मल्टीबैगर शेयर की पहचान कैसे करें?- कोई नही बतायेगा यह तरिका | सीखिये Simple & Stress-Free Multi-Year Breakout Trading Strategy!

आज हम आपको एक ऐसा तरिका बताने जा रहे हैं जिसको इस्तमाल करके आप बड़े आसानी से Multibagger Stocks को खुद 2 मिनट में ढुंढ लोगे। चलिये देखते हैं मल्टीबैगर स्टॉक की पहचान कैसे करें (How to Identify Multibagger Stocks?) वो भी आसान भाषा में।

कहा करें इस्तमाल?

यह स्टेटर्जी आप Nifty 100 Stocks, सभी इंडेक्स, कमोडिटी, क्रिप्टो इतना ही नहीं बल्की दुसरे देश के मार्केट में भी इस्तमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: MRF Share Price in 1980

किस आधार पर करता है काम?

यह तरिका पुरी तरह से काम करता हैं Multiyear Breakout पर। अब आप सोच रहे होंगे की इससे कैसे हम कम समय में ज्यादा रिटर्न अथवा मल्टिबैंगर शेयर को ढुंढ सकते हैं तो मैं बता दु की इससे आसन तरिका आपको कहीं भी नही‌ मिलेगा। पुरी जानकारी जानने के लिये यह आर्टिकल आखिर तक पढ़ें।

इस तरिके मे आपको क्या देखना है?

इसमे आप जिस भी शेयर अथवा इंडेक्स में यह इस्तमाल करना चाहते हो उसके लंबे अवधी का चार्ट को देखना हैं इसके लिये आप Weekly अथवा Monthly Chart का इस्तमाल कर सकते हैं ताकी आपको सही से समझ आ जाये। इसमें आपको वह शेयर अथवा सेक्टर लंबे अवधी के बाद Breakout देते दिखना चाहिये जैसे की आपको इमेज में दिख रहा होगा।

यह भी पढ़ें: Ek Rupee Coin Manufacturing Cost कितना होता है?

क्या क्या देखना है?

  • शेयर या इंडेक्स में “Multiyear Consolidation” होना चाहिये। इसमें आपको यह दो जगह होगा एक तो “Mega Rally” और दुसरी “Big fall”। इसमें Consolidation दो प्रकार के होते हैं एक तो Sideways/Horizontal या दुसरा Trendward/downward।
  • इसमें आपको ट्रेंडलाइन भी देखनी हैं।
  • ब्रेकआउट पाॅईंट के लिये “Dow theory” थोड़ा सहारा लेना हैं।
  • आपको Target और Time Frame के लिये थोड़ी बहुत Mathematics देखनी है। यह जितना पढ़ने में लग रहा है उतना डिफिकल्ट नहीं है आपको आगे सब समझ आ जायेगा।
  • यह फाॅर्मुला ज्यादातर Stocks और Index में इस्तमाल होता हैं और Index से जल्दी यह स्टाॅक्स हासिल करता है क्योंकी उसका Beta ज्यादा होता हैं।

यह भी पढ़ें: Elcid Investments Share Price in Hindi

यह हैं पुरी स्टेटर्जी

इस तरिके मे आपको शेयर या इंडेक्स चार्ट में Consolidation देखना हैं, यह जितना ज्यादा होगा उतना अच्छा होगा। यह ध्यान में रखें की कम से कम २ High Point होने ही चाहिये जैसे की आपको इमेज में दिख रहे हैं। यह नीचे के साईड भी हो सकता है लेकिन हम आपको समझाने के लिये ऊपर साईड यानी बुलिश साईड का उदाहरण लेनेवाले हैं।

Target क्या होगा?

इसमें आप टार्गेट 2 प्रकार से निकाल सकते हैं

Simple & Stress-Free Multi-Year Breakout Trading Strategy!

टार्गेट १ (Range के हिसाब से)- इसमें आपको अप्पर लिमिट से लोवर लिमिट को मायनस करके ब्रेकआउट में मिलाना हैं।

Target= Upper Limit – Lower Limit +Upper Limit= 300-100+300= 500

इसमें आप मानकर चल सकते हैं आपका पहिला टार्गेट 500 रुपये होगा।

टार्गेट २ (मल्टिबैंगर के लिये X फॅक्टर)- इसमें आपको एक्स फॅक्टर के लिये अप्पर लिमिट को लोवर लिमिट से डिवाइड करना है जो की X Factor होगा, उसे मल्टिप्लेक्स करना है जो भी अप्पर लिमिट है।

Target= (Upper Limit/ Lower Limit)* Upper Limi= 300/100= 3*300=900

इसमें आपको टार्गेट मिलेगा 900 Rs जो की एक Multibagger Return होगा।

अगर आपको यह समझ नहीं आया हैं तो हम एक रियल उदाहरण बताते हैं यह भी नहीं समझ आया तो नीचे दिये विडियो को भी देख सकते हैं जिसमें यही तरिका और भी विस्तार से बताया हैं। चलिये एक स्टाॅक का उदाहरण लेते हैं।

Engineers India Stock

Simple & Stress-Free Multi-Year Breakout Trading Strategy!

इसका साल 1999 से 2009 का अगर Chart देखेंगे तो इसका Consolidation 30-90 रुपयों के बीच में हुआ था अब इसके आधार पर हम हमारे Range और x Factor के हिसाब से टार्गेट निकालते हैं।

1st Target (by Range Formula)

Target= Upper Limit – Lower Limit +Upper Limit= 90-30+90= 150

2nd Target (by x Factor Formula)

Target= (Upper Limit/ Lower Limit)* Upper Limit= 90/30= 3*90=270

अगर आप चार्ट को देखोगे तो May 2010 को इसने 270 का टार्गेट हासिल कर लिया हैं।

इसी तरह आप अलग अलग स्टाॅक्स का Chart निकालकर पुराने डाटा पर पेपर टेस्ट ले सकते हैं और Multibagger Stocks ढुंढ सकते हैं। अगर आपको अभी भी यह समझ नहीं आ रहा या और डिटेल्स जानना है तो आप नीचे दिये विडियो को रेफरेंस के लिये देखें सकते हैं।

Credit – Elearnmarkets by Stockedge Youtube Channel
HomepageClick Here

अन्य पढे

₹10,000 Invested in Wipro in 1990

Zero Risk Investment

Fundamental Analysis in 5 min

How to Fund Multibagger Shares?

WhatsApp
x