Best Crypto to Invest: भारत में ही नहीं बल्की पुरी दुनिया में पिछले कुछ वर्षों में बहुत जादा लोकप्रियता हासिल की हैं। कई निवेशक तो अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइड करने के लिये Cryptocurrency में निवेश कर रहे हैं। लेकिन क्रिप्टो का नाम सुनकर कई लोगों के मन में डर भी है क्योंकी इसका प्राइस काफी वोल्याटिलीटी दिखाता हैं। लेकिन क्रिप्टोकरेंसी Blockchain पर आधारित होती है इसलिये इसे सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता हैं।
बहुत-से लोग क्रिप्टो में निवेश तो करना चाहते हैं लेकिन कौनसी क्रिप्टो में निवेश करना चाहिये यह किसीको ज्यादातर समझ नहीं आता लेकिन आज हम आज के हिसाब से कौनसी ऐसी Crypto Coins हैं जहां पर आप थोड़ा बहुत निवेश करते हैं तो भविष्य में अच्छे रिटर्न मिलने की उम्मीद जादा होगी यह हम आपको बतानेवाले हैं।

ज्यादातर लोग यह कहते दिखेंगे की Bitcoin, Ethereum और Solana जैसे क्रिप्टो में निवेश बढ़िया रहेंगे लेकिन इसमें निवेश करना मतलब शेयर बाजार में HDFC और Reliance जैसे शेयरों में निवेश करने जैसा है जो की पहले से रिटर्न देकर अथवा ग्रोथ दिखाकर बैठे हैं इसलिये ऐसे क्रिप्टो में निवेश करके आपको उतना ज्यादा रिटर्न नहीं मिलेगा। आपको ऐसे क्रिप्टो में निवेश करना होगा जो आगे भविष्य में अच्छा करनेवाले हो। तो चलिये देखते हैं की ऐसे कौनसे क्रिप्टोकरेंसीज है जो Future के अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में क्रिप्टो में निवेश कैसे करें?
टिप: क्रिप्टो में निवेश जोखिम भरा हो सकता है तो निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार अथवा एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लेनी चाहिये।
5 Best Crypto to Invest?
5. XRP (Ripple): यह Ripple द्वारा बनाया गया काॅईन हैं। इसे बैंक और वित्तीय सेवाओं को क्राॅस- बाॅर्डर पेमेंट तेज और सस्ता करने के लिये बनाया गया हें। इसकी तकनीक क्षमता देखें तो वह भविष्य के लिये आकर्षिक बनाता हैं। हालाकी यह अमेरिका SEC के कानुनी विवादो से घिरा भी रहा हें।
क्यु निवेश करें?
- अंतरराष्ट्रीय लेनदेन: इसके लेन-देन के लिये सिर्फ 3-5 सेकंद लगते हैं और फिस भी केवल $0.0002 हैं।
- साझेदारी: इसके 40 देशों में 300 से अधिक बैंको के साथ बैंकिंग और पेमेंट के लिये साझेदारी हैं।
- मुकदमा: अगर इसने Ripple vs SEC मुकदमा जीता तो इसके मुल्य बहुत तेजी से बढ़नेवाला हैं।
4. Tron (TRX): यह ब्लाॅकचेन पर आधारित प्लेटफॉर्म हैं। यह कंटेंट क्रियेटर्स के उपयोग से जुडा हुआ काॅईन हैं। यह सोशल मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में डिसेंट्रलाईजेशन को बढ़ावा देता हैं।
क्यु निवेश करें?
- युजर बेस: इसके 190 मिलियन युजर अकांउट और 5.5 Billion Transaction हैं।
- बिटटोरेंक: इसने BitTorrent (दुनिया का सबसे बड़ा p2p नेटवर्क) को अधिगृहीत किया हैं।
- हाई APY स्टेकिंग: इसको होल्डिंग करें हुई 6-8% APY के साथ स्टेकिंग कर सकते हैं।
3. Chainlink (LINK): यह एक डिसेंट्रलाईज ओरेकल नेटवर्क हैं जो की एक स्मार्ट काॅन्ट्रेक्टस को वास्तविक दुनिया के डेटा से जोड़ता हैं जैसे बाजार, मौसम मुल्य।
क्यु निवेश करें?
- मार्केट पर कब्जा: चेन लिंक का 60% ऑरेकल मार्केट पर कब्जा हैं।
- साझेदारी: इसका Google और Swift जैसी टेक कंपनीयों के साथ समझोता हैं जिससे इसकी विश्वसनीयता बढ़ी हैं।
- स्टेकिंग अवसर: Link Holders Network को सुरक्षित करके पैसा कमा सकते हैं।
2. Sui (SUI): Sui एक नया और हाई स्पीड लेयर 1 चेन हैं जिसे मेटा के पुर्व इंजीनियरो द्वारा विकसित किया गया हैं। यह पारंपरिक ब्लाॅकचेन की तुलना में अधिक स्केलेबल, युजर फ्रेंडली हैं। यह गेमिंग, NFT और वेब3 पर फोकस करता हैं।
क्यु निवेश करें?
- टेक्नालॉजी: इसका “नार्वेलट काॅन्सेसंस” एल्गोरिदम इसे 100,000 TPS तक सपोर्ट करता हैं।
- बड़े वर्कस: a16z, Ventures, CoinBase और Binance Lab जैसे निवेशकों ने इसको फंडिंग की हुई हैं।
- लो-काॅस्ट ट्रांजेक्शन: गैस फिसद इसका काफी कम है इसलिए यह लौगो को आकर्षित करता हैं।
1. Avalanche (AVAX): यह के हाई- पर्फार्मेंस ब्लाॅकचेन प्लेटफॉर्म हैं जो सब नेटवर्क्स (Sub Nets) के जरिये कस्टमाइज़ ब्लाॅकचेन बनाने की सुविधा देता हैं। दरअसल इसे Ethereum के विकल्प में लोग देख रहे हैं।
क्यु निवेश करें?
- स्पीड और स्केलेबिलिटी: इसकी स्पीड 4000 TPS हैं और लेन-देन 2 सेंकद में हो जाता हैं।
- पार्टनरशिप: AWS, MasterCard और Deloitte जैसे सहयोगी इसे खास बनाते हैं।
- एनएफटी और डीफाई ग्रोथ: इसके इकोसिस्टम में $1B + की (Total Value Lock) हैं।
यह भी पढ़ें: जियो काॅईन कैल्क्युलेटर
मैं क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरिद सकता हु?
आप किसी भी Crypto Exchange Platform पर जाकर आसानी से ऑनलाइन क्रिप्टो चुटकियों में खरिद सकते हैं। अगर आपको अभी क्रिप्टो को खरिदना हैं तो आप नीचे दिये लिंक पर जाकर काॅईनस्विच (ISO Certified) ऐप्लिकेशन से खरिद सकते हो।
निवेश से पहले यह बातें ध्यान रखे
- रिसर्च: हर Crypto Coin की टेक्नालॉजी, टीम और यूज केसेस को समझें।
- रिस्क मैनेजमेंट: पोर्टफोलियो का 5-10% ही क्रिप्टो में निवेश करें उससे ज्यादा नहीं।
- टैक्स: भारत में अभी के वक्त क्रिप्टो कि कमाई पर 30% टैक्स लगता है इसलिये यह में सोचकर ही क्रिप्टो में निवेश करें।
Best Crypto to Invest (List) |
5. XRP (Ripple) |
4. Tron (TRX) |
3. Chainlink (LINK) |
2. Sui (SUI) |
1. Avalanche (AVAX) |
आपको हमारा यह ‘5 Best Crypto to Invest’ आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईये और अच्छा लगा होगा तो इसे अपने मित्रो और परिवार के साथ साझा जरुर करे जो क्रिप्टो में रुची रखते हैं।
Homepage | Click Here |
FAQ
प्रश्न: क्या क्रिप्टोकरेंसी निवेश सुरक्षित होता हैं?
उत्तर- क्रिप्टोकरेंसी हो या अन्य कोई भी निवेश सारो में जोखिम तो रहता हैं लेकिन आपका निवेश अगर आप डायवर्सिफाइड रखोगे तो आप नुकसान से बच सकते हो।
प्रश्न: क्या Crypto करेंसी पर Tax लगता हैं?
उत्तर- हां, भारत में आपको क्रिप्टो के लाभ के ऊपर 30% तक के टैक्स का प्रावधान हैं।
प्रश्न: क्या क्रिप्टोकरेंसी भारत में लीगल है?
उत्तर- हां, यह लिगल है मतलब आप इसमें ट्रेडिंग, इन्वेस्टमेंट कर सकते हो लेकिन यह लीगल ट्रेंडर नहीं है मतलब आप उससे कुछ खरिद और बेच नहीं सकते।
प्रश्न: क्या हम क्रिप्टोकरेंसी में SIP कर सकते हो?
उत्तर- हां, पर अभी कोई Auto Pay सिस्टम भारत में तो अभी मौजुद नहीं हैं लेकिन आप म्युचुअली हर महिने अथवा हफ्ते में किसी क्रिप्टो अथवा क्रिप्टो ETF में एसआईपी कर सकते हो।
प्रश्न: क्रिप्टो निवेश के लिये सबसे अच्छे प्लॅटफाॅर्म कौनसे हैं?
उत्तर- वैसे तो बहुत है लेकिन ज्यादातर जो लोग पसंद करते हैं और पाॅप्युलर हैं वह CoinSwitch, Binance, Zebpay आदी।
अन्य पढें