PI Coin Price-फ्री में क्रिप्टो माइनिंग का सुनहरा मौका, क्या यह क्रिप्टो की अगली बड़ी क्रांति है? | PI Network Launch Date in India in Hindi

PI Network Coin

pi network mainnet launch: पाई नेटवर्क ने अपने ओपन लाॅन्च में एक बड़ा कदम उठाया हैं उन्होंने अपने 20 Mainnet Apps को लाॅन्च कर दिया हैं, दरअसल यह ऐप स्पाय ब्राउज़र इकोसिस्टम इंटरफेस से एक्सिस किये जा सकते हैं। लेकिन आपको लग रहा होगा की ये पाय नेटवर्क क्या है? ये Mainnet App क्या हैं? तो बिल्कुल भी जादा सोचिये मत इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे A to Z जानकारी देनेवाले हैं। इसे पुरी तरिके से समजने के लिये आपको यह आर्टिकल पुरा पढ़ना होगा, तो चलिये शुरु करते है।

पाई नेटवर्क क्या हैं? (pi network kya hai)

PI नेटवर्क एक क्रिप्टोकरेंसी का प्लॅटफाॅर्म हैं। यह एक डिसेट्रलाईज करेंसी हैं जो की आप अपने मोबाईल की मदत से इस्तमाल कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है की इसे आप अपने मोबाईल से माइनिंग कर सकते हैं इसलिये लिये किसी खास हार्डवेयर अथवा बिजली की आवश्यकता नहीं होती।

यह भी पढ़ें: जिओ काॅइन के बारे में जानकारी

Mannet Apps क्या होता हैं?

यह ऐसे ऐप्लिकेशन्स हैं जो पाई के असली क्रिप्टोकरेंसी के साथ काम करते हैं। आप इसका इस्तमाल करके रियल दुनिया में ट्रांसेक्शन कर सकते हैं यह अब सिर्फ एक कंसेप्ट नहीं रहा बल्की रियालिटि बन चुका हैं।

पहले Pi Net पर सिर्फ Testnet Apps मौजुद थे। टेस्ट नेट का मतलब होता है यह रियल काॅइन के साथ काम नही‌ करते बल्की Simulation Enviornment में चलायें जाते हैं जो सिर्फ डेवलपर्स करते हैं या फिर Testing Phase होता हैं। 

इस ऐप के जरिये आप Pi Coins Use करके Goods and Services के लिये इस्तमाल कर सकते हो, कुछ खरिद सकते हैं। यह एक Functional Decentralised Ecosystem की तरह पाय नेटवर्क का सबसे बड़ा कदम कहा जा रहा है। 

PI Network Use क्या हैं?

आप कोई सामान खरिदो अथवा Swiggy Zomato जैसे प्लेटफॉर्म से खाना ऑर्डर करके आप उसका पेमेंट PI Network Coin के जरिये कर पायेंगे।

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: Elon Musk Coin जल्द लॉन्च होगा ‘एलन कॉइन’, चूके तो पछताएंगे!

पाई काॅइन लॉन्च तारिख (PI Coin Launch Date)

पाई काॅइन लाॅन्चिग साल 2025 के फरवरी 20 तारिख को ऑफिशियल लाॅन्च हुआ था। लेकिन PI Coin Launch से पहले ही सुर्खियों में था।

PI Network क्या सुरक्षित हैं?

यह बिल्कुल सुरक्षित माना जा सकता हैं क्योंकी इसमें लेन-देन के लिये स्टेलर कॉन्सेनसस प्रोटोकॉल (SCP) टेक्नालॉजी का इस्तमाल किया गया हैं।

यह भी पढ़ें: फ्रि में सीखें स्टाॅक मार्केट

भारत में क्रिप्टोकाॅइन कहा से खरिद सकते हैं?

