EPFO 3.0 ATM UPI Withdrawal: कर्मचारी भविष्य निधी संघठन यानी EPFO ने अपने नये प्लॅटफाॅर्म 3.0 को लाॅन्च करने की तयारी कर ली है। इसके लाॅन्च होने के बाद अब आपको पीएफ का पैसे निकालने के लिये मगजमारी नहीं करनी पड़ेगी, उनको अब बिल्कुल भी लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यह ईपीएफओ का नया प्लॅटफाॅर्म आने के बाद ग्राहक अब UPI और ATM के माध्यम से अपना पैसा निकाल सकेंगे।
डीडी न्यूज के अनुसार, संभावना है की इसकी सुविधा जून 2025 से शूरु हो जायेगी। जिससे EPF सदस्य UPI और ATM के माध्यम से अपना PF तुरंत निकाल सकेंगे। जिससे उनकी लंबी प्रक्रिया थम जायेगी।

EPFO New Platform
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सदस्यों को प्रकिया आसान करने के हेतु और बेहतर सुविधा देने के हेतु EPFO 3.0 Platform Launch किया हैं। यह एक मजबूत IT Platform के जरिये सर्विसेस मुहंया करायेंगी। इसको कस्टमर्स को ऑटो क्लैम सेटलमेंट, डिजिटल करेक्शन, ATM Based Withdrawal और UPI द्वारा निकासी जैसी सुविधाये मिलेगी।
New Platform Facilities
इस नये सुविधा के इस्तमाल से ग्राहक युपीआय और एटिएम के इस्तमाल से अपने पैसे निकाल सकेगी और पहले जैसी लंबी प्रोसेस से मुक्त हो जायेगी। इसमें अब आप आसानी से अपना पीएफ बैंलंन्स भी चेक कर सकेंगे। इसे लोग उनके पसंदीदा बैंक में राशी प्राप्त अथवा ट्रांसफर कर पायेंगे। इसमें ज्यादा सिक्युरिटी का भी इस्तमाल किया हुआ है ताकी आपकी राशी सुरक्षित रखी जाये। अब अकांउट होल्डर ओटीपी के जरिये अपना अकांउट वेरिफिकेशन के जरिये अपना ईटीएफ अकांउट को अपडेट कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: SBI Jan Nivesh SIP Scheme: 250 रुपये से करोड़पति बनने का सच क्या है? छोटी रकम का बड़ा खेल!
पीएफ निकालने के लिये क्या जरुरी होगा?
अगर आप अपना पीएफ अकाउंट (PF Account) का पैसा निकलना चाहते हैं तो आपके पास कुछ चींजे होना आवश्यक हैं। इसलिये लिये आपको नीचे दिये गई चींजों की आवश्यकता जरुर लगनेवाली हैं।
- Universal Account Number (UAN) एक्टिव होना चाहिये।
- साथ में जो भी आपने पहले UAN Mobile Number Linked किया है वह भी होना आवश्यक हैं।
- आपके UAN को KYC Documents जैसे की आधारकार्ड, पॅन कार्ड, अकांउट नंबर और IFSC Code से लिंक होना आवश्यक हैं।
- इसके साथ आपके पास दस्तावेज प्रुफ के तौर पर यानी एड्रेस प्रुफ, पहचान पत्र, खाली और कैंसल चेक, जिसमें IFSC Code, Bank Account Number और ATM/UPI इंटिग्रेशन होना चाहिये।
ATM से पैसे निकालने की प्रोसेस 👇
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा पीएफ अकाउंट होल्डर्स को विड्रावल कार्ड दिये जायेंगे। जो की बैंक के एटिएम कार्ड जैसा होगा।
- यह कार्ड अकांउट होल्डर के पीएफ अकाउंट से लिंक होगा।
- जितना भी अमाउंट निकालना है उसका ऑनलाईन क्लैम करना होगा। अब इसमें ,90% दावे ऑटोमेटेड होते हैं। यानी 3 दिन के अंदर क्लेम सेटलमेंट पुरा हो जायेगा।
- इसके बाद इस कार्ड का इस्तमाल करके ग्राहक अपने एटिएम से सीधे अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल पायेंगे।
- PF Account से कितना बैलंस निकलना है यह आपके द्वारा बताये गये कारणों पर डिपेंड करता हैं। यह प्रतिशत आपके पीएफ बैलेंस के 50-90% हो सकता हैं।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें
LIC का सबसे पावरफुल प्लान! ₹1 लाख पेंशन के साथ और क्या है इसमें खास?
POMIS Scheme: पर पत्नी के बिना अधूरी है ये स्कीम! हर महीने Bank Balance बढ़ेगा, जानें पूरा सच!