भारत की सबसे अधिक डिविडेंड यील्ड देने वाली कंपनियाँ – एक नजर में | Highest Dividend Paying Stocks in India

दोस्तों, हर कोई Stocks में निवेश करके उससे अधिक से अधिक रिटर्न पाना चाहता हैं, कोई है जो Sector, Index Fund में निवेश से कमाना चाहता हैं पर क्या आपको पता हैं की सिर्फ Dividend से भी कमाई करनेवाले भी बहुत से लोग हैं। चलिये जानते हैं Highest Dividend Paying Stocks in India कौन कौन से हैं जिसमें आप निवेश करने की सोच सकते हैं।

अगर आपको डिविडेंड के बारे में पूरी जानकारी चाहिये तो आप हमारा Dividend in Hindi यह आर्टिकल पढ सकते हैं।

Highest Dividend paying Stocks in India

Vedanta Limited, Coal India Limited, Power Finance Corporation, Hindustan Zinc, Bajaj Auto, Castrol India यह कुछ ऐसी कंपनीया हैं जो सबसे ज्यादा डिविडेंड देनेवाली कंपनीयों में गिनी जाती हैं।

1.Vedanta Limited: यह भारत की में मेटल्स और मायनींग सेक्टर में अग्रणी कंपनी कंपनी में से एक है। Vedanta लगभग 6.67% का डिविडेंड प्रदान करती हैं। लेकिन यह उद्योग के उतार चढ़ाव पर भी डिपेंड रहता हैं।

2. Coal India Limited: यह सरकार द्वारा चलाये जानेवाली कंपनी हैं। यह कंपनी लगभग 5.22% का डिविडेंड यील्ड देती है। यह कंपनी जादातर निवेशकों की पसंदीदा कंपनीयों में आती हैं।

3. Power Finance Corporation(PFC): वित्तीय सेवाओं में मुख्य भूमिका निभाने वाली यह कंपनी करीब 3.23% डिविडेंड यील्ड प्रदान करती हैं। यह कंपनी ऊर्जा क्षेत्र में पालन पोशन के लिये जानी जाती हैं।

4. Hindustan Zinc: यह चांदी और जिंक निर्माण करनेवाली एक अग्रणी कंपनी हैं। यह लगभग 4.7% का डिविडेंड देती है। इसका बाजार में मजबुत स्थान होने की वजह से यह डिविडेंड देने में एक सक्षम कंपनी हैं। 

5. Bajaj Auto: यह ऑटोमोटिव इंड्रस्ट्रीज की एक जानी मानी कंपनी हैं जो की करीब 3.5% के करीब डिविडेंड यील्ड देती हैं। इसका कारोबार घरेलू के साथ साथ बाहर के देशों विदेशी में भी फैला हुआ हैं।

6. Castrol India: लुब्रिकेंट्स इंडस्ट्रीज में इसका बड़ा नाम हैं। यह कंपनी भी लगभग 4% तक का डिविडेंड यील्ड देती हैं। इसके वित्तीय मजबुत स्थिती के कारण यह डिविडेंड देने में सक्षम कंपनी मानी जाती हैं।

यह भी पढ़ें: बोनस क्या होता हैं?

Highest Dividend Paying Stocks in India
Company NameApprox. Dividend Yield 
Vedanta Limited6.67
Coal India Limited5.22
Power Finance Corporation3.23
Hindustan Zinc4.7
Bajaj Auto3.5
Castrol India4

यह भी पढें: Share Market Book in Hindi

क्या आपके पास हैं इसमें से कोई Dividend Share? अगर हैं तो कौनसा? कमेंट अवश्य करें। आपको कैसा लगा Highest Dividend Paying Stocks in India‌? अगर अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करे।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कौन सी कंपनी है?

उत्तर- Coal India Limited, Power Finance Corporation, Hindustan Zinc, Bajaj Auto, Castrol India, Vedanta Limited यह कुछ कंपनीया है जो सबसे ज्यादा डिविडेंड देनेवाली कंपनीयों में आती हैं।

प्रश्न: डिविडेंड यील्ड का मतलब क्या होता है?

उत्तर- यह। एक वित्तीय अनुपात होता है जो की प्रदर्शित करता है की प्रतिवर्ष अपनी Stock किमत के अनुपात लाभांश में भुगतान करती हैं।

प्रश्न: क्या डिविडेंड देनेवाली कंपनीया अच्छी होती हैं?

उत्तर- ज्यादातर यही देखा गया है की डिविडेंड देनेवाली कंपनीया आमतौर पर स्थिर आय वालीया ही होती हैं लेकिन ऐसा नहीं की 100% अच्छी ही होगी।

अन्य पढे

1 दिन में करोंडपती

विप्रो कैसे बना मल्टिबैंगर?

मल्टीबैगर शेयर की पहचान

फ्रि शेयर मार्केट

WhatsApp
x