Dividend Stocks: अगले हफ्ते 60 से ज्यादा कंपनीया निवेशकों को डिविडेंड का तौहफा देनेवाली हैं। अगर आप भी इन कंपनीयों के डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हो तो आप सही आर्टिकल पर आये हैं। तो चलिये जानते हैं कौनसी कंपनीया कब कब डिविडेंड (Dividend) देनेवाली हैं और इनकी रेकॉर्ड डेट क्या हैं?

इन सारी कंपनीयों में से 3 कंपनीया तो आपको डब्बल डिविडेंड देनेवाली हैं। यानी यह कंपनीया स्पेशल डिविडेंड भी देनेवाली हैं।
डब्बल डिविडेंड देनेवाली कंपनीया
इस कंपनी की डिविडेंड एक्स डेट है 17 जुलै और यह कंपनी फायनल और स्पेशल डिविडेंड देनेवाली हैं जिसका नाम हैं Coromandel International। यह कंपनी ₹6 का फायनल डिविडेंड और ₹3 का स्पेशल डिविडेंड देनेवाली हैं। यानी कंपनी कुल मिलाकर ₹9 डिविडेंड देनेवाली हैं।
Indian Hume Pipe Company के गब्बर डिविडेंड की एक्स डेट 14 जुलाई हैं। कंपनी ₹1.8 के फायनल डिविडेंड के साथ ₹4 का स्पेशल डिविडेंड भी दे रही हैं। देखा जाये तो कंपनी ₹5.8 डिविडेंड दे रही हैं।
Intellect Design Arena Ltd के भी स्पेशल और फायनल की एक्स डेट 18 जुलाई को हैं कंपनी ₹4 के फायनल डिविडेंड के साथ साथ ₹3 का स्पेशल डिविडेंड देनेवाले हैं। कंपनी कुल 7 रुपयों का डिविडेंड देनेवाली हैं।
यह भी कंपनीया देनेवाली हैं डिविडेंड
- IDBI Bank Ltd कंपनी 2.10 रुपयों का डिविडेंड देनेवाली हैं जिसकी एक्स डेट 15 जुलाई हैं।
- महिंद्रा एंड महिंद्रा फायनाशियल सर्विसेस कंपनी 6.5 रुपयों का डिविडेंड देनेवाली हैं जिसकी एक्स डेट 15 जुलाई हैं।
- टाटा कंसलटेंसी कंपनी 11 रुपयों का डिविडेंड देनेवाली हैं जिसकी एक्स डेट 16 जुलाई हैं।
- भारती एयरटेल कंपनी 16 रुपयों का डिविडेंड देनेवाली हैं जिसकी एक्स डेट 18 जुलाई हैं।
- Cummins India कंपनी 33.5 रुपयों का डिविडेंड देनेवाली हैं जिसकी एक्स डेट 18 जुलाई हैं।
- Dabur India कंपनी 5.2 रुपयों का डिविडेंड देनेवाली हैं जिसकी एक्स डेट 18 जुलाई हैं।
- Dollar Industries Ltd 3 रुपयों का डिविडेंड देनेवाली हैं जिसकी एक्स डेट 13 जुलाई हैं।
- Kotak Mahindra Bank Ltd कंपनी 2.5 रुपयों का डिविडेंड देनेवाली हैं जिसकी एक्स डेट 18 जुलाई हैं।
- Orient Electric कंपनी 0.75 रुपयों का डिविडेंड देनेवाली हैं जिसकी एक्स डेट 18 जुलाई हैं।
- Symphony Ltd 8 रुपयों का डिविडेंड देनेवाली हैं जिसकी एक्स डेट 18 जुलाई हैं।
- TTK Healthcare Ltd 10 रुपयों का डिविडेंड देनेवाली हैं जिसकी एक्स डेट 18 जुलाई हैं।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें
शेयर बाजार के संकट में इस Pharma Company की चमक, 28% उछाल का राज क्या?
गिरते शेयर बाजार में इस IPO ने मचाया तहलका, 15% लिस्टिंग गेन, उड़ाए निवेशकों के होश!