शेयर मार्केट सींखने का सबसे सही तरीका | Which is the best place to learn stock Market in India?

Best place to Learn Stock Market: अगर आप शेयर मार्केट में बिल्कुल नये हैं या सिर्फ़ बेसिक जानकारी हैं लेकिन आपको शेयर मार्केट सीखना ही हैं लेकिन यह नहीं समझ आ रहा की कहा से शुरवात करें? कैसे सीखें ? तो आप सही जगह पर आये हो। यह सीखने के कई तरह के मार्ग हैं जैसे कोर्सेस, बुक्स,ऐप्स, वेबसाईट इत्यादि, लेकिन इसमें से किताबों से सीखना सबसे बढ़िया तरीका हैं। वो क्यु बेस्ट तरीका हैं वो भी हम आपको समझायेंगें।

Learn Share Market

शेयर मार्केट सीखना क्यु जरुरी हैं (What is the need for the study of the stock market in india?)

कुछ सालों पहले बैंक में पैसे एफडी करके रखना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता था और तब के समय यही सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता था। लेकिन अब बैंक में पैसे रखना या एफडी जैसे माध्यम में पुंजी रखना मतलब बेवकुफी ही कहीं जायेगी। आपका निवेश अगर महंगाई के साथ बढ़ेगी तो ही आपका निवेश सही जगह हैं नहीं तो आप ग़लत जगह निवेश किये हो ऐसा माना जाता हैं। इसलिए अगर आपको अगर अच्छे रिटर्न चाहिये या आपको सही जगह अपनी पुंजी लगानी हैं जो आपके पैसे से पैसा देगी तो यह आप शेयर मार्केट के माध्यम से ही हासिल कर सकते तो इसलिये शेयर मार्केट का सिखना इस समय काफी महत्वपूर्ण हैं ताकि आप अपना आनेवाला भविष्य सेफ और सिक्यूर कर सके।

शेयर मार्केट सीखने के लिये आयु और शिक्षा कितनी चाहिएं? (What is the age limit and Education Createria for share market learning)

शेयर मार्केट सीखने के लिये कोई आयु का कोई भी क्राइटेरिया नहीं हैं लेकिन अगर आप निवेश करना शुरु करना चाहते हैं तो आपको डिमैंट अकांउट की आवश्यकता लगेगी और उसे खोलने के लिये आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी आवश्यक होती हैं।

अगर शिक्षा की बात करें तो वैसा कोई भी जरुरत नहीं हैं लेकिन शेयर मार्केट की जानकारी जादातर आपको इंग्लिश में ही देखने को मिलेगी इसलिये आपको थोड़ा बहुत इंग्लिश का नाॅलेज होना जरुरी हैं ताकी आपको सीखने के वक्त समझ आयें।

शेयर मार्केट सीखने के लिये कितना समय लगेगा? (How long does it take to learn trading?)

वैसे तो आप सारी जानकारी 1 या 2 महिने के भीतर भी सीख सकते हैं लेकिन शेयर मार्केट सीखना और उसमें ट्रेंडिंग अथवा निवेश करना यह दोनों में काफी अंतर हैं। आपको सीखने के बाद भी हमेशा अलग अलग चीजों में अपडेट रहना होगा। रोज की खबरों को पढ़ना होगा तभी आपको सीखने का फायदा मिलेगