
CRYPTO APP IN INDIA: आजकल शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड और बैंक एफडी से जादा हमें क्रिप्टोकरेंसी के बारे में सुनने मिल रहा हैं। अभी युएस में डोनाल्ड ट्रंप प्रेसिंडेट होते उससे पहले ही उन्होंने अपने नाम से Trump Coin निकाला, उसके बाद उनकी पत्नी मेलानिया ने भी अपने नाम से यानी Melania Coin के नाम से Crypto Coin Launch की घोषणा कर दी। और अगर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति इलोन मस्क तो महले से ही Dogecoin Meme Coin को लेकर अपनी क्रिप्टो में रुची दिखा दी हैं। हाल ही में भारत मे सबके रईस आदमी मुकेश अंबानीजी ने भी Reliance Jio Coin Cryptocurrency को मार्केट में उतारी दिया हैं।
तो ऐसे में आनेवाले भविष्य में क्रिप्टोकरेंसी की ग्रोथ निश्चित मानी जा रही हैं। ऐसे में सवाल उठता है की हम भारतीय कैसे हमारे देश में बैठे ही क्रिप्टो में निवेश कर सकते हैं? क्या यह सुरक्षित होगा? या नहीं? ऐसे हजारों सवाल हमारे दिमाग में आते हैं इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में भारत में बैठे हम कैसे इसमें निवेश कर सकते हैं यह बताने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल को पुरा पढ़ें ताकी आपको बाद में जाकर इसमे दिक्कत ना हो।
यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट सीखने के लिये किताबें
क्रिप्टोकरेंसी क्या होती हैं?
यह एक डिजिटल वर्चुअल करेंसी होती है जो जादातर कंप्युटर नेटवर्क से जुडी होती हैं। इसे नियंत्रित करने के लिये किसी भी केंद्रीय संस्था, बैंको अथवा संस्था की जरुरत नहीं होती। यह एक ब्लाॅकचेन तकनीक पर काम करती हैं। यह ऑनलाईन तरिके से इस्तमाल किया जाता है इसका कोई भौतिक रुप नहीं होता। इसमें उपयोग कर्ता की पहचान गुप्त रहती हैं।
क्या क्रिप्टो में निवेश सुरक्षित होता हैं?
यह सुरक्षित है या नहीं यह अनेक चींजों पे डिपेंड करता हैं। हालाकी इसमें इसमें उच्च अस्थिरता, रेगुलेशन का अभाव, सायबर सुरक्षा, पोंजी स्टिम जैसी चीजे भी रहती है जैसे की आप शेयर बाजार में भी देखते हैं।
किसी भी चीज मे निवेश करोगे तो थोड़ा बहुत रिस्क तो हमेशा ही रहेगा, अगर आप बैंक में निवेश सुरक्षित मानते हो तो आपको पता होगा आजतक कितने बैंक डुब गये हैं।
यह भी पढ़ें: Make Money with AI Trading
क्या किसी क्रिप्टोकरेंसी की किंमत शुन्य हो सकती है?
हां, बिल्कुल किसी भी क्रिप्टोकरेंसी की किंमत शुन्य होने की संभावना हो सकती हैं। यह बिल्कुल भी बाजार की सप्लाय और डिमांड पर निर्भर करता हैं। अगर आगे जाकर किसी क्रिप्टो में लोगों की रुची खत्म हो जाती है और उसका उपयोग बंद हो जाता हैं तो यह संभव हैं की वह शुन्य अथवा जेरो हो जाये। इसमें धोकाधडी, तकनीक विफलता, रेगुलेटरी प्रतिबंध जैसे अन्य कारणो यह संभव हैं।
शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड या क्रिप्टो? कौनसा सही रहेगा?
