44 बार डिविडेंड, अब फिर धमाका! PSU Stock की फिर से Dividend देने की तयारी, शेयर का भाव ₹100 से कम | ₹100 Stock, 44 Dividends – Next Big Opportunity?

PSU Stock Dividend: इस सरकारी कंपनी की मिटिंग 17 मार्च को रखी गई है जिसमें योग्य निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा हो सकती हैं, इस बात की जानकारी पीएसयू ने 7 मार्च को साझा की थी। इस खबर के आते ही शेयरो के भाव के उछाल दिखाई दिया। कंपनी का शेयर लगातार उछाल दिखा रहा हैं।

Woman Suprised by Dividend Stock News

सरकारी कंपनी दे चुकी की 44 बार डिविडेंड

इस कंपनी ने अबतक निवेशकों को 44 बार डिविडेंड दिया हैं। अगर बात करें पिछले बारा महिनों की तो कंपनी ने 1 शेयर पर लगभग 1.5 रुपये डिविडेंड बांटा हैं। स्टाॅक एक्सचेंज पर दी गई जानकारी अनुसार इस कंपनी के शेयर 27 दिसंबर 2024 को भी एक्स बोनस के तौर पर ट्रेड किया था और निवेशकों को हर शेयर पर योग्य निवेशको को 2 शेयर बोनस दिया था।

कंपनी का पर्फोर्मेंस

दिसंबर के तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1896.66 करोड़ रुपये रहा हैं जो की पिछले साल के मुकाबले 29 प्रतिशत से ज्यादा हैं। 1 साल पहले दिसंबर तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट 1469.73 करोड़ रुपए था। कंपनी के नेट प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ दिखाई दी हैं। अगर सालाना ग्रोथ के हिसाब से देखें तो कंपनी की नेट रेवेन्यू 21.40 प्रतिशत की दर से बढ़ी हैं। 

यह भी पढ़ें: डबल धमाका: Bonus भी, Dividend भी!

सेंसेक्स से ज्यादा का रिटर्न

अगर बात करें सेंसेक्स इंडेक्स की तो उसने इस साल में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दिखाई हैं वैसे में इस पीएसयू ने 1.65 प्रतिशत का रिटर्न दिया हैं। हालांकि पोजिशन निवेशकों को सालाना आधार पर 15 फिसदी का नुकसान हुआ हैं। जबकी सेंसेक्स ने 0.29 प्रतिशत का रिटर्न दिया हैं।

शेयरों की ट्रेडिंग पर रोक

सेबी के इंसायडयर ट्रेडिंग रेग्युलेशन के हिसाब से कंपनी के इंनसायडर और खास पदों पर बैठे लोगों के संबंधियो के लिये 7से लेकर 19 मार्च 2025 के बीच ट्रेडिंग पर रोक लगाया था। 7 मार्च को इसके शेयर बीएसई पर 0.19 प्रतिशत उछाल के साथ 67.07 के भाव पर बंद हो गये थे।

यह भी पढ़ें: गोल्डबीज में निवेश

कंपनी कौनसे सेक्टर में काम करती हैं?

यह एक नवरत्न पीएसयू स्टाॅक है और देश की सबसे बड़ी और पहिली लौह अयस्क उत्पाद कंपनी हैं। यह PSU Company BSE 200 Index मे शामिल कंपनी हैं।

कंपनी की पुरी डिटेल्स

कंपनी का नामएनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Limited)
सेक्टरमाइनिंग (खनन)
मुख्यालयहैदराबाद, तेलंगाना
स्थापनासाल 1958
लिस्टिंगNSE, BSE
आधिकारिक वेबसाइटwww.nmdc.co.in

आपको यह PSU Divided Stock पर यह आर्टिकल कैसा लगा हमें जरुर बताईये और अपने मित्र और परिवार से इसे अवश्य शेयर करें।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: डिविडेंड क्या होता है?

उत्तर- किसी भी कंपनी के लाभ में भागीदारी का अंश होता हैं वह जो कंपनी लाभ कमाने पर अपने निवेशकों को देती हैं।

प्रश्न: डिविडेंड देने के बाद शेयर की किंमतो में क्या प्रभाव पड़ता हैं?

उत्तर- आमतौर पर यह देखा गया है की डिविडेंड की घोषणा के बाद शेयर किंमतो में उछाल आता है। डिविडेंड के बाद शेयर मुल्य के समायोजन भी हो जाता हैं। लेकिन बाजार की स्थितीया, कंपनी के भविष्य का प्रदर्शन ऐसी बहुतसी चीजों पर यह डिपेंड होता हैं।

प्रश्न: NMDC कितनी बार Dividend दे चुकी हैं?

उत्तर- यह कंपनी अबतक 44 बार डिविडेंड दे चुकी हैं।

प्रश्न: NMDC Company Dividend का मुख्य कारण क्या हैं?

उत्तर- कंपनी का लगातार मुनाफे में रहना और निवेशकों को लाभ पहुंचाना यही इसका कारण हैं।

प्रश्न: NMDC Share में निवेश कितना फायदेमंद हो सकता हैं?

उत्तर- डिविडेंड देने का मजबुत ट्रैक रेकॉर्ड और कम शेयर प्राइस के कारण यह लाॅन्ग टर्म निवेशकों के लिये एक अच्छा और आकर्षक निवेश माना जायेगा।

अन्य पढें

डाॅलर रुपयों का गणित

SBI जन निवेश SIP

ब्लाॅकचेन इन हिंदी

२०१० में बिटकॉइन

Floating Buttons with Unique Animations
WhatsApp
Free Stock Market
Mutual Fund एसआईपी है बेवकुफी, यह सच कोई नहीं बताता! | Smart SIP in Hindi 44 बार डिविडेंड, अब फिर धमाका! PSU Stock की फिर से Dividend देने की तयारी, शेयर का भाव ₹100 से कम डबल धमाका: Bonus भी, Dividend भी! ₹20 से कम में बड़ा मौका, रिकॉर्ड डेट जल्द- Real Estate और Construction कंपनी Mutual Fund छोड़िए, ईटीएफ में SIP करके देखिए कमाल! 10 मिनट में समझें, पूरा खेल! | SIP in ETF’s (Hindi) Stock Market से सोने में निवेश का वो तरीका, जो सबको नहीं पता! सिर्फ 40 रुपये से सोने का मालिक बनें