Vodafone Idea Share बना रॉकेट! क्या आपके पोर्टफोलियो में है ये अगला मल्टीबैगर?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vodafone Idea Share Price: हमेशा चर्चा मे रहनेवाली टेलिकॉम सेक्टर की कंपनी वोडाफोन आइडिया में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा हैं।‌ भले ही शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का माहोल हो लेकिन कंपनी के सब्स्क्राइबर्स में कमी आ रही हैं उसके बावजुद आयडिया वोडाफोन के शेयर के प्राइस लगातार बढ़ रहे हैं। निवेशकों में इस वोडाफोन आइडिया शेयर (Vodafone Idea Stock) को लेकर काफी दिलचस्पी बनी हुई हैं। कई लोग अब ऐसा भी कह रहे हैं की यह स्टाॅक अगला मल्टिबैंगर स्टाॅक (Multibagger Stock) भी हो सकता हैं।

अगर आपको मल्टिबैंगर स्टाॅक कैसे निकालें यह जानना है तो हमारा उससे जुडा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Vodafone Idea Share representation

14% की जबरदस्त तेजी, 80 हजार करोड़ का मार्केट कैप

पिछले कुछ दिनों से VI Stock में गजब का उछाल देखने को मिल रहा हैं। सोमवार को देखें तो यह स्टाॅक 1% की बढ़त के साथ ₹7.51पर ट्रेड कर रहा था। महज पिछले एक हफ्ते में ही इस शेयर ने लगभग 14% का उछाल दिखाया हैं‌। पिछले महज पांच दिनों में ही इस शेयर में 10% का उछाल देखने को मिला हैं। इसमे आई जबरदस्त तेजी की वजह से इसका Market Cap 80.39 हजार करोड़ रुपयों तक पहुंच चुका हैं। 

लेकिन बहुत लोगों को यही समझ नहीं आ रहा की इसमें इतनी तेजी क्यू आ रही हैं? खास बात यह है की टेलिकॉम सेक्टर में कोई अच्छी खबर भी नहीं चल रही हैं। इसके बावजुद Vodafone Idea Share Price चर्चा का विषय बना हुआ हैं। ज्यादातर रिटेल निवेशक ही इसमें जादा रुची लेते दिख रहे हैं। 

अगर शेयर होल्डिंग पॅटर्न पर ध्यान दो तो रिटेल निवेशकों की इसमें कुल हिस्सेदारी कुल 15.4% हैं।

यह भी पढ़ें: 84,000 करोड़ की सौगात: क्या Vodafone Idea फिर से जनता की पसंद बनेगी?

सबस्क्राइब नीचे, शेयर प्राइस ऊपर

वोडाफोन आइडिया के लिये यह समय इतना अच्छा नहीं है अगर आप सब्स्क्राइबर्स कि घटती संख्या पर ध्यान दें तो। मई 2025 की एक रिपोर्ट की मानें तो वोडाफोन आइडिया एक्टिव सब्स्क्राइबर्स 1.3 मिलियन घटकर 173 मिलियन रह गये हैं। वहीं दुसरी और एयरटेल और जियो जैसे कंपनीयों के सब्स्क्राइबर्स तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। जियो के कुल 7.4 मिलियन युजर्स में इजाफा हुआ है वहीं वीआय के युजर्स घटते दिख रहे हैं।‌

मोबाईल ब्राॅडबैंड में भी कंपनी को भारी नुकसान हुआ हैं। मई 2025 की रिपोर्ट अनुसार उसकी मार्केट हिस्सेदारी घटकर 13.9% पर आ गई।

रिटेल निवेशकों को है भरोसा

तमाम खबरों और अफवाओं के बीच भी इनके निवेशकों का भरोसा कम नहीं हुआ हैं। उलटा रिटेल निवेशकों को इस स्टाॅक को लेकर काफी दिलचस्पी बनी हुई हैं क्योंकी यह एक पेनी‌ स्टाॅक हैं। इसकी वजह से कम किंमत के कारण इसे आसानी‌ से खरिद भी सकते हैं और साथ ही इसके मल्टिबैंगर होने की संभावना भी निवेशकों को इसकी तरफ आकर्षित कर रही हैं।

पिछले 7 कारोबारी दिनों में ही इसने 14% का तगड़ा रिटर्न कमाकर दिया हैं। 

मल्टिबैंगर की उम्मीद

मल्टिबैंगर स्टाॅक वो होते हैं जो निवेशकों को की गुना ज्यादा रिटर्न कमाकर देते हैं। लेकिन इसके सबस्क्राइब की घटती संख्या और मार्केट हिस्सेदारी पर ध्यान देना होगा, इतना ही नहीं बल्की ICICI Securities का मानना है की कंपनी को कंपनी को अपनी आर्थिक स्थिती मजबुत करने के लिये कई स्तर पर काम करना होगा। कंपनी को ना सिर्फ सबस्क्राइब बढ़ाने होंगे बल्की मोबाईल ब्राॅडबैंड और अन्य चींजों पर भी ध्यान देना होगा। 

HomepageClick Here

अन्य पढें

8% की गिरावट! Karnataka Bank में भूचाल! ₹200 के नीचे गिरा शेयर, CEO ने दिया इस्तीफा – क्या है पूरा मामला?

श्रीलंका डील के बाद Mazagon Dock Share: क्या निवेशकों को मिलेगा मुनाफा या झटका?

WhatsApp Group Join Now
‘Netflix’ की Squid Game वेबसेरिज ने सिखाया कैसे बचें Stock Market के जाल से – 7 सीख ज़रूरी हैं! पहली बार फ्री शेयर देने की तैयारी में मैगी वाली कंपनी, 10 टुकड़ों में बांट चुकी है शेयर इतिहास का सबसे बड़ा भारतीय नोट और उसका अचानक अंत, जानिए पूरी कहानी पेपर ट्रेड क्या है? Crypto ETF in Hindi, … सच्चाई जानिए!