GoldBees Share Price: भारतीयों की बात करें तो सोना हमेशा से ही निवेश के लिये सबसे पहली पसंद रहा हैं। ज्यादातर लोग आज भी म्युचुअल फंड, बैंक एफडी, शेयर बाजार जैसे माध्यमों से जादा सुरक्षित और कारगार निवेश का तरिका मानते हैं। लेकिन आज हम आपको बतायेंगे की बिना इसे भौतिक रूप से खरिदने की झंझट में पड़े आप कैसे आधुनिक तरिके से GoldBees के जरिये सोने में निवेश कर सकते हो यह बतायेंगे।

चलिये देखते हैं क्या है यह GoldBees? और कैसे हम शेयर मार्केट मे निवेश करके भी कम से कम रिस्क में अपना पोर्टफोलियो सुरक्षित रख सकते हैं।
गोल्डबीज क्या होता हैं? (GoldBees)
गोल्डबीज एक Exchange Traded Fund (ETF) है जिसे Nippon India Mutual Fund द्वारा लाॅन्च किया गया था। यह NSE और BSE दोनो स्टाॅक एक्सचेंज पर लिस्टेड हैं और खास बात यह है की आप बाकी शेयरों की तरह ही इसमें भी ट्रेड कर सकते हैं।
यह Gold Rate को ट्रैक करता है मतलब जैसे अंतराष्ट्रीय मार्केट में Gold Price कम ज्यादा होगा उसी रेशों से GoldBees में भी आपक़ो उतार चढ़ाव देखने को मिला हैं, अगर आसान भाषा में कहा जाये तो यह एक प्रकार से सोने के भाव प्रतिशत को रिप्रेजेंट करता हैं।
यह भी पढ़ें: सोने में निवेश से पहले यह पढ़ें!
गोल्ड बीज में निवेश के फायदे? (GoldBees Advantages)
- अगर आप GoldBees को खरिदते हैं तो आपको सुरक्षा, शुद्धता और स्टोरेज की चिंता नहीं रहती। अगर आप GoldBees में निवेश करते हो इनकी चिंता आपको नहीं होगी।
- अगर आप फिजिकल सोने को खरदिते हो तो आपको उसे बेचने में बहुत सारी दिक्कतें आती हैं लेकिन आप GoldBees को कभी भी बेच सकते हैं।
- GoldBees में आपको फिजिकल गोल्ड की तुलना में काफी कम खर्च और कम टैक्स लगता हैं। इसमें कोई मेकिंग चार्जेस नहीं होते इसके अलावा Capital Gain Tax से छुट मिलती हैं अगर आप इसे 3 साल से जादा होल्ड करते हो।
- सोने की शुद्धता का कोई भी टेंशन नहीं जो भी भाव होगा उसी भाव में इसे आप खरिद-बेच सकते हैं।
गोल्ड बीज कैसे खरिदे? (How to Buy GoldBees)
इसको खरिदने के लिये आपको बस एक ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट की जरुरत होगी। GoldBees Buy करने के लिये नीचे दिये स्टेप्स से फोलो करो।
- किसी भी एक भरोसेमंद स्टाॅक ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खोले।
- अपने बैंक अकाउंट से डिमैट अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करो।
- अब आप अपने प्लेटफॉर्म पर NSE अथवा BSE किसी भी एक्सचेंज पर आप GoldBees सर्च करें बाकी शेयर की तरह ही आपको यह मिल जायेगा।
- आपको जितनी Quantity खरिदनी हैं उतने की ऑर्डर लगाओ।
- निवेश पुरा होने के बाद डिमैट अकाउंट में अपने युनिट्स चेक करें।
यह भी पढ़ें: टाॅप 10 ईटीएफ
GoldBees vs Physics Gold: कौनसा बेहतर?
