छोटा सा देश, बड़ा धमाका: भारत का पड़ोसी देश बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Crypto King! इस देश का GDP का 40% बिटकॉइन में! पर कैसे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bhutan Government Bitcoin Holdings: दुनिया को पता भी नही लेकिन पीछे से हमारे पड़ोसी देश भुतान ने 1.3 अरब डॉलर के बिटकॉइन (Bitcoin) भी जमा कर लिये जो उसकी जीडिपी(GDP) के 40% हिस्सा हैं। भुटान अब दुनिया सबसे बड़ा तिसरा क्रिट्टो होल्डर बन चुका हैं। ब्लाॅकचेन पर आधारित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन पर तो कई देश के सरकार ने भी निवेश किया हुआ हैं।

BITCOIN

भुतान के पास कितना बिटकॉइन?

दुनियाभर में कुछ ही सालों में क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार भुतान के पास कुल 1.3 अरब डॉलर (11,000 करोड़ रुपये) बिटकॉइन के रुप में मौजुद हैं। जो की उस देश की 40% GDP का हिस्सा हैं।

दरअसल यह जानकारी का खुलासा किया है एक CryptoCurrency Plaform आर्कहम (Arkham) ने।

इसकी शुरवात कब से हुई?

साल 2020 में भुटान ने चुपचाप बिटकॉइन माइनिंग (Bitcoin Mining) की शुरवात की थी। बता दें की भूतान देश में सस्ती बिजली और भरपूर बिजली उपलब्ध हैं। इसी का फायदा उठाकर अब सबसे बड़ी तिसरा बिटकॉइन होल्डर बन गया हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 0.14 रुपये का बिटकॉइन आज बना देता अरबपति!

बिटकॉइन माइनिंग क्या होती हैं?

दरअसल यह एक कठिन प्रकिया है जिसमें कंप्यूटर एक जटिल गणित से जूडे पहेलीया साॅल्व करके बिटकॉइन प्राप्त करते है। इस प्रोसेस के लिये बहुत जादा बिजली और महंगे कंप्युटर की आवश्यकता पड़ती हैं।

क्रिप्टो बना गेम चेंजर

जबसे कोविड 19 आया तबसे भूटान का पर्यटन इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुआ हैं। देश के 10% लोग  नौकरी की तलाश में विदेश चले गये। ऐसे में बिटकॉइन से हुई कमाई ने देश की अर्थव्यवस्था को सहारा दिया।

बिटकॉइन से सैलरी बढ़ाई

भूतान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने बताया की बिटकॉइन बेचकर सरकार ने 2 साल तक सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई। उन्होंने कहा की इसकी जगह हम बिजली बेचते तो इतनी कमाई करना असंभव था। भूटान के सावरेन फंड के सीईओ उज्जवल दिपने कहा है की बिटकॉइन हमारे लिये बैटरी जैसा काम करता हैं। जो गर्मियों में बची बिजली को इस्तमाल करके पैसे में बदल देती हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

भारत में क्रिप्टोमुद्रा का बूम: घर बैठे बिटकॉइन कमाएं, भारतीय ऐसे कर सकते हैं आसानी से निवेश

BITCOIN नहीं! सिर्फ ₹1000 से शुरुआत कर इन 5 छिपे हुए CRYPTO रत्नों में निवेश करे – आपका पोर्टफोलियो होगा राॅकेट!

WhatsApp Group Join Now
‘Netflix’ की Squid Game वेबसेरिज ने सिखाया कैसे बचें Stock Market के जाल से – 7 सीख ज़रूरी हैं! पहली बार फ्री शेयर देने की तैयारी में मैगी वाली कंपनी, 10 टुकड़ों में बांट चुकी है शेयर इतिहास का सबसे बड़ा भारतीय नोट और उसका अचानक अंत, जानिए पूरी कहानी पेपर ट्रेड क्या है? Crypto ETF in Hindi, … सच्चाई जानिए!