Stock Market Investment Formula: हमें स्माॅलकैप, लार्जकैप और मिडकैप में कितना निवेश कराना चाहिये वो निवेशकों के जोखिम लेने की क्षमता पर निर्भर करता हैं।

कोरोना के बाद शेयर मार्केट में निवेश करनेवालो की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी हैं। बिहार जैसे राज्यो में भी बहुत तेजी से डिमैट अकाउंट निकालने के आंकड़े तेजी से बढ़े हैं। लेकिन अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करके फायदा कमाने वाले बहुत कम हैं। ज्यादातर निवेशको नुकसान ही कराते हैं। अब ऐसे में आपकी स्ट्रेटजी क्या रहनी चाहिये अगर आपको शेयर बाजार निवेश में फायदा चाहिये।
55:23:22 फाॅर्मुला क्या हैं?
अगर आप शेयर मार्केट में डायवर्सिफाइड निवेश करते हो तो इसमें आप अगर आपको ₹1000 भी निवेश करना है तो उसमें आप ₹550 (55%) लार्ज कैप, ₹230 (23%) मिडकैप और ₹220 (22%) स्माॅल कैप शेयर्स में निवेश करना सही होगा।
एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप ऐसा करते हो तो आपका रिस्क कम रहता हैं। यह रेशों आपको निवेश में अच्छा फायदा देता हैं। लार्ज कैप आपके निवेश को स्थिरता प्रदान करता है, मिड और स्माॅल कैप आपके निवेश को तेजी से बढ़ाने में मदत करते हैं। सबसे महत्वपूर्ण मतलब डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो शेयर मार्केट निवेश के हर प्रकार से आपको फायदा करायेगा और लंबे अवधी में अच्छा रिटर्न देने में मदत करेगा।

सही कंपनी चुनना है महत्त्वपूर्ण
कुछ सालों में ऐसा देखाई दिया है की मिड और स्माॅल कैप कंपनी के शेयर्स में बहुत उतार-चढ़ाव दिखाई दिया हैं और इसमें ज्यादातर इनमें इन्वेस्टमेंट करनेवालों नुकसान ही हुआ हैं। बहुतसारे एक्सपर्टस नै ऐसी कंपनीयो से दुरी बनाने का ही सुझाव दिया हैं। वित्तीय सलाहकार बताते हैं की “रिस्क मार्केट में नहीं होती, बल्की वो अपने चुने हुये कंपनीयों में होती हैं”
निवेशक जब सिर्फ पिछलावाला मिला हुआ रिटर्न देखकर और कुछ सालों में मिले अच्छे रिटर्नवाले कंपनीयों में मोटा निवेश करते हैं और सोचते हैं भविष्य में भी ऐसा ही रिटर्न मिलेगा तो ज्यादातर नये निवेशकों के साथ ऐसा ही होता हैं।
मार्केट अपने हिसाब से जायेगा ऐसा हर एक को लग सकता है परंतु निवेशकों को पोर्टफोलियो में अस्थिरता को कम करने में फोकस करना होगा। उनके हिसाब से स्माॅलकैप और मिडकैप फंड भी अच्छी ग्रोथ दिखाई सकते हैं लेकिन आपको सही कंपनीया और सही व्हाल्युएऐशन का चुनाव करना महत्त्वपूर्ण हैं।
शेयर मार्केट मे आयेंगे अच्छे दिन
साल 2024-25 में वित्तीय वर्ष BSE SmallCap ने सबसे अधिक 4.91% रिटर्न दिया हैं, वहीं BSE Midcap ने 3.91% और Largecap ने 3.3% रिटर्न दिया हैं। फ़रवरी 2025 मे आये उतार चढ़ाव में लार्जकैप 6.6%, मिडकैप 7.1% और स्माॅलकैप में 15% की गिरावट आई थी। परंतु एक्सपर्ट का कहना है की अभी आनेवाले दिनों में परिस्थिति अच्छी रहने की आशा हैं। अभीतक लार्जकैप में 14%, मिडकैप में 17.5% और स्माॅलकैप में 17.5% का सुधार आया हैं। पिछले साल ग्लोबल सेंटिमेंट और कंपनीयों के अवरेज परफार्मेंस से उतने ज्यादा रिटर्न निवेशक नहीं कमा सके। इस साल काॅर्पोरेट कमाई में अच्छी स्थिती देखने को मिल रही हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल और वेबसाईट की जानकारी मात्र एज्युकेशन के लिये होती है, यह निवेशक की सलाह नहीं हैं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के आधिन होती है। कोई भी निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार की सलाह आवश्यक हैं।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें
FD vs ETF: बैंक एफडी अब पुरानी बात! यह सुपर-सुरक्षित ऑप्शन दे रहा है मोटा मुनाफा!
स्मार्ट इन्वेस्टर की सीक्रेट चेकलिस्ट: ये 10 गलतियां जिनसे वो बचते हैं!