Jio-BlackRock पार्टनरशिप पर SEBI की हरी झंडी,घाटा खत्म, कमाई शुरू! क्या Jio Financial अब बनेगा अगला मल्टीबैगर?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Stock Market Big Bull

Jio Financial Share Price News: जिन निवेशकों ने जियो फायनाशियल सर्विसेज पर भरोसा किया होगा वह अभी लगभग 15% तक के नुकसान में होंगे। लेकिन अब जिस तरिके से फायनाशियल सर्विसेज के शेयर बढ़ रहे हैं उससे लगता है जल्द ही उनका घाटा खत्म होकर अच्छा रिटर्न भी प्राप्त होगा।

शेयर मार्केट में मंगळवार को जबरदस्त तेजी का माहोल रहा। निफ्टी ने 25279 से शुरु होकर 25300 तक के लेवल दिखाये। हालांकि निफ्टी की क्लोजिंग 72 अंकों के साथ 25,044 लेवल पर हुई। 

ऐसे में जियो फायनाशियल के शेयर 4.32 फिसदी चढ़कर 325.70 रुपयों पर पहुंच गये। शेयर में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली हैं। पिछले 4 दिन के कामकाज में यह शेयर 10 फिसदी से अधिक चढ़ा हैं। 

JioBlackRock को SEBI से अब Stock Broking कारोबार करने की अनुमती मिल गई हैं। अब उनको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिलने के कारण Jio Financial Stock Price में 4 फिसदी का उछाल देखने को मिला हैं। सेबी द्वारा जियो ब्लॅकराॅक ब्रोकिंग (Jio BlackRock Broking) को मंजूरी मिलने के बाद जियो फायनाशियल शेयरों में उछाल देखने को मिला हैं। 

जुलै 2023 में ही Jio Financials और युएस स्थित ब्लैकरॉक ने डिजिटल फर्स्ट माॅडेल के साथ भारत के एसेट मैनेजमेंट सेक्टर में कदम रखा था और 50:50 के भागीदारीवाले उद्यम की घोषणा की थी। जनवरी में दोनों साझेदारो नें संयुक्त उद्यमो के तहत म्यूचुअल फंड कारोबारो में 117 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 

अगर अभी देखा जाये तो जियो फायनाशियल सर्विसेस (Jio Financial Services) का शेयर ने NSE पर 3.82 फिसदी की बढ़त के साथ 325 रुपयों के आसपास कारोबार कर रहा हैं। अगर आज का इसका दिन का हाई देखें तो वह 329.30 हैं वही‌ दिन का लो देखें तो वह 312.85 का हैं। 

अगर Jio Finance Stock 52 Week High देखें तो‌ वह 363 रुपये हैं वही‌ 52 Week Low देखें तो वह 198.65 रुपयों का हैं। कंपनी की अभी कुल Market Cap ₹206.032 करोड़ हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

जियो काॅईन कैल्क्युलेटर

Jio का नया धमाका: BlackRock के साथ मिलकर Zerodha, Groww का करेंगे मुकाबला

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!