक घट गया। 

30 दिनों में कर्ज हुआ आधा

इस फायनाशियल चैलेंज को पुरा करने के दौरान एलन ने अपना लगभग 12,078 डाॅलर (लगभग 10 लाख रुपये) कर्ज चुका दिया। अब वो अगले 30 दिनों के फायनाशियल टास्क की तयारी चालु कर दी ताकी बचा हुआ आधा कर्जा उतार सके।

डर के आगे जित हैं

एलन का कहना है यह कोई फ्रिक्शन स्टोरी या मनघडन कहानी नहीं है बल्की सच्चाई हैं। उसका कहना था की मैने डरना बंद किया हर दिन इस चैलेंज पर फोकस करना उससे यह फर्क पड़ा।

तो कैसी लगी आपको यह एलन की वित्तीय स्थिति की कहानी? ऐसे ही मजेदार आर्टिकल पढ़ने के लिये हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे।

HomepageClick Here

अन्य पढें

₹40 से ₹300 – जोमैटो शेयर ने बनाया इतिहास! लेकिन क्या अब आएगा मंदी का दौर?

AI ने बताए 2025 के बेस्ट म्यूचुअल फंड्स – जानिए कौन से फंड्स देंगे तगड़ा रिटर्न!

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!