बड़ी क्रांति: India Post Payment Bank बदल देगा भारत के बैंकिंग सिस्टम का भविष्य? अनकही कहानी ! | India Post Payments Bank Full Details in Hindi

a woman and other customers in India Post Payments Bank

India Post Payments Bank: भारत दुनियाभर का एक बड़ी आबादीवाला देश हैं। जीतना आपको शहरों में आबादी दिखेंगी उतनी ही ज्यादा ग्रामीण इलाकों में दिखेंगी। लेकिन अगर हम दोनों में बुनियादी सुविधाओं की बात करें तो काफी बड़ा अंतर देखने को मिल जायेगा। इसी बात को लेकर भारत सरकार ने यह बड़ा कदम रखा हैं और एक बैंक बनाई है जिसका नाम हैं ‘India Post Payments Bank’। चलिये जानते हैं इसी पुरी जानकारी पुरे विस्तार सें।

विस्तार और इतिहास

‘भारत पोस्ट पेमेंट बैंक’ की स्थापना आज नहीं बल्की साल 2018 में हुई थी। इसकी शुरवात सीर्फ 650 शाखाएं और 3,250 एक्सेस पाॅईंट के साथ इसकी शुरवात हुई थी जो की आज 1. 55 लाख से ज्यादा शाखाओं और 3 लाख डाक कर्मचारीयों तक पहुंच चुका हैं। 

दरअसल यह भारत के सबसे बड़े वितरण नेटवर्क, पोस्ट ऑफिस, की मदत से बैंक की वित्तीय सेवाओं को देश के हर कोने कोने में फैलाने का काम करता हैं। दरअसल भारत जैसे बड़े देश में अनदेखी की जानेवाली बड़ी आबादी ग्रामीण और अर्ध-शहरी आबादी के लिये यह महत्वपूर्ण भुमिका बजाता हैं। इससे गरिब और पिछड़े वर्ग को भी बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलता हैं।

India Post Payments Bank की सेवाएं

वैसे यह बहुत सारी अलग अलग सेवाये देने का काम करती हैं।

बचत खाता: अगर आप भारत पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं तो वह जेरो बैलेंस पर भी खोल सकते हैं। जिसमें आम जनता जनता और विशेषकर ग्रामीण इलाकों में इसका बहुत बढा लाभ देखने को मिलता हैं।

फिक्स्ड और लिक्विड डिपॉजिट: इस सेवा से कम राशी भी अगर हो तो भी अपने धन को सुरक्षित रखने की सुविधा यह सुविधा देती हैं। 

यूपीआई और डिजिटल लेनदेन: इस बदलते आधुनिक डिजिटल युग में युपीआय जैसे अत्याधुनिक डिजिटल सेवा को इस्तमाल करके पैसों का लेनदेन करने की सुविधा यह बैंक हमें देती हैं। यह सेवा शहरी के साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोकप्रिय बन रहा हैं।

बीमा सेवायें: यह जीवन बीमा और स्वास्थ्य बिमा भी देती हैं ताकी वह आपात स्थितियों में भी सुरक्षित महसूस कर सकें।

रेमिटेंस सेवाये: अंतरराज्य और अंतरराष्ट्रीय दोनै की सेवाओ से यह सुरक्षित तरिके से धन ट्रासफर करने में मदत करता हैं।

क्या-क्या है फायदे?

‘India Post Payments Bank’ से इसकी सफलता के कारण इसकी सेवाये और पहुंच हमें बहुत किफायती मिलते हैं। अब दुर दराज इलाकों में भी इसकी सेवायें उपलब्ध हो रही हैं, जो पहले बिल्कुल भी आसान नहीं था। 

वित्तीय समावेशन: जो भी गरिब, पिछड़े वर्ग या कम आमदनी वाले दुर दराज का इलाका हो सारे‌ लोगों को इसने शामिल कर लिया हैं। समाज के सभी वर्ग इसमें भाग लेकर इसकी सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

बहुत कम शुल्क: यह सरकार ने मुहैया कराया है और इसकी सुविधा शुल्क बहुत ही कम है इसके यह आम जनता के लिये काफी किफायती विकल्प हैं।

सुलभता: यह पोस्ट ऑफिस के व्यापक नेटवर्क का इस्तमाल करके हर बैंक, हर कसबे और शहर में अपनी सेवा प्रदान करता हैं। दूरदराज में रहनेवाले लोगों को भी इसकी बैंकिंग सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं।

