क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ट्रेडिंग की जगह ले सकता है? | Can AI replace trading?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमें तेजी से डेटा विश्लेषण करना, ट्रेडिंग लेने में सहायता करना और मार्केट ट्रेंड को अनुमान करना जैसे कार्य करके हमारे ट्रेंडिंग के प्रक्रिया में हमारा विश्वास का स्तर बढ़ा सकता हैं लेकिन यह ट्रेडिंग की जगह ले ले गा यह कहना थोड़ा अतिरेकी हो जायेगा।

चलिये जानते हैं क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ट्रेडिंग की जगह ले सकता है? (Can AI replace trading?) या नहीं? 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होता हैं?

यह एक विज्ञान हैं जो कंप्युटर और मशीनों को मानव जैसी बुद्धीमता और ज्ञान को साथ में प्रदान करने के लिये बनाया गया हैं। यह एक ऐसी तर्क प्रणाली हैं जो सीख के खुद कार्य कर सकती हैं। यह स्वायत रुप से कार्य कर सकती हैं।

आप हमारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तमाल से ट्रेडिंग मे पैसा कमाये जा सकता हैं? यह आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं

क्या ट्रेडिंग में एआय का इस्तमाल लिगल हैं?

हां, भारत में ट्रेडिंग में एआय का उपयोग करना कानुनी हैं। लेकिन एआय का इस्तमाल करते वक्त आपको सेबी के नियम ध्यान में रखना, बाजार में फेराफेरी ना करना, पारदर्शिता बनाए रखना, जोखिम का प्रबंधन इत्यादि चीजों ध्यान रखना होगा। एआय एक उपकरण हैं जिसका इस्तमाल अच्छे और बुरे दोनों के काम के लिये हो सकता हैं।

क्या एआय सही ट्रेडिंग एक्युरेसी देते हैं?

एआय ट्रेडिंग हमको उच्च सटीकता से निर्णय लेने में मदत करता हैं। यह बड़ी मात्रा में‌ डेटा को विश्लेषण कर सकता हैं। यह हमें ऐसे जटिल निर्णय लेने में सहायता करता हैं जो लेने में हमें सहायता हो जाती हैं। लेकिन इसकी 100% गैंरटी कोई नहीं दे सकता क्योंकी आप इसको जिस तरह का डेटा प्रोवाइड करते हो उस तरह यह आपको नतीजे देता हैं अगर आपने इसे गलत तरिके से ट्रेनिंग किया तो यह आपको गलित नतीजे भी दे सकता हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निवेश में क्या भुमिका निभा सकती हैं?

यह कई भुमिका में हमारी मदत कर सकता हैं। यह हमें डेटा विश्लेषण, अनुसंधान, पोर्टफोलियो प्रबंधन, नये निवेश में अवसर, धोखाधड़ी का पता लगाना, ग्राहक सेवा में सुधार जैसे चीजों में मदत करता हैं।

हालांकि इसका इस्तमाल करने से पहले आपको इनमें आनेवाले जोखिमों से भी अवगत होना जरुरी हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे और नुकसान क्या हैं?

फायदे:

  • इसमें हर समय हमें ध्यान केंद्रीत करना नहीं पडता।
  • बेहतर निर्णय लेने में यह हमें सहायता करता हैं। 
  • इसे नई सेवायें और उत्पाद बनाने में सहायता करता हैं।
  • इसका उपयोग करके हम जोखिक को कम सकते हों।

नुकसान:

  • इसके आने से कई स्तर की नौकरीयो पर लटकती तलवार हैं।
  • इसका उपयोग सायबर क्राईम, राष्ट्रीय सुरक्षा और व्यक्तिगत स्वातंत्रता जैसी चीजों में धोका हो सकता हैं।
  • यह नैतिक चिंताएं पैदा कर सकता हैं।

क्या भविष्य में एआय फायनस नौकरीया खत्म कर देगा?

भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नौकरियां खत्म कर देगा यह कहना मुश्किल हैं। लेकिन यह कई नौकरियों बदलनेवाला जरुर हैं। इसके आने से नौकरीया कम तो होगी परंतु बाकी अलग अलग तरह की नौकरी या पैदा भी होंगी।

जब कंप्यूटर नया नया आया था तब भी ऐसा ही कयास लगाये जाते थे लेकिन हुआ उसका उल्टा नौकरीया कम होने की वजह वह और पैदा हो गई। ऐसे ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होनेवाला हैं अगर आप नये नये टेक्नालॉजी सीखते रहोगें‌ तो आपको इसमें अनगिनत मौके मिल सकते हैं।

क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ट्रेडिंग की जगह ले सकता हैं?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमें ट्रेडिंग, विश्लेषण, मार्केट ट्रेंड का अनुमान और भविष्य की प्रेडिक्शन के लिये सहायता कर सकता हैं लेकिन 100 फिसली यह ट्रेडिंग की जगह लेगा यह थोड़ा ज्यादा लगता हैं क्योंकी एआय को जैसा डेटा आप देते हो, ट्रेंन करते हो वैसे वह आपको रिएक्ट करता हैं तो यह पुरी तरह से एआय पर डिपेंड होगा ऐसा नहीं लगता।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- AI Long Form क्या होता हैं?

उत्तर: AI मतलब Artificial intelligence होता हैं।

प्रश्न- AI जनक कौन है?

उत्तर: जॉन मैकार्थी को AI का जनक कहा जाता हैं। जो एक अमेरिकी कंप्युटर वैज्ञानिक हैं।

प्रश्न- AI Trading क्या Legal हैं?

उत्तर: हां, इसका इस्तमाल लीगल हैं।

प्रश्न- क्या एआ ट्रेडिंग करने के लिये उपयोगी हैं?

उत्तर: हां बिल्कुल इसके इस्तमाल से ट्रेडर को निर्णय लेने में सहायता मिलती हैं। 

प्रश्न-ट्रेडिंग में एआई इंडिकेटर क्या है?

उत्तर: यह एक एआय आधारिक तकनिकी संकेतक हैं मूल्य और डेटा में पैटर्न और रुझानों की पहचान के लिये मशीन लर्निंग का उपयोग करता हैं।

अन्य पढे

सबसे अच्छी हैं स्टेटर्जी?

शेयर मार्केट ऐसे सीखें ?

ऑप्शन ट्रेडिंग का सक्सेस रेट ?

ट्रेडिंग से 1 करोड़ ?

Leave a comment

WhatsApp
x