धोनी, दीपिका से लेकर आम निवेशक तक… Gensol ने सबको बनाया मूर्ख! | Gensol Engineering Crisis Details in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gensol Engineering Crisis: कुछ दिनों से Stock Market की दुनिया में Gensol Engineering नामक कंपनी की काफी चर्चा हो रही हैं आज हम इसी के बारे में बात करने जा रहे हैं।

दसरसल, इसमें फंड डायवर्सन करने का आरोप इनपर लग रहे हैं और कंपनी की मुश्किलें दिन भी दिन थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मिडिया रिपौर्स के अनुसार इन मामलों में सरकार कंपनी के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तयारी में हैं।

Gensol Engineering Crisis

आखिर क्या है मांजरा?

बात यह है की, मार्केट रेगुलेटरी सेबी ने Gensol Engineering के प्रमोटर्स पे फंड की हेराफेरी करने का आरोप लगाया हैं। यह कंपनी Blusmart Company को कैब प्रोवाइड करने का काम करती हैं। इलेक्ट्रिक कंपनी ब्लू स्मार्ट ने फिलाल अपनी सेवा बंद कर दी हैं। SEBI ने रिन्यूएबल एनर्जी Gensol Engineering के प्रमोटर्स भाईयों अनमोल और पुनीत जग्गी को पुंजी बाजार से फिलहाल बैन लगा दिया हैं।सेबी ने इसपर फाॅरेंसिक ऑडिट का भी आदेश दिया हैं। Bluesmart ने अपनी सेवाये अचानक बंद कर देने से बहुत से ग्राहक और ड्राइवरों पर इसका असर पड़ा हैं।

दरअसल बात यह है की प्रमोटर्स पर फंड का निजी इस्तमाल का आरोप लगा हैं। इस फंड से अपार्टमेंट खरिदना, रिश्तेदारों को पैसे ट्रासफर करना और प्रमोटर्स के स्वामित्व वाली संस्थाओं को फायदा पहुंचना ऐसे अलग अलग आरोप इनपर लगे हैं।

दिपिका पादुकोण, धोनी और अशनीर गोवर का निवेश

मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें फिल्म अभिनेत्री दिपीका पादुकोण, क्रिकेटर एम एस धोनी और शार्क टैंक फेम जज और बिजनेसमैन अशनीर गोवर जैसे बड़े बड़े नाम भी ब्लू स्मार्ट के निवेशकों लिस्ट मे शामिल हैं।

कितने का घोटाला ?

दरअसल अभी तक मंत्रालय ने किसी भी कंपनी पर नोटिस अथवा उनसे जवाब की मांग नहीं की हैं। जेनसोल कंपनी कर IREDA और पावर फाइनेंस काॅर्पोरेशन से लिये गये टर्म लोन के दुरुउपयोग का भी आरोप लगा हैं। सेबी के आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने कुल ₹977.75 करोड़ रुपयों का कर्जा लिया था, खासकर इसमें से ₹663.89 करोड़ रूपये 6,400 इलेक्ट्रिक वाहन खरिदने के लिये लिया गया था। इन EV वाहनों को खरिदने के बाद Bluesmart को दिया लिज पर दिया गया हैं जो की एक संबंधित पार्टी हैं।

इसमें कंपनी ने सेबी के सामने कबुल किया है की इसमें से 4,704 EV’s खरिदे गये हैं और फंडिंग 6,400 की उठाई गई हैं। ₹567.73 करोड़ में 4,704 वाहनों की डिलावरी की गई हैं। EV’s का कुल खर्चा ₹829.86 करोड़ हैं, जानकारी अनूसार ₹829.86 करोड़ का हिसाब नहीं मिल रहा हैं। 

केवल 2-3 मजदूर

NSE द्वारा बताया गया की, जांच में चाकन जो की पुणे में है वहा के प्लांट में जेनसोल ईवी संयंत्र – जेनसोल इलेक्ट्रिक व्हेकिल प्रायवेट लिमिटेड में विनिर्माण गतिविधियों की कमी का पता चला जहां एनएससी के अधिकारी को सिर्फ 2-3 मजदूर ही काम कर रहे थे। अधिकारी ने बिजली बिल का विवरण मांगा तो उसमें 12 महिनों की आधिकतम राशी दिसंबर 2024 के लिये 1,57,037.1 रुपये थी। इससे यह बात निकलकर सामने आई।

Gensol Engineering Stock Price

Gensol Engineering Share Price इस एक साल में लगभग 85% टुटा है। इसका शेयर प्राइस 772 रुपये से गिरकर 116 रुपयों पर आ चुका हैं। यही एक साल पहले इस,की शेयर किंमते 1,126 के अपने उच्च स्थर से 116 रुपयों पर आ चुका हैं।

Rating Agency Alert

इससे पहले ही Credit Rating Agency ने कंपनी की रेटींग को घटा दिया था। इसके बाद मिली शिकायतों से फिर सच सामने आ गया और अब सेबी इसपर एक्शन ले रही हैं।

Gensol Engineering Company

Company NameGensol Engineering Limited
Industry Solar consulting & EPC
CEOAnmol Singh Jaggi
HeadquarterAhmadabad, Gujrat
IncorporatedSep 25, 2012
Websitewww.gensol.in

क्या आपके पोर्टफोलियो में भी Gensol Engineering Stock हैं या नहीं हमें जरुर बताईये।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- Blusmart की Parent Company कौनसी हैं?

उत्तर: Blusmart की पैरेंट कंपनी Gensol Engineering हैं।

प्रश्न- जेनसोल इंजिनियरिंग कंपनी का Owner कौन हैं?

उत्तर: अमोल सिंग जग्गी और पुनीत सिंग जग्गी

प्रश्न- क्या Blusmart को Tata Own करती हैं?

उत्तर: नहीं, डायरेकली टाटा Blusmart को Own नही करती पर बहुत सारे Initiative में ब्लूस्मार्ट और टाटा की पार्टनरशिप हैं।

अन्य पढें

यूपीआई पर जीएसटी

टैरिफ क्या होता हैं?

```html WhatsApp Floating Button with Darker Timer Background
WhatsApp 5
```
म्यूचुअल फंड – ‘सही’ या सिर्फ एक मार्केटिंग जाल? सबसे कड़वा सच! यूपीआई पर जीएसटी की खबरों ने मचाया हड़कंप, सरकार ने दी सफाई एसआईपी के प्रकार | Types of SIP in Hindi मार्केट क्रैश: रिच डैड पुअर डैड लेखक ने किया बड़ा दावा Donald Trump का Tariff वाला तूफान: दुनियाभर मे मचाया तहलका, क्या है वो सच जो आपको पता होना चाहिए?