Bonus and Dividend stocks: वीआरएल लॉजिस्टिक्स (VRL Logistics) कंपनी ने अपने निवेशको के लिये भारी भरकम तोहफा देने की घोषणा की हैं। कंपनी ने अपने निवेशक को बोनस के साथ साथ डिविडेंड भी देने की घोषणा की हैं और इससे निवेशको को डब्बल फायदा होनेवाला हैं। तो चलिये जानते हैं इसकी पुरी डिटेल्स और रेकार्ड डेट कब हैं?

लाॅजिस्टिक एवं परिवाहन क्षेत्र की कंपनी वीआरएल लाॅजिस्टिक लिमिटेड ने अपने निवेशकों के लिये बड़ा तोहफा दिया हैं। पहले तो कंपनी ने 4 जुलाई को अपने शेयर होल्डर्स को 1:1 इस रेशों अनुपात में बोनस देने की घोषणा की थी और अब डिविडेंड देने की घोषणा की हैं। कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाईल्स में बताया हैं की शेयर होल्डर्स को हर शेयर पर कंपनी ₹15 का डिविडेंड देनेवाली हैं। इसके साथ उसने रेकॉर्ड डेट की भी घोषणा की हैं।
रेकाॅर्ड डेट कब हैं?
कंपनी ने एक्सचेंज फाईल्स में दिये जानकारी अनुसार डिविडेंड के लिये रेकार्ड डेट 30 जुलाई 2025 हैं यानी आप इस डेट से पहले वीआरएल लाॅजिस्टिक खरिदकर रखते हैं तो आप भी डिविडेंड पाने के लिये पात्र हो जायेंगे। बोनस शेयर से भी निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ेगी और डिविडेंड से उन्हें तत्काल लाभ मिलेगा।
अगर आपको कंपनी का लाभ लेना है तो रेकॉर्ड डेट से पहले शेयर आपको खरिदकर अपने डिमैट में रखना होगा। इसके साथ ही आपको बोनस शेयर भी मिलेगा। कंपनी अपने निवेशकों को खुश करने के लिये डब्बल फायदा एकसाथ दे रही हैं। एक बोनस के तौर पर और एक डिविडेंड के तौर पर।
कैसा रहा है शेयर का प्रदर्शन?
शुक्रवार को शेयर बाजार में इस कंपनी का शेयर 0.62 फिसदी चढ़कर ₹610 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप कुल 5539 करोड़ रुपये हैं। इस शेयर की फेस व्हाल्यु ₹10 प्रति शेयर हैं। 30 एप्रिल 2015 कंपनी की शेयर मार्केट में लिस्टिंग हुई थी। यह Share Listing के बाद अबतक 107.28 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका हैं।
(डिस्क्लेमर: इस वेबसाईट पर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं हैं। शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के आधिन होता हैं। इसलिये निवेश पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें)
Homepage | Click Here |
अन्य पढें
पैसा ही पैसा! ये 15 कंपनियां बांट रही हैं तगड़ा Dividend, रिकॉर्ड डेट पास, निवेश करें वरना पछताएंगे!
शेयर बाजार के संकट में इस Pharma Company की चमक, 28% उछाल का राज क्या?