India vs Pak: बॉर्डर पर तनाव, गोल्ड हुआ रॉकेट! चांदी का सन्नाटा, क्या होने वाला है? | Gold Price Rate Today

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold Price Rate Today: ट्रंप टैरिफ के बाद अब भारत-पाकिस्तान जंग के बीच सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही हैं। मुंबई में आज सोने के भाव में इजाफा होकर अब 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्रॅम मुंबई में 1 लाख के आसपास पहुंच चुके। चलिये जानते हैं इसके बारे में पुरी डिटेल्स।

War, Gold Silver Price up

सोने के भाव में आई तेजी

आपको पता ही होगा पहलगाम पर हुये आतंकी अटॅक के बाद भारत में उसका मुंहतोड़ जवाब देकर पाकिस्तान के 9 आतंकी गतिविधियों वाले पर एयर स्टाॅइक कराई थी और इसके कारण दोनों देश में बहुत ज्यादा तनाव बढ़ गया हैं। इसी बीच सोने के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिला हैं। सराफ बाजार खुलने के साथ ही सोने में तेजी देखने को मिल रही हैं, हर शहर के दर वैसे कम ज्यादा रहते हैं पर ओवरऑल देखें तो सोने मे तेजी जरुर दिखी हैं। वही दुसरी ओर Silver Rate में कोई ज्यादा बदलाव नही‌ हुआ हैं वह स्थिर दिखाई दे रहा हैं।

आपको पता ही होगा Gold Silver Price टैक्स और उत्पाद के चलती बढ़ती और घटती रहती हैं। 

कितना बदले सोने के भाव?

अगर 8 मई की बात करें तो मुंबई में कल 24 कैरेट सोना ₹99,779 पर था। वही चांदी का रेट लगभग ₹99,100 पर चल रहा था। वही अमेरिका में मंदी जैसे हालत और वैश्विक अनिश्चितता देखते हुवे 23 एप्रिल को पहली बार सोना 1 लाख पार हुआ था (including GST+ Making Charges), पर वह थोड़े नीचे आये और फिर अब भारत पाक जंग के बीच थोड़े और बढ़ते दिख रहे हैं। अब सोने के भाव बढ़कर 1 लाख के आसपास‌ देखने को मिल रहा हैं।

पिछले 5 दिनों में मुंबई के सोने के भाव

तारिख 22 कैरेट भाव24 कैरेट भाव
5 May91,02298,801
6 May93,436101,421
7 May94,893103,002
8 May94,779102,662
9 May94,779 (Tentative)102,662 (Tentative)

1 लाख पार होगा सोना?

वैसे तो कई बार सोना 1 लाख को पार कर चुका हैं लेकिन वैश्विक हालत और बाजार को देखते हुये सराफो का कहना है आनेवाले दिनों में सोने का भाव 1 लाख से काफी बढ़ेगा। 

वही दुसरी और चांदी के भाव स्थिर है पर उसमें भी आनेवाले दिनों में उतार-चढाव देखने को मिल सकता हैं।

सोने में निवेश बेहतर

जब भी कोई मंदी या आपत्ती जैसा माहोल होता है तब स्टाॅक मार्केट भले ही गिरावट दिखाये पर सोने में निवेश बढ जाता हैं। अभी के हालत देखे तो सोने निवेश करना अभी के वक्त सबसे अच्छा तरिका रहेगा। 

अगर आपको बिना जीएसटी और मेकिंग चार्जेस के सोना खरिदना हैं तो आप GoldBees, Gold ETF जैसे तरिके से भी आसानी से सोने में निवेश कर सकते हो।

अगर आपको Gold Price Rate Today वाला यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे अपने मित्र और परिवार के साथ जरूर साझा करें।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- भारत पाक तनाव के बिच सोने के भाव में तेजी क्यु आई हैं?

उत्तर: युद्ध या वैश्विक आपत्ती जैसे हालत के समय लोग अन्य जोखिम भरी चींजों से ज्यादा सोने में निवेश करना सुरक्षित मानते हैं इसी लिये डिमांड बढ़ने से उसकी किंमतो में इजाफा होता हैं।

प्रश्न- भारत पाक युद्ध के अलावा कौनसे कारक सोने की किंमतो को प्रभावित करते हैं?

उत्तर: वैश्विक आर्थिक स्थितीया, मुद्रास्फीति, ब्याज दर, अमेरिकन डाॅलर मुल्य, केंद्रीय बैंकों की नीतीया, सोने कहीं मांग और आपुर्ती जैसी अनेक चीजें इसमें शामिल होती हैं।

प्रश्न- शेयर मार्केट के जरिये हम शेयर मार्केट में निवेश कैसे कर सकते हैं?

उत्तर: जी हां, आप शेयर मार्केट में GoldBees अथवा Gold ETF के जरिये सोने को आसानी से खरिद और बेच सकते हैं।

अन्य पढें

Gold vs Share Market Investment

SIP in ETF

Dollar Rupees Rate Calculate

1 Bitcoin Price in 2010

Leave a comment

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!