₹274 से ₹2! अंबानी का यह शेयर अब क्यों दिखा रहा है रॉकेट जैसी तेज़ी? | Ambani’s Sunken Ship is Sailing Again! What Changed for Reliance Power Share?

Reliance Power Stock Price: भारत पाक तनाव अब कम होने के बाद मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा हैं वैसे में अनिल अंबानी का एक स्टाॅक फोकस में हैं, हम बात कर रहे हैं रिलायंस पावर की जो की एक पावर सेक्टर से जुडी कंपनी हैं।

दरअसल कंपनी ने अपने मार्च तिमाही नतिजे जारी किये हैं। दरअसल,मार्च तिमाही में कंपनी लगभग ₹126 का मुनाफा हुआ हैं, वहीं हम पीछले साल के समान अवधी में देखें तो कंपनी को 397.26 करोड़ का घाटा हुआ था। आखरी कामकाज के दिन इस शेयर में लगभग 3% की तेजी देखने को मिली हैं और आज सोमवार को तो इसमे लगभग 7% की जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा हैं।‌

"High-resolution image of Reliance Power’s infrastructure with glowing elements, in front stands a woman in tight purple tee with the words 'Nisha Times', holding a financial report."

Reliance Power Share Performance

इस शेयर ने बिते एक साल में लगभग 60% का तगडा रिटर्न दिया हैं। वही, पांच साल में शेयर ने ₹2 से लेकर ₹41 तक का सफर तय किया हैं यानी‌ इसमे‌ निवेश करनेवालों को लगभग 2200% से अधिक का रिटर्न इसने कमाकर दिया हैं। हालांकि मई 2008 में इसकी किंमत किंमत ₹274 थी। इस दौरान इस शेयर में लगभग 86% तक की गिरावट देखने को मिली हैं।‌

Reliance Power Quarterly Results

रिलायंस ने स्टाॅक एक्सचेंज को दी जानकारी अनुसार इस तिमाही मे उसकी कुल आय 2,066 करोड़ रुपये थी, वहीं पिछले साल में यही आंकडा 2,193.85 करोड़ रूपये था। कंपनी का कुल खर्चा इस बार घटकर 1,998.49 करोड़ रुपये था जो समान अवधी में पिछले साल 2,615.15 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 को एकीकृत शुद्ध लाभ 2,947.83 करोड़ रुपये था जबकी 2023-24 में यही 2,068.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

दरअसल कंपनी ने महज 12 महिनों में परिपक्वता पुनर्भुगतान सहित 5,338 करोड़ रूपये का ऋण चुकाया हैं। इसका ऋण एवं इक्विटी अनुपात पिछले वित्त वर्ष में घटकर 0.88 हो गया जो की साल 203-24 में 1.61 था।

यह भी पढ़ें: Free शेयर मार्केट सीखें

कंपनी की जानकारी 

रिलायंस पावर लिमिटेड यह एक रिलायंस समूह का ही हिस्सा हैं। इसकी स्थापना 17 जनवरी‌ 1995 को हुई थी और यह विद्युत शक्ती और प्राकृतिक गैस जैसे उत्पादों को बनाने का काम करती हैं।

कंपनी का नामरिलायंस पावर लिमिटेड
मुख्यालयनवी मुंबई, महाराष्ट्र
सेक्टरपावर
स्थापना17 जनवरी 1995
लिस्टेड NSE, BSE
अध्यक्षअनिल अंबानी
वेबसाईटwww.reliancepower.co.in

आपको Reliance Power Stock Price पर यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर अच्छा लगा होता हो इसे अपने मित्रो और परिवार के साथ जरुर साझा करें।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- रिलायंस पावर शेयर का भविष्य क्या है?

उत्तर: रिलायंस पावर के शेयर में काफी गिरावट देखने को मिली हैं इसलिये इसके भविष्य पर स्पष्ट रुप से कहना मुश्किल होगा। यह तेजी कब तक रहेगी इस,का प्रेडिक्शन करना ना मुमकिन हैं।

प्रश्न- रिलायंस पावर का क्या काम है?

उत्तर: यह बिजली परियोजनाओं के विकास, निर्माण और संचलन का काम करती हैं।

प्रश्न- क्या रिलायंस पावर अभी कर्ज मुक्त है? 

उत्तर: हां, अभी के वक्त रिलायंस पावर एक कर्जमुक्त कंपनी हैं।

अन्य पढें

रेखा झुनझुनवाला के इस शेयर की डिविडेंड डेट घोषित, सरकार भी है इन्वेस्टर!

21वीं बार निवेशकों की बल्ले-बल्ले! ये FMCG कंपनी बना रही है हर शेयर धारकों को अमीर!

₹1 लाख बन गए ₹4 करोड़! कौन सा है ये छुपा रुस्तम?

₹1850 का लक्ष्य! ₹7 का DIVIDEND! इस TATA कंपनी ने किया मालामाल!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!