Bitcoin Price USD: क्रिप्टो बाजार में कुछ दिनों से भारी गिरावट देखने को मिल रही हैं। क्रिप्टो में निवेश करनेवालो करोड़ों रुपयों का नुक़सान उठाना पड़ा हैं। लेकिन इसके पीछे असली क्या कारण है यह जाननेवाले हैं।

क्रिप्टो मार्केट में गिरावट
पिछले कुछ दिनों से क्रिप्टो मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही हैं। इसमें निवेश करनेवालो के लाखों- करोंड़ों रुपये स्वाहा हो गये हैं। अगर हम बात करें Crypto Price की तो अलग अलग वेबसाइट के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी Blockchain आधारित Cryptocurrency Bitcoin की किंमत में जबरदस्त गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें: क्रिप्टो ईटिएफ
मार्केट व्हाल्यु में कमी
अगर Bitcoin Market Value की बात करें तो यह सितंबर- अक्टूबर में दौरान 3 ट्रिलियन डॉलर के आसपास आ चुकी हैं। Coin Market Cap वेबसाईट की मानें तो अब क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू 2.88 ट्रिलियन रह गई हैं। भारतीय रुपयो के अनुसार इसकी किंमत होती है 100 लाख करोड़ रुपये। चलिये जानते हैं की इतनी बड़ी गिरावट के पिछे का कारण क्या हैं?
गिरावट की वजह क्या है?
दरअसल, इस गिरावट के पिछे दुनियाभर के हालात यानी अनिश्चितता और अमेरिका फेडरल रिजर्व दरों में कटौती की संभावना कम होना बताया जा रहा हैं।

इतना ही नही इसके फियर एंड ग्रीड इंडेक्स की बात करें तो यह 11 तक पहुंच चुका हैं। इसका मतलब है की अभी निवेशको में डर का माहोल हैं। निवेशक बाजार में निवेश करने के लिये इंटरेस्ट नहीं दिखा रहे हैं। क्रिप्टो में निवेश करनेवालों में एक बड़ा नाम ओवेन गुंडेन ने 21 अक्टुबर 2025 को अपने लगभग 11,000 बिटकॉइन को बेच दिया हैं। जिसकी कुल किंमत कैलकुलेट करें तो यह 1.3 लाख करोड़ होते हैं। इस बिकवाली के बाद बाजार पर दबाव शुरु हो गया हैं।
यह भी पढ़ें: बिटकॉइन में SIP
बिटकाॅइन युएसडी किंमत
दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी कोई है तो वह बिटकॉइन। लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसमें भुचाल आ चुका हैं। पिछले 7 दिनों की ही बात करें तो इसकी किंमत 12.54 फिसदी तक की गिरावट दर्ज हुई हैं। वही अगर एक महिने की बात करें तो लगभग 22.62% की गिरावट देखी गई हैं।
Bitcoin Price USD देखें तो अपने 7 महिने के रेकाॅर्ड 90,000 USD से भी खाली आ चुका था। अभी भी इसमें गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही। इस बड़ी गिरावट से इनेवेस्टर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा हैं।
डिस्क्लेमर: हमारे ब्लॉग वेबसाईट में लिखी गई जानकारी सिर्फ एज्युकेशन के लिये है। हम किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं देते हैं। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो अपने वित्तीय एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।
| Homepage | Click Here |
अन्य पढ़ें
भारत में क्रिप्टोमुद्रा का बूम: घर बैठे बिटकॉइन कमाएं, भारतीय ऐसे कर सकते हैं आसानी से निवेश