भारत में आप क्रिप्टो एक्सचेंज, क्रिप्टो वाॅलेट, पियर-टू-पीयर प्लेटफॉर्म (p2p), क्रिप्टो एटिएम, क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट ऐप्स, डी-सेट्रालाईज्ड एक्सचेंज, क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, आईसीओ और आईईओ जैसे अनेक माध्यमों से क्रिप्टो को खरिद सकते हो लेकिन अगर आपको भारत में आसानी तरिके से और कम समय में अलग अलग क्रिप्टो में निवेश करना हैं तो आप हमारे भारत में आसान तरिके से क्रिप्टो कैसे खरिदे? इस आर्टिकल को पढ़ सकते हो।

Developers के लिये फायदेमंद है PI

PI Network ने इंडिपेंडेंट डेवलपर्स को अपने ऐप पर काम करने के लिये इन्वाइट किया हैं अगर आप एक डेवलपर हैं Pi Developers App को अपने PI Dev Portal पर सबमिट करके उसे इकोसिस्टम का हिस्सा बना सकते हैं।

यह सिर्फ डेवलपर्स ही नहीं बल्की युजर्स भी कर पायेगें।

एक जरुरी बात अभी जितने भी ऐप्स है वह इंडिपेंडेंट डेवलपर्स ने बनाये है इन्हें Pi ने इसे से आधिकारिक रुप से घोषित नहीं बताया, तो किसी भी ऐप्स का इस्तमाल करते वक्त उसकी ऑथेंटिसिटी कृपया एकबार अवश्य चेक करें।

यह भी पढ़ें: सबसे जादा डिविडेंड देनेवाले शेयर्स

पाई कहां बेच सकता हूं? (How to Sell PI Coin)

फिलहाल यह मुद्रा भारत में सार्वजनिक रुप से ट्रेड नही करती इसका नेटवर्क अभी भी बनाने का काम शुरु हैं। आप इसे पीयर टु पीयर ट्रांसेक्शन मतलब Paypal जैसे माध्यमों से बेच का प्रयास कर सकते हैं।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: क्या आप जानते हैं कि PI पाई नेटवर्क का फ्यूचर क्या है?

उत्तर- पाई नेटवर्क किसी को भी क्रि काॅइन बनाने की अनुमती देता हैं, यह बाकी अन्य प्लॅटफाॅर्म की तरह नहीं जो ब्लॅकचेन जैसे तकनीक को सुधारना चाहते हैं। इसके भविष्य को लेकर काफी अनिश्चितता बनी हुई हैं।

प्रश्न: क्या pi Coin Safe है?

उत्तर- जी हां, इसमें लेन-देन के लिये स्टेलर कॉन्सेनसस प्रोटोकॉल (SCP) का इस्तमाल होता हैं।

प्रश्न: पाई नेटवर्क कब लॉन्च होगा ?

उत्तर- यह साल 2025 के फरवरी 20 को लाॅन्च हुआ था।

प्रश्न: भारत में 1 pi Network Price क्या है?

उत्तर- काॅईन गिको वेबसाईट की मानें तो अभी 1 pi Coin Value 2 USD हैं।

अन्य पढें

मेलानिया मीम क्रिप्टो काॅइन

ईटिएफ की दुकान

मल्टिबैंगर शेयर चुने

एक दिन में करोड़पती

Floating Buttons with Unique Animations
WhatsApp
Free Stock Market
Mutual Fund एसआईपी है बेवकुफी, यह सच कोई नहीं बताता! | Smart SIP in Hindi 44 बार डिविडेंड, अब फिर धमाका! PSU Stock की फिर से Dividend देने की तयारी, शेयर का भाव ₹100 से कम डबल धमाका: Bonus भी, Dividend भी! ₹20 से कम में बड़ा मौका, रिकॉर्ड डेट जल्द- Real Estate और Construction कंपनी Mutual Fund छोड़िए, ईटीएफ में SIP करके देखिए कमाल! 10 मिनट में समझें, पूरा खेल! | SIP in ETF’s (Hindi) Stock Market से सोने में निवेश का वो तरीका, जो सबको नहीं पता! सिर्फ 40 रुपये से सोने का मालिक बनें