robert kiyosaki news: आपको पता ही होगा Rich Dad Poor dad बुक के लेखक राॅबर्ट कियोस्की की सोशल मीडियापर एक पोस्ट वायरल चल रही है जिसमे उन्होंने स्टाॅक मार्केट, Blockchain आधारित बिटकाॅईन, इथेरियम और चांदी को लेकर बडी चींज बताई हैं। उन्होंने मार्केट क्रैश से लेकर बडा बयान दिया हैं। इसके साथ उन्होने यह भी कहा है की वह ऐसे समय भी बिटकाॅइन, चांदी अथवा सोना नहीं बेच रहे हैं।

दुनियाभर के स्टाॅक मार्केट में उतार चढाव ज्यादा देखने को मिल रहा हैं। पहले चांदी- सोने के गिरावट के बाद अब बिटकॉइन में भी थोड़ी गिरावट होती देखने को मिल रही हैं। लेकिन ऐसी स्थिती में भी राॅबर्ट कियोस्की Bitcoin, Silver और Gold को नहीं बेचनेवाले। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा बिटकाॅईन के साथ साथ लगभग सारी चीजों में गिरावट देखी जा रही है ऐसे में वो उन्हें बेचना नही चाहते हैं। इसके पिछे एक बड़ा कारण उन्होंने बताया हैं।
यह भी पढ़ें: सोना नहीं चांदी निवेश
हर चीज का बुलबुला फुट रहा हैं- कियोस्की
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पे इसके बारे में पोस्ट किया है जो बहुत ही वायरल होता दिख रहा हैं। उनका कहना है की सभी बाजार के गिरने के कारण इस समय नगदी की मांग हैं। लेकिन उन्हें कैश की जरुरत नहीं है क्योंकी उन्हें लगता है यह गिरावट इन सेंट की किंमतो में नहीं बल्की, दुनियाभर में नगदी के संकट की वजह से हैं।
सोना-चांदी का भाव छुयेगा आसमान
Rich Dad Poor Dad Book के मशहुर लेखक Robert Kiyasoki ने मार्केट क्रैश के बाद भी न बेचने के पिछे का कारण बताया है। उनका कहना है की दुनिया कर्ज में डुबी है लेकिन में लाॅरेंस लेपर्ड की किताब में लिखी बात पर भरोसा करता हु। वह इस किताब में छपी ‘The Big Print’ का सहारा उन्होंने बताया हैं। उन्होंने कहा है की यह चांदी, सोना बिटकॉइन और इथेरियम जैसी चीजों को मौल्यवान बनायेगा क्योंकी नकली मुद्रा गिर रही हैं।
उन्होंने इस पोस्ट में आगे कहा है की मैं और लाॅरेंस का यह प्रेडिक्शन गलत साबित भी हो सकता हैं। उनका कहना है की वह कोई निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं लेकिन वो क्या कर रहे हैं यह बस बता रहे हैं। राॅबर्ट कियोस्की ने आगे कहा की, मेरे ज्यादातर फ्रेंड्स नकदी की जरुरत होती है और वह उनकी घबराहट कम करने के लिये एसेट बेच देते हैं।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में यह कहा है की उन्हें नगदी की जरुरत है जैसे पुरी दुनिया को नगदी की जरुरत हैं। ऐसे में ज्यादातर अपनी अच्छी संपत्ती को बेचकर नकदी की और रुख करते हैं।
ग़लतीतो से सिखे
उन्होंने आगे कहा है की अगर आपको घबराहट हो रही है तो आप अपनी ग़लती तो से सीखे। राॅबर्ट कियोस्की की राय से गलती या ही है जिनको करके इंन्सान सिखता हैं। दूर्भाग्य से स्कुल में बच्चों को ग़लतीयो के लिये दंडित किया जाता है, लेकिन इसमें कोई आश्चर्य नहीं की पढ़ें लिखे लोग भी गरिब लोग होते ही हैं। उन्होंने आखिर में कहा है की ‘ आप अपना ध्यान रखें और हमेशा सिखते रहे।
डिस्क्लेमर: हमारे ब्लॉग वेबसाईट में लिखी गई जानकारी सिर्फ एज्युकेशन के लिये है। हम किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं देते हैं। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो अपने वित्तीय एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।
अन्य पढें: