सुरक्षित नहीं Digital Gold? 12 टन खरीद के बाद भी चेतावनी? डिजिटल गोल्ड और Gold SEBI Alert की सच्चाई जाने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस साल सोना का भाव हो या चांदी का भाव या पुरा मेटल सेक्टर हो सबने स्टाॅक्स के रिटर्न को भी पिछे तोंड दिया है इसलिये लोग दबाकर सोने के निवेश पर टुट पडे हैं लेकिन सेबीने डिजिटल सोने को खरिदने से बचने की चेतावनी दी हैं की यह सुरक्षित नहीं हैं और इसे बचे लेकिन आंकड़ों की मानें तो लोगों ने इस चेतावनी को दरकिनार करके महज 11 महिने में ही 12 टन डिजिटल सोना खरिद डाला हैं।

Gold SEBI Alert news, Robert Kiyasoki, Ai Generated Image

सेबी की चेतावनी (Gold SEBI Alert)

सेबी का कहना है की सोने में निवेश में कोई गलत बात नहीं हैं पर आप किसी एप्लिकेशन के माध्यम से डिजिटल गोल्ड के माध्यम से जो निवेश करते है उसपर सेबी ने लोगो को अलर्ट दिया हैं। लेकिन आंकड़ों को देखें तो लोगों ने इसको इतना सिरयस नही लिया या तो लोगों को समझ ही नहीं आया की इसमें कौनसे डरनेवाली बात हैं। तो चलिये जानते हैं किसी एप्लिकेशन से डिजिटल गोल्ड खरिदना आपके लिये कितना रिस्की हो सकता है।

सेबी के दायरे से बाहर है डिजिटल सोना

इसको लेकर 8 नवंबर 2025 को सेबी ने एक एडवायजरी जारी की जिसमें बताया था की ऑनलाईन माध्यम से बेचे जानेवाला सोना (Digital Gold) अथवा ई-गोल्ड प्रोडक्ट सेबी के दायरे से बाहर है। बहुत सारी कंपनियां इसे फिजिकल गोल्ड के विकल्प में प्रमोट कर रहे हैं। लेकिन किस वजह से अगर सिस्टम फेल होता है जिस प्लेटफॉर्म पर भी आपने यह खरिद रखा है तो आपका सारा निवेश खतरे में पड़ सकता हैं। 

यह सेबी (SEBI) के अंडर नहीं होने की वजह से इसमें वह आपकी कोई मदत नहीं कर सकती। लेकिन इस बात का लोगो पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा।

फिर क्या सोना खरिदना बंद कर दे?

सेबी का कहना है की फिजिकल गोल्ड अथवा किसी ब्रोकर के माध्यम से सोने से जुडे ETF अथवा Goldbees में निवेश करने में खतरा नहीं है क्योंकी इसमें सेबी की निगरानी रहती। इस प्रकार खरिदने पर आपका निवेश काफी हद तक सुरक्षित हो जाता हैं। अगर आपको फिसिकल सोना नहीं लेना आपको निवेश के लिये आपको गोल्ड में ही निवेश करना है तो आप GoldBees जैसे ईटिएफ द्वारा बिना जीएसटी और TDS कटे मामुली चार्ज से निवेश कर सकते हैं।

अगर आपको इसके बारे में और जानना है तो हमारा ETF में कैसे Invest करें? यह वाला आर्टीकल पढ़ सकते हैं।

सेबी की चेतावनी से लोगो ने किया दरकिनार

सेबी की बार बार इस चेतावनी के बावजुद लोग डिजिटल माध्यम यांनी e-Gold लेना कम नहीं कर रहे क्योंकी अलग अलग प्लेटफॉर्म ₹1 से Gold Investment शुरु करने का लालच दे रही हैं। हालाकी कुछ प्लेटफॉर्म सेबी की इस चेतावनी से सतर्क भी हुये हैं और कई फिनटेक कंपनी और ऐप्स इस प्रकार को एक सुरक्षित रेगुलेटरी फ्रेमवर्क यानी सेबी के अंडर लाने की मांग कर रहे हैं।

मशहुर और रिच डैड पुअर डैड किताब के लेखक राॅबर्ट कियोस्की की भविष्यवाणी कि थी उसमें भी उन्होंने भविष्य में सोना चांदी और ब्लाॅकचैन बेस्ड टेक्नालॉजी बिटकॉइन जैसे में निवेश भविष्य के लिये बेहतर विकल्प रहेगा ऐसा कहा था।

आप उनका यह पुराना वाला X प्लेटफॉर्म पर किया हुआ पोस्ट देख सकते हैं।

डिस्क्लेमर: हमारे ब्लॉग वेबसाईट में लिखी गई जानकारी सिर्फ एज्युकेशन के लिये है। हम किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं देते हैं। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो अपने वित्तीय एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

HomepageClick Here

अन्य पढें

Copper Rate: 90% रिटर्न के बाद में गिरावट का खतरा? जानिए Expert की राय

Silver Price News: नुकसान का डर, पर बचाव का रास्ता भी, गिरावट के बीच सही रणनीति क्या हो?

Hindustan Copper Share Price: 90% रिटर्न के बाद में गिरावट का खतरा? जानिए Expert की राय अलर्ट करते रह गया सेबी, लोगों ने एक न सुनी; 11 महीनों में खरीद डाला 12 टन डिजिटल गोल्ड क्रिप्टो के पीछे क्यों भाग रही है दुनिया? जानिए टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज के राज! | Top 10 Crypto Coins in 2025 निवेशक गोल्ड बेचकर सिल्वर क्यों खरीद रहे हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे | Silver is the new Gold