Gold Silver Price: सोना ₹5000 सस्ता और चांदी भी फिसली, क्या आपकी जेब पर पड़ेगा असर? पढ़िए पूरा विश्लेषण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold Silver Price: क्या आप भी सोने-चांदी जैसे कमोडिटी में निवेश कऱे की सोच रहे हैं लेकिन जादा महंगा होने की वजह से नहीं खरिदा रहे थे? लेकिन अब डरने की जरुरत नहीं आपके लिये अच्छी खबर है की अब सोने-चांदी की किंमते सस्ते हो गये हैं।

Gold jewellery wearing indian modern woman

कमोडिटी मार्केट में सोने और चांदी के भाव में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अगर Global Market पर ध्यान दें तो सोने की किंमतो में गिरावट से एमसीएक्स (MCX) पर 10 दिन के भीतर ही 5500 से सस्ता हो गया।

इजराइल-इरान के सिजफायर होने की खबर के बाद ही तेजी से सोने-चांदी के भाव में यानी दोनों धातु की किंमतो में गिरावट दर्ज हुई हैं। 

यह भी पढ़ें: “ना GST, ना मेकिंग चार्ज! ये गोल्ड खरीदने का गेम-चेंजर तरीका है!”

शुक्रवार को इसमें अचानक से गिरावट दिखी। MCX पर 10 ग्रॅम का वायदा ₹1600 से गिरकर ₹95,500 रुपयों पर आ गया। वहीं चांदी किंमत (Silver Price) ₹1500 से गिरकर 1.05 लाख प्रति किलो आ गया।

एमसीएक्स वायदा सोना 2050 रुपये लुढ़कर 94,951 के भी नीचे आ गया था। इसमें ₹1600 की गिरावट दर्ज होकर यह ₹95,540 पर आ गया। अगर चांदी की बात करें तो यह एमसीएक्स इंडेक्स पर 1.05 लाख रुपये प्रति किलो के भी नीचे आया और कुल ₹1500 की गिरावट इसमें दर्ज की हैं।

सोने की किंमतो में गिरावट

13 जून1,02,284
18 जून99,589
24 जून97,055
27 जून95,540

(MCX पर सोने कि किंमते प्रति 10 ग्रॅम)

10 दिन ₹5500 सस्ता हुआ सोना

सोने चांदी जैसे सुरक्षित निवेश का मांग में कमी, मुनाफा वसुली और साथ में ग्लोबल बाजार में आई गिरावट में MCX पर 10 दिन में ही सोने की किंमतो में लगभग 10% तक अधिक सस्ता हो गया हैं।  

Kotak securities के कायनात चैनवाला का कहना है की अमेरीकी फेडरल रिजर्व की कमेंट्री काफी हाॅकिश रही हैं, जिसके कारण सोने में दबाव आता दिख रहा हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

GOLD: निवेश का खजाना या पैसों का कब्रिस्तान? सच चौंकाने वाला है!

Stock Market से सोने में निवेश का वो तरीका, जो सबको नहीं पता! सिर्फ 40 रुपये से सोने का मालिक बनें

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!