11वीं बार बोनस शेयर का तोहफा! बोनस शेयर के साथ डिविडेंड का डबल धमाल! क्या यह निवेश का सुनहरा मौका है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bonus and Dividend Stock: हम आज जिस कंपनी की बात करने जा रहे हैं वह 2 शेयरो पर 1 शेयर बोनस के साथ ही योग्य निवेशक को डिविडेंड देने की भी तैयारी मैं हैं। तो इस शेयर का नाम और इसकी पुरी जानकारी जाननी है तो यह आर्टिकल पुरा पढ़ें।

3D cartoon render of a modern, cute businesswoman in a “Nisha Times” shirt, looking shocked at her laptop. A giant green bullish automotive stock chart rises from the screen, turning into a holographic bull. Playful, colorful, and tech-forward style.

तिमाही के नतिजे कैसे रह?

इस कंपनी को चौथी तिमाही में 1050.5 करोड़ रुपयो का मुनाफा हुआ हैं। एक साल पहले समान अवधी में इस कंपनी‌ का मूनाफा 20 प्रतिशत बढ़ा था। एक साल पहले समान अवधी में इस कंपनी का मुनाफा 878.63 करोड़ रुपये था। वही‌ कंपनी का रेवेन्यू चवथी तिमाही में सालाना के आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 29,316.83 करोड़ रुपये रहा। यही पिछले साल का रेवेन्यू 27,665.92 करोड़ रुपये था। लेकिन चौथी तिमाही का इबिटा 1.6 प्रतिशत घटकर 2643 करोड़ रुपये हैं, जो की समान अवधी में यही 2686 करोड़ रुपये था। इसका मार्जिन भी घटकर 9 प्रतिशत रहा है जो की पिछले साल 9.8 प्रतिशत था।

यह भी पढ़ें: फ्रि शेयर मार्केट सीखें

2 पर 1 शेयर फ्री बोनस

इस कंपनी ने अपने निवेशको को 1:2 के रेशियों में बोनस देने बांटने को मंजूरी दे दी हैं। कंपनी हर 2 शेयर पर 1 फ्री में बोनस के तौर पर देगी। यह कंपनी इसबार 11वी बार बोनस बांटनेवाली हैं।‌ अगर इससे पहले देखें तो कंपनी ने 1997, 2000, 2005, 2007, 2012, 2013, 2015, 2017, 2018, 2022 सालों में अपने निवेशकों को बोनस दिये हैं। इससे पहिले कंपनी ने साल 2022 में बोनस दिया था। कंपनी‌ 1:2 इसी रेशों में ही बोनस देती आ रही हैं।

डिविडेंड बांटने की घोषणा

इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिये हर एक शेयर पर 0.35 रुपये फायनल डिविडेंड देने की घोषणा की हैं। कंपनी ने इसके लिये डिविडेंड रेकार्ड डेट 23 जून 2025 फिक्स की हैं। कंपनी के AGM बैठक में अगर शेयर होल्डर्स मंजूर मिल जाती है तो डिविडेंड को 26 सितंबर या उससे पहले किया जायेगा। 

यह शेयर गुरुवार 29 मई को ₹152.15 पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई देखें तो‌ वह ₹217 का हैं वही‌ इसका 52 वीक लो देखें तो वह ₹107.30 इतना हैं।

शेयर का नाम क्या हैं?

यह कंपनी भारत की एक प्रमुख ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स निर्माता कंपनी हैं। जिसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश के नोएडा में हैं। इसकी स्थापना साल 1986 में हुई थी। इस शेयर का नाम हैं

यह कंपनी भारत की एक प्रमुख ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स निर्माता कंपनी हैं। जिसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश के नोएडा में हैं। इसकी स्थापना साल 1986 में हुई थी।

इस हम बात कर रहे हैं संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International Limited) इस कंपनी अथवा शेयर की।

HomepageClick Here

अन्य पढे

EPFO 3.0 का धमाका! जून में ATM-UPI से PF निकासी, लेकिन क्या है वो बड़े बदलाव?

कर्ज़ में डूबा पाकिस्तान, अब Bitcoin पर उतरा…पाकिस्तान का क्रिप्टो मंत्री कौन? Cryptocurrency से भरने की कोशिश खाली खजाना?

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!