SIP ka Ganit: क्या आप भी बन सकते हैं करोड़पती? ₹5000 की SIP का पूरा गणित यहां समझें! | How ₹5000 SIP Can Turn You into a Crorepati: The Complete Breakdown!

Woman Suprised, Background Slogan 'SIP'

SIP ka Ganit: कोविड के गुजरने के बाद लोगो बहुत ही एक्टिवली अपनी फायनांशियल्स पर ध्यान दें रहे है, इसमें अगर देखा जाये तो जादातर लोग Mutual Fund SIP की तरफ ही जा रहे हैं। म्युचुअल फंड की तरफ जादा जाने का कारण है की इसमें कम से कम रिस्क में अच्छा रिटर्न हमें देखने को मिलता हैं।

इसलिये हम आज आपको SIP Ka Ganit बताने जा रहे हैं जिसमें आप केवल ₹5000 की सेविंग से करोड़पती बन सकते हो, कैसे? क्या? चलिये देखते हैं यह कैसे पाॅसिबल हैं।

क्या है गणित?

समझो अगर ज्यादातर आप Mutual Funds के साल के औसतन रिटर्न (लंबे अवधी के लिये) देखलो तो वह 12-20% तक का मिलता है। हम यहां 1-2 साल के रिटर्न की बात नहीं कर रहे आप जादा साल को यहां पर पकड़कर चले।

तो सवाल यह आता है की अगर करोंड़ों का रिटर्न चाहिये तो हमें हर महिने कितने रुपये हमे हर महिने निवेश करना योग्य होगा? तो हम यहां सिर्फ ₹5000 या ₹10,000 महिने की एसआयपी (Monthly SIP) लेकर चलते हैं और पुरा गणित क्या कहता है वह देखते हैं।

10 हजार की SIP

ऐसा हम लेकर चलते हैं की आपकी हर महिने की सैलरी अच्छी है तो आप आराम से महिने का 10,000 की बचत कर सकते हैं तो आप हर महिने अगर मात्र 10 हजार की एसआयपी करते हो तो और आपको मानकर चलते हैं 10 प्रतिशत भी सालाना का रिटर्न मिलता हैं तो आपकी राशी हो जायेगी 47,43,567 रुपये और अगर उसे 12 प्रतिशत से मानकर चलें तो वह राशी हो जायेगी 58,13,782 रुपये।

वहीं अगर आप 23 साल के लिये 5 हजार की एसआईपी करते हैं और आपको सालाना 14 प्रतिशत का भी रिटर्न मिलता है तो आपको ₹1,02,17,524 यानी लगभग 1 करोड़ की राशी प्राप्त होगी।

5 हजार की SIP

अगर 10 हजार की जगह कोई मात्र 5 हजार रुपये की मंथली एसआयपी करता है तो 10 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से यह राशी हो जायेगी 23,71,783 वह सालाना 12 प्रतिशत रिटर्न से यह राशी हो जायेगी 29,06,891 रुपये।

वहीं अगर आप 21 साल के लिये 10 हजार की एसआईपी करते हैं और आपको सालाना 12 प्रतिशत का भी रिटर्न मिलता है तो आपको ₹1,13,86,742 यानी लगभग 1 करोड़ की राशी प्राप्त होगी।

तो SIP ka Ganit देखकर आप कितने की एसआईपी शुरु करने की सोच रहे हो?

HomepageClick Here

यह भी पढ़ें: ETF से नियमित आय

WhatsApp
x
भारत से अमेरिका तक: कैसे खरीदें Google, Apple, Nvidia जैसे शेयर? जानिए पूरी गाइड! Meme Crpto Coin: मजाक या करोड़ों की कमाई का मौका? Elon Musk भी करते हैं पसंद, टॉप 10 लिस्ट देखें! ETF: जो एक साथ 100 शेयरों का फायदा देता है, शेयर मार्केट का ‘सबसे स्मार्ट टूल’? SIP अच्छा है, लेकिन SWP है बेस्ट, कौन आपको जल्दी बना सकता है करोड़पति? World Top 10 Crypto Coins in 2025 List