BOSCH Q4: मुनाफा 11 करोड़ घटा, फिर भी ₹512 का तगड़ा डिविडेंड! चूक न जाएं ये मौका!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dividend Share: यह कंपनी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये ₹10 के फेस व्हाल्यु के Equity शेयर पर ₹512 का तगड़ा डिविडेंड देनेवाली हैं। इसी‌ कंपनी ने पिछले साल निवेशकों को ₹375 का डिविडेंड दिया था लेकिन इस साल उससे भी ज्यादा का मुनाफा कंपनी बाटेगी। 

कंपनी ने फाईल एक्सचेंज में दिये जानकारी अनुसार शेयर धारकों की वार्षिक आम बैठक से इसपर स्वीकृती लेते हैं तो इसे 18 अगस्त 2025 को वितरित किया जायेगा। 

Big bull Dividend

कंपनी के नतीजे

इस कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के के चौथे तिमाही (Q4) के नतिजे जारी कर दिये हैं। इसके‌ साथ ही कंपनी एक बड़े डिविडेंड देने की भी बात कही हैं। कंपनी ने बताया हैं की, चौथे तिमाही में कंपनी के पास ₹4,911 करोड़ का राजस्व  दर्ज हैं, जो पिछले साल की तुलना से 16% की‌ वृद्धि दर्शाता है। कंपनी का कहना है की यह वृद्धि दसरसल टैक्टर और पैसेंजर कार में आई वृद्धि के कारण दिख रही हैं।

जबरदस्त मुनाफा

कंपनी का कुल प्राॅफिट ₹778 करोड़ रहा हैं जो की कुल राजस्व की तुलना में 15.9 प्रतिशत हैं। वही प्राॅफिट आफ्टर टैक्स ₹554 करोड़ रहा हैं जो की कूल राजस्व का 11.3% हैं।

यह भी पढ़ें: अंबानी की कंपनी ने बदला गेम! म्यूचुअल फंड में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट! ईशा अंबानी ने क्या कहा?

इस सेगमेंट में तेजी

बाॅश लिमिटेड (Bosch Limited) कंपनी के मुताबिक Mobility बिजनेस सेक्टर की प्रोडक्ट से आय में तिमाही-दर-तिमाही 14.9% वृद्धि हुई हैं। यह वृद्धि ऑफ-हाईवै और पैसेंजर कार्स सेगमेंट के बढती विक्री से हुआ हैं। वहीं, Beyond Mobility Sector में 1.7% आय में बढ़ोतरी हुई हैं।

कब मिलेगा डिविडेंड

Bosch Limited Company के फाईल एक्सचेंज में बताया गया है की आगामी वार्षिक बैठक पर डिविडेंड पर फैसला हो जाता है तो उसे 18 अगस्त 2025 को वितरित किया जायेगा।

क्या आपके पोर्टफोलियो में इस कंपनी के‌ शेयर्स? हमें कमेंट करके जरूर बतायें।

HomepageClick Here

अन्य पढें

Elon Musk की Starlink भारत में: ₹840 में इंटरनेट, लेकिन कब? Airtel, Jio, Vi पर भारी पड़ेगा मस्क?

बड़ा दांव! अनिल अंबानी ने चुकाया ₹3300 करोड़, क्या अब होगा जोरदार कमबैक?

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!