डिजिटल लेन-देन: मोबाईल के माध्यम से अब डिजिटल लेन-देन भी काफी आसान हो गया हैं। ग्राहक को बिना किसी फिजिकल बैंक में जाये बीना डिजिटल पेमेंट की सुविधा वह भी न्यूनतम शुल्क में मिल जाती हैं।‌

इसमें आपको UPI के साथ साथ NEFT, RTGS, IMPS जैसी सुविधाओं से भी पेमेंट की सुविधा मिल जाती हैं।

सरकारी योजनाओं के लाभ: DBT ( Direct Benefit Transfer) से आप पेंशन, मजदुरी और सब्सिडी को सीधा बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हो और साथ में आपको आधार से पेमेंट (AEPS) की भी सुविधा मिलती हैं।

यह भी पढ़ें: म्युचुअल फंड सही है?

चुनौतियां और भविष्य

चुनौतियां:

  • नगदी की कमी के कारण निकासी में दिक्कतें।
  • पेमेंट होने के कारण लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे सुविधाओं का अभाव।

भविष्य का लक्ष:

  • अभी के वक्त सारे 1.55 लाख डाक घरों को एक्सीस पाॅईंट में बदलना।
  • यूपीआई और डिजिटल वाॅलेट के साथ एकीकरण को बढ़ावा देना।

यह भी पढ़ें: ETF से नियमित आय

निष्कर्ष

भारतीय डाक भुगतान बैंक ग्रामीण भारत के ग्रामीण इलाकों को वित्तीय मुख्यधारा को जोड़ने का काम करता हैं। इसकी सरल प्रक्रिया, डिजीटल समाधान और विशाल नेटवर्क इसे विशाल नेटवर्क बनाने का काम करती हैं। अभी इसके लिये लोन और नकदी प्रबंधन जैसी चुनौतियां इसकी सीमाएं हैं। लेकिन भविष्य में प्रोद्योगिकी और विस्तार के साथ India Post Payments Bank (IPPB) का अहम रोल रहनेवाला हैं और यह इबको नया आयाम देने भी मदत करेगा।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: IPPB यानी Indian Post Payment Bank क्या हैं?

उत्तर- यह एक सरकारी बैंक हैं जो की वित्तीय समावेशन के लिये बनाई गई थी। यह शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में भी अपनी अलग अलग सेवाये देने का काम करती हैं।

प्रश्न: IPPB में खाता खोलने के लिये न्यूनतम राशी की आवश्यकता होती हैं?

उत्तर- नही, आपको Indian Post Payments Bank में खाता खोलने के लिये कोई भी शूल्क अथवा न्यूनतम राशी की आवश्यकता नहीं हैं।

प्रश्न: IPPB में खाता कैसे खोलें?

उत्तर- आप घर बैठे अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाईल के जरिये डिजिटल खाता खुलवा सकते हैं और रेगुलर खाते के लिये आप किसी भी डाकघर से संपर्क कर सकते हैं।
इसके द्वारा आप डिजिटल, रेगुलर और बेसिक सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं।

प्रश्न: क्या IPPB Loan देती हैं?

उत्तर- नहीं, यह पेमेंट बैंक होने के कारण लोन अथवा क्रेडिट कार्ड नहीं देता।

प्रश्न: IPPB कितना ब्याज देता हैं?

उत्तर- यही अभी के वक्त 25,000/- तक राशी के लिये 4.5%, 50,000/- तक की राशी पर 5% और 1 लाख तक की राशी पर 5.5% तक का ब्याज देता हैं।

अन्य पढें

ईटीएफ या म्युचुअल निवेश

एक रुपये सिक्के की लागत

बिना रिस्क निवेश

शेयर मार्केट की पढाई

Floating Buttons with Unique Animations
WhatsApp
Free Stock Market
Mutual Fund एसआईपी है बेवकुफी, यह सच कोई नहीं बताता! | Smart SIP in Hindi 44 बार डिविडेंड, अब फिर धमाका! PSU Stock की फिर से Dividend देने की तयारी, शेयर का भाव ₹100 से कम डबल धमाका: Bonus भी, Dividend भी! ₹20 से कम में बड़ा मौका, रिकॉर्ड डेट जल्द- Real Estate और Construction कंपनी Mutual Fund छोड़िए, ईटीएफ में SIP करके देखिए कमाल! 10 मिनट में समझें, पूरा खेल! | SIP in ETF’s (Hindi) Stock Market से सोने में निवेश का वो तरीका, जो सबको नहीं पता! सिर्फ 40 रुपये से सोने का मालिक बनें