स्मार्ट इन्वेस्टर की सीक्रेट चेकलिस्ट: ये 10 गलतियां जिनसे वो बचते हैं! | Do You Know the 10 Biggest Investment Mistakes?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कोविड काल के बाद निवेश करना अथवा ट्रेडिंग करना लोगों में एक आम बात हो गई हैं। लोग बहुत ज्यादा जागृक हो गये हैं। लेकिन इसमें सफलता केवल भाग्य से नहीं मिलती बल्की आपको हर एक कदम सोच समझकर उठाना होता हैं और गलतियां कम से कम रखना होता है। इस आर्टिकल में हम वही बताने जा रहे हैं की आप से कैसे निवेश अथवा ट्रेडिंग में गलतिया कम से कम हो और एक स्मार्ट और सक्केसफुल निवेशक अथवा ट्रेडर बनो, चलिये जानते हैं पुरे विस्तार से।

1. बिना रिसर्च निवेश करना

बहुत सारे लोग ज्यादातर किसी दुसरे की सलाह अथवा अफवाओं पर निवेश / Trading करते हैं। यह सबसे बड़ी ग़लती हैं। हमें निवेश करते समय नीचे दिये गये कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिये।

  • किसी भी शेयर अथवा स्टाॅक में निवेश से पहले आप उसकी अच्छे से फंडामेंटल एनालिसिस करले।
  • सेक्टर का ट्रेंड और मार्केट सेंटिमेंट को भी ध्यान रखना आवश्यक होता हैं।
  • बैलेंस शीट, प्राॅफिट लाॅस स्टेटमेंट और भविष्य की ग्रोथ की संभावनाओ को समझें।

यह भी पढ़ें: बिना टेक्निकल इंडिकेटर्स के ट्रेडिंग

2. इमोशनल ट्रेडिंग करना

अगर शेयर मार्केट की बात करें तो यह दो चींजों पर भी भागता हैं एक डर और दुसरा लालच, तो इसे जिसको कंट्रोल करना आ गया वह व्यक्ति मार्केट से अच्छी कमाई कर सकता हैं। शेयर बाजार गिरने पर डर कर बेचना शुरु कर देना अथवा शेयर मार्केट तेजी से ऊपर जा रहा हो तब अंधाधुंध खरिदना यह दोनों भी ग़लत हैं।

  • आप एक प्राॅपर ट्रेडिंग स्टेटर्जी बनाये और उसी के अनुसार ट्रेड करें।
  • हमेशा लंबे अवधी के प्लान पर फोकस करें, न की शाॅर्ट टर्म पर।

3. स्टाॅपलाॅस का उपयोग ना करना

अगर आप बिना स्टाॅपलाॅस के ट्रेडिंग कर रहे हैं मतलब आप बिना ब्रेक के गाड़ी चला रहे हैं। कुछ महत्त्वपूर्ण बातें इसमें ध्यान देना होता हैं।

  • आप अभी ट्रेड ले रहे हो तो आपके रिस्क अनुसार स्टाॅपलाॅस रखने की आदत लगाये।
  • स्टाॅपलाॅस लगाने से आपका संभावित नुकसान कम से कम रहेगा।
  • ट्रेडिंग स्टाॅपलाॅस का भी आप उपयोग कर सकते हो।

4. ओवरट्रेडिंग से दुर रहे

बहुत सारे लोग ट्रेडिंग में तो फायदा प्राप्त कर लेते हैं लेकिन ओवर ट्रेडिंग यानी मल्टिपल ट्रेड के चक्कर में आखिर में पैसे डुबा देते हैं। इसिलिये ओवर ट्रेडिंग से बचें क्योंकी इससे तनाव और ब्रोकरेज के साथ साथ टैक्स भी बढ़ता हैं।

  • आपके ट्रेड करने की क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान दे ना की क्वाॅटिटी पर।
  • ज्यादा ट्रेड लेने से आप शाॅर्ट टर्म में तो फायदे में लगोगे लेकिन लंबे अवधी के लिये आपको यह नुकसान ही करेगा।

यह भी पढ़ें: नौसिखिया के लिये सबसे अच्छी ट्रेडिंग?

5. डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो ना रखना

बहुत सारे लोग एक ही सेक्टर से अथवा एक ही कंपनी से लगाव लगाते हैं, आपको यह गलती बिल्कुल भी नहीं करना हैं। आपको अलग अलग सेक्टर को और कंपनीयों को आपके पोर्टफोलियो में जोड़ना है इससे आपका रिस्क कम से कम हो जाता हैं।

  • अपने पोर्टफोलियो को विभिन्न सेक्टर अथवा एसेट क्लासेज (म्युचुअल फंड, स्टाॅक, क्रिप्टोकरेंसी, गोल्ड निवेश आदी) में बांटे।
  • अगर आपका पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड कर रखते हो तो अगर एक एसेट क्लास में गिरावट भी होती है तो बाकी के संतुलन बनाने में मदत करेंगे।

6. जोखिम नहीं रिटर्न देखना

कई बार निवेशक रिटर्न ही देखते हैं परंतु उससे जूड़ा जोखिम नहीं देखते। ऐसे में बड़ा नुकसान हो सकता हैं।

  • पहले आपकी रिस्क कप्यासिटी को समझें फिर अमल करें।
  • रिटर्न के साथ-साथ आपको रिस्क-रिवार्ड पर भी ध्यान देना हैं।