पैरामीटर | GoldBees | Physical Gold |
स्टोरेज | डिमैट खाते मे | बैंक लाॅकर अथवा खाते मे |
लिक्विडिटी | तुरंत बेच सकते हो | बेचने में समय लगता हैं |
मेंटेनेंस | कोई झंझट नही | चोरी या नुकसान का डर |
कीमत | बाजार के अनुसार | मेकिंग चार्ज जुड़ता हैं |
टैक्स बेनिफिट | लंबे अवधी के लिये टैक्स में बेनिफिट | कोई टैक्स छुट नही |
अगर आपको सिर्फ निवेश के लिये सोना चाहिये तो आपके लिये GoldBees सबसे सही विकल्प है लेकिन अगर आपको शारिरिक रुप से सोना पहनने के लिये सोना खरिदना चाहते हो आपके लिये Physical Gold ही बेहतर विकल्प होगा।
गोल्डबिज से पैसे कैसे कमाये? (Earn From GoldBees)
- आप इसमें लंबे अवधी के लिये निवेश करके आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
- आप इसमें ट्रेडिंग करके यानी कम किंमत पर खरिदकर ज्यादा किंमत पर इसे बेच सकते हो और प्राॅफिट बना सकते हो।
- अगर आप इसमें सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान अथवा SIP के जरिये निवेश करते हो तो आप रुपयों की औसत लागत से आपको इसमें फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: SBI Jan Nivesh SIP स्किम
गोल्ड बीज में निवेश से पहले ध्यान देनेवाली बाते (GoldBees Investment IMP Things)
- मार्केट रिस्क: सोने की किंमते घट भी सकती है इसलिये आप रिस्क पर जरुर ध्यान दें।
- ब्रोकरेज चार्जेस: शेयर मार्केट ट्रेडिंग में आपको थोडा बहुत ब्रोकरेज देना पड सकता है लेकिन फिजिकल गोल्ड की तुलना में यह काफी कम होता हैं।
- लंबे अवधी का निवेश: अगर आप जल्दी मुनाफा चाहते हो तो यह सही ऑप्शन नहीं हैं। अगर आपको लंबे अवधी का निवेश करना है तो ही आप GoldBees में निवेश का सोचे।
GoldBees Share Price वाला यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरुर बताईये और अपने मित्र और परिवार से जरुर इसे साझा करें।
Homepage | Click Here |
FAQ
प्रश्न- क्या गोल्ड बीज में निवेश सुरक्षित होता है?
उत्तर: हां, Gold ETF 99.5 या उससे अधिक शुद्ध सोने पर आधारित होता है और यह सेबी द्वारा रेगुलेटरी होता है इसलिये इसे आप सुरक्षित मान सकते हैं।
प्रश्न- क्या GoldBees को Physical Gold में बदला जा सकता हैं?
उत्तर: नहीं, केवल आप उसे बेच सकते हैं और उस पैसे से चाहे तो फिजिकल सोना खरिद सकते हैं।
प्रश्न- Gold ETF और Gold Mutual Fund के क्या अंतर हैं?
उत्तर: Gold ETF स्टाॅक एक्सचेंज पर ट्रेड होता है और जबकी म्यूचुअल फंड AMC फंड द्वारा मैनेज किया जाता हैं और इसमें थोड़ा एक्सपेंस रेशों भी शामिल होता हैं।
प्रश्न- भारत में सबसे अच्छे Gold ETF कौन से हैं?
उत्तर: Nippon India GoldBeES, HDFC Gold ETF, Kotak Gold ETF, ICICI Prudential Gold ETF और SBI Gold ETF यह भारत के कुछ अच्छे ईटीएफ माने जाते हैं।
प्रश्न- GoldBees खरिदने के लिये आपको किसकी आवश्यक होगी?
उत्तर: GoldBees खरिदने के लिये आपको Trading और Demat Account की आवश्यकता होती है वह आप किसी भी ब्रोकरेज के द्वारा निकाल सकते हो।
अन्य पढें
अमेरिका के शेयर मार्केट में निवेश