Multibagger Stock: इस शेयर में पाच साल पहले किसीने मात्र 1 लाख रुपयों का निवेश किया होता तो उसका वह निवेश आज के वक्त बन जाता 1 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा, हैं ना कमाल की बात! यह कोई कल्पना नहीं बल्की स्टाॅक मार्केट की सच्चाई हैं। चलिये जानते हैं इस Mutibagger Stock की पुरी डिटेल्स में जानकारी।

₹5 से लेकर ₹696 तक का सफर
आज से पांच साल पहले यानी 27 मार्च 2020 को इस कंपनी के स्टाॅक की किंमत मात्र ₹5.09 थी लेकिन अब यानी 29 मई को इसकी यह शेयर ₹698 पर कामकाज कर रहा था। हालाकी इस शेयर में गुरुवार को थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन अगर लंबे अवधी का इसका ट्रैक रेकॉर्ड देखोगे तो इसने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न कमाकर दिया हैं। यह स्टाॅक बहुतसारे निवेशकों का पसंदीदा स्टाॅक बन गया हैं।
निवेशकों को 5 साल में बनाया करोडपती
इस शेयर ने पिछले महज 5 साल में 100-200 प्रतिशत नहीं बल्की 12300% का रिटर्न दिया हैं। मतलब समझो अगर किसी व्यक्ती ने इस शेयर में मात्र 1 लाख शेयर खरिदा लिये होते तो उसकी आजकी राशी उस व्यक्ति के पास लगभग 16,700 शेयर्स होते, आजके समय उन शेयरों की कुल किंमत 1 करोड़ रुपये हो जाती।
यह भी पढ़ें: मल्टीबैगर शेयर की पहचान कैसे करें?
शेयर का ट्रैक रेकॉर्ड
इस शेयर ने पिछले 1 साल के दौरान 10% तक का रिटर्न दिया हैं। वही 3 महिने में 19.71%, 2 साल में 80%, 3 साल में 309% और 5 साल में 12300% से भी ज्यादा का रिटर्न कमाकर दिया हैं।
52 हफ्ते का Low और High
इस स्टाॅक का 52 Week High निकलकर आता हैं 874.50 रुपये वहीं इसका 52 Week High निकलकर आता है 518.35 रुपये का। वैसे देखा जाये तो यह High Risk और High Return वाले स्टाॅक्स में जिसने भी भरोसा करके 5 साल का भी निवेश किया उसका पोर्टफोलियो मानो गदगद हो गया होगा।
एक्सपर्ट क्या कहते हैं?
इस स्टाॅक ने पहले ही इतने बड़े रिटर्न दिये हैं तो सवाल यह उठाया है की क्या हमें इस शेयर में अभी के लिये निवेश करना सही होगा या नहीं? तो स्टाॅक मार्केट एक्सपर्ट का इसपर मानना है की इस स्टाॅक के फंडामेंटल्स एनालिसिस अथवा रिसर्च करके ही इसमें निवेश करना सही रहेगा। इसका पर्फार्मेंस देखें तो यह तगड़ा शेयर लगता है परंतु कोई भी निवेश से पहले आपको एकस्पर्ट की सलाह अवश्य लेनी चाहिये।
कंपनी का नाम हैं और कंपनी क्या काम करती हैं?
हम जिस मटिबैगर शेयर के बारे में बता रहे हैं उसका नाम सीजी पावर एंड इंडस्ट्रीयल सोल्यूशंस शेयर (CG Power & Industrial Solution Stock) हैं। यह स्टाॅक बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और उत्पादन का काम करती हैं। इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित हैं। इस कंपनी का Market Cap लगभग 1,06,695 करोंड रुपये हैं।
अन्य पढें
1 दिन में करोड़पति: 66,92,535% की रिटर्न, 10 हजार का निवेश बना 67 करोंड़ रुपये