Nvidia का नया रिकॉर्ड:$4 ट्रिलियन का आंकड़ा पार, दुनिया की नंबर 1 कंपनी, अनसुनी कहानी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nvidia stock: एआय चीप बनानेवाली एनविडिया कंपनीने सबसे पछाड़ते हुये अब दुनिया कि पहली कंपनी बनी है जिसकी मार्केट व्हाल्यु $4 बिलियन डॉलर हैं जो की कई देशों की GDP से भी अधिक हैं। महज एक साल के भीतर ही कंपनी का मार्केट कैप 3 गुना बढ़ गया। Nvidia ने एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे बड़े-बड़े कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया हैं

Nvidia Share Price में जबरदस्त उछाल

एनविडिया स्टाॅक प्राइस (Nvidia Stock Price) 2.8% से बढ़कर इसकी शेयर प्राइस $164.42 पर पहुंच गई। इसके साथ ही कंपनी के सीईओ जेनसन हुआंग की संपत्ती में जबरदस्त इजाफा देखने‌क को मिला हैं।‌ ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो जेनसन हुआंग अब टाॅप 10 अरबपतीओ में पहूंच चुके हैं।‌ अब वह $142 अरब डॉलर की नेटवर्थ(Networth) के साथ दुनिया के 10वे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं।

Artificial Intelligence का कमाल

एनविडिया की इस जबरदस्त तेजी का कारण है हैं बढ़ती हुई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मांग। इसकी वजह से ही यह संभव हो पाया हैं।‌ इसी के साथ टेक्नालॉजी सेक्टर (Technology Sector) में अब ऍपल ($3.01 ट्रिलियन) और माइक्रोसॉफ्ट ($3.75 ट्रिलियन) जैसी टेक दिग्गज को भी आसानी से पिछे छोड़ दिया हैं। 

महज 1 साल में 3 गुना

एनविडिया जुन 2023 में पहली बार $1 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप मार्क को हासिल किया था। 1 साल में ही कंपनी ने 3 गुना मार्केट कैप बढ़ा दी है यह बहुत ही कमाल की बात है। इसकी ग्रोथ की रफ्तार Apple Company और Microsoft Company से कई ज्यादा हैं।

Trump Tarrif से हुआ था नुकसान

एप्रिल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंम्प द्वारा Tarrif वार की घोषणा हुई थी इसी वजह से चीन की DeepSeek जैसी बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते Nvidia Share Price में भारी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन कुछ हफ्तों बाद नये व्यापार समझोते के बाद बाजार में नई उम्मीदें जगीं हो फिर Stock Price तेजी से भागने लगा साथ में ही S&P 500 में उछाल देखने को मिला।

S&P में बढ़ा दबदबा

Nvidia Company का अकेले का 7.3 का हिस्सा ‘S&P 500’ में हैं यह किसी भी कंपनी का सबसे ज्यादा हिस्सा है, वहीं Apple का 7% और Microsoft का 6% हिस्सेदारी हैं। इससे यह साफ होता है की AI की बढ़ती क्रेझ में Nvidia का ही दबदबा बन रहा हैं।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: Nvidia Market Cap कितना हैं?

उत्तर- जुलै 2025 तक इसकी मार्केट कैप $4 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई हैं।

प्रश्न: Nvidia CEO जेनसन हुआंग की Networth कितनी हैं?

उत्तर- जुलै 2025 तक जेनसन हुआंग की Networth $140 बिलियन डॉलर (11,830 करोंड़ रुपये) तक पहुंच गई हैं।

प्रश्न: Nvidia Company क्या Work करती हैं?

उत्तर- यह एक अग्रणी सेमीकंडक्टर कंपनी है जो की ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) के डिजाइन और निर्माण का काम करती हैं।

अन्य पढें

FD vs ETF: बैंक एफडी अब पुरानी बात! यह सुपर-सुरक्षित ऑप्शन दे रहा है मोटा मुनाफा!

अमीर बनने का आसान तरीका: SIP इन्वेस्टमेंट से 1 करोड़ तक पहुँचने का प्लान! यह गणित जानकर हैरान रह जाएंगे

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!