तीनों भी तरिके अलग अलग विकल्प हैं। इसकी विषेशता, जोखिम और लाभ अलग अलग होते हैं। आपकी वित्तीय स्थिती, रिस्क लेने की क्षमता और निवेश का उद्देश्य क्या है इसपर यह डिपेंड करता है की कौनसे तरिके मे निवेश सही रहेगा।
जिनके पास बाजार समझने का समय, लंबी अवधी में निवेश और उच्च जोखिम उठाने की क्षमता है उनके लिये शेयर मार्केट सही ऑप्शन रहेगा।
वे जो स्टाॅक मार्केट में सीधा निवेश करना नहीं चाहते, जिन्हें बाजार की कम जानकारी है और अपने निवेश में कम अथवा मध्यम जोखिम चाहते हैं वह म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।
जो जादा से ज्यादा जोखिम लेने को तयार हैं, जो Blockchain जैसी तकनीक को जानते हैं, और जो अपने पोर्टफोलियो का छोटा सा हिस्सा इसमें लगाना चाहते हैं वह क्रिप्टो मे इन्वेस्टमेंट करने की तरफ देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: प्रति माह 1 करोड़ कमा सकते हैं?
किस-किस माध्यम से क्रिप्टो में निवेश कर सकते हैं?
आप अनेकों माध्यम से क्रिप्टो में निवेश कर सकते हैं।
- क्रिप्टो एक्सचेंज
- क्रिप्टो वाॅलेट
- पियर-टू-पीयर प्लेटफॉर्म (p2p)
- क्रिप्टो एटिएम
- क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट ऐप्स
- डी-सेट्रालाईज्ड एक्सचेंज
- क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म
- आईसीओ और आईईओ
जैसे माध्यम से आप निवेश कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: कैंडलस्टिक चार्ट
भारत में निवेश के लिये सबसे बढ़िया ऐप्लिकेशन
अगर भारत में क्रिप्टो में निवेश करना है तो आज के समय क्रिप्टो एक्सचेंज जो की सबसे आसान तरिका है जिससे इसमें निवेश कर सकते हो। भारत में CoinSwitch Kuber, Wazirx, Zebpay, Bitbns और वैश्विक स्तर पर Binance, Coinbase, Kraken, Kucoin जैसे माध्यम मौजुद हैं।
लेकिन इसमे जो सरकार द्वारा रजिस्टर और जिसे 2 करोड़ लोगों ने इस्तमाल किया हैं वहीं प्लेटफॉर्म आपके लिये सही होगा, उसका नाम हैं “CoinSwitch” जो सबसे आसान और सबसे बढ़िया युआय इंटरफेस के साथ आता हैं।
अगर आपको इसका इस्तमाल करके क्रिप्टौकरेंसी मे निवेश शुरु करना है तो आप नीचे दिये लिंक से जाकर साइन इन करें आपको फ्रि मे कुछ बिटकॉइन भी प्राप्त हो जायेगी।
Homepage | Click Here |
प्रश्न: क्या मैं मात्र ₹100 से क्रिप्टो में निवेश शुरु कर सकता हु?
उत्तर: जी हां, अगर एक Coin की किंमत जादा भी है तो भी आप उसमें ₹100 भी निवेश कर सकते हो।
प्रश्न: कौनसी क्रिप्टोकरेंसी आनेवाले दिनों में मल्टिबैंगर रिटर्न देगी?
उत्तर: यह कोई नही बता सकता लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प, इलोन मस्त क्रिप्टो के सपोर्टर है तो आनेवाले कुछ सालों में क्रिप्टो का बोलबाला रहनेवाला हैं इसलिये कौनसा क्रिप्टो मल्टिबैंगर बनेगा कोई नही बता सकता है।
प्रश्न: UPI से क्रिप्टो करेंसी कैसे खरिद सकते हैं?
उत्तर: अगर आप CoinSwitch Application इस्तमाल करते हैं तो आपका UPI वहां Verify करके आप अपने UPI के जरिये वहां पैसे जोड़ सकते हैं और क्रिप्टो में निवेश कर सकते हैं।
प्रश्न: 1 Bitcoin= कितना रुपये हो गया हैं?
उत्तर: जनवरी 2025 में अभी एक बिटकॉइन की किंमत लगभग ₹90 लाख पार चल रही हैं।
प्रश्न: भारत में Cryptocurrency Investment App कौनसा अच्छा रहेगा?
उत्तर: CoinSwitch भारत में अभी के वक्त सबसे ज्यादा इस्तमाल होनेवाला प्लेटफॉर्म हैं।
अन्य पढें
क्या क्रिप्टोकरेंसी को आसानी से सीख सकते हैं
क्या मैं बिटकॉइन को भारत से युएस भेज सकता हुं?