7. न्यूज़ आधारित ट्रेडिंग

ज्यादा तर नौसीखिए लोग यह करती करते दिखते हैं वह कोई भी खबर अथवा न्यूज देखकर ट्रेड में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करते हैं लेकिन यह कई बार खतरनाक हो सकता हैं। 

  • हर न्यूज़ की सच्चाई अथवा संभावित असर को जांचे फिर ही उसपर अमल करें।
  • न्यूज़ के बाद सेंटिमेंट और बदलाव को समझें फिर ही आप निर्णय ले।

यह भी पढ़ें: किताबों द्वारा ट्रेडिंग

8. उधारी लेकर निवेश

कई लोग बाजार से पैसे कमाने के चक्कर में उधारी लेकर निवेश अथवा ट्रेडिंग करते हैं। ऐसा बिल्कुल भी ना करें। यह बहुत जोखिमभरा हो सकता हैं।

  • अपने पुंजी से ही निवेश करें ना कि लोन अथवा उधार लेकर।
  • अगर आप उधार लेकर निवेश करते हो तो नुकसान होने पर आप भारी घाटे में फस सकते हो।

9.ट्रेडिंग प्लान ना बनाना

बिना ट्रेडिंग प्लान के कुछ करना

मतलब बिना रणनिती के जंग में उतरने जैसा हैं।

  • अपने निवेश लक्ष, बजट, रिस्क लेवल और टाइम फ्रेम अनुसार एक ठोस ट्रेडिंग प्लान बनाना बहुत जरुरी हैं।
  • नियमों का पालन करें और डिसिप्लिन में ट्रेंड करना सिखे।

10. अनुभवहीनता में तकनिकी संकेतो कों नजर अंदाज करना

कई बार ट्रेडिंग करते वक्त बहुत जन Technical Chart, Technical indicators जैसी चींजों को नजर अंदाज कर जाते हैं इससे भारी नुकसान हो सकता हैं।

  • बुनियादी तकनिकी विश्लेषण करना सीखें।
  • चार्ट पढ़ना और सिग्नल्स को समझना सीख ले।
  • इससे आपको खरिदने और बेचने की सटीक जानकारी मिल जायेगी।

निष्कर्ष

अगर आपको एक स्मार्ट निवेशक बनाना है तो आपको सिर्फ स्टाॅक का चुनाव ही नहीं बल्की समय पर सही निर्णय लेना भी आना चाहिये। टेक्निकल एनालिसिस और चेक लिस्ट जैसे माध्यमों से ट्रेडिंग वाली गलतीयों से बच सकते हैं। सही निर्णय लेना और भावनाओं पर नियंत्रण रखना काफी महत्वपूर्ण हैं। ऊपर बताई सारी बातों का पालन करके आप अपने निवेश को लाभदायक और सुरक्षित बना सकते हो।

FAQ

प्रश्न- ट्रेडिंग क्या होता हैं?

उत्तर: वित्तीय बाजारों में संपत्तियों को खरिदना और बेचना ट्रेडिंग कहलाता हैं।

प्रश्न- पोर्टफोलियो में विविधता न लाना क्या नुकसान पहुंचा सकता है?

उत्तर: कई बार किसी एक सेक्टर में ही गिरावट की बजह से आपका पुरि पोर्टफोलियो नुकसान में जा सकता है इसलिये डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो यानी उसमें विविधता लाना बड़े नुकसान से बचने के लिये जरुरी हैं।

प्रश्न- ऑप्शन ट्रेडिंग में सबसे आम गलती क्या है?

उत्तर: ऑप्शन टेड्रिग एक लाॅटरी की तरह है मतलब बिना रणनिती के प्रिमियम पर दांव लगाना, भारी नुकसान का कारण बन सकता हैं।

प्रश्न- स्टॉप-लॉस का उपयोग न करना कितना जोखिम भरा है?

उत्तर: स्टाॅक का उपयोग ना करके ट्रेडिंग अथवा निवेश करते समय अचानक होनेवाली मार्केट गिरावट में भारी नुकसान करा सकती हैं।

प्रश्न- शेयर मार्केट के डर और लालच पर वारेन बफेट का क्या कहना हैं?

उत्तर: वारेन बफेट के विचार से शेयर मार्केट में जब निवेशक लोग डरे हुये हो तो आप लालची बना जाओ और जब निवेशक लालची बने हुये हो यानी मार्केट तेजी से ऊपर जा रहा हो तो आप डर जाओ।

अन्य पढें 

पेपर ट्रेडिंग

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से ट्रैडिंग

ट्रेडिंग से एक करोंड

५ हजार से ट्रेडिंग

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment

JIO Coins Calculator: अंबानी का एक और बार फ्री ऑफर, जल्दी करें GOLD Investment: ‘सोने पे सुहागा’ नहीं, बल्कि ‘सोने पे डाका’ SIP इन्वेस्टमेंट से 1 करोड़ तक पहुँचने का प्लान! ‘Netflix’ की Squid Game वेबसेरिज ने सिखाया कैसे बचें Stock Market के जाल से – 7 सीख ज़रूरी हैं! पहली बार फ्री शेयर देने की तैयारी में मैगी वाली कंपनी, 10 टुकड़ों में बांट चुकी है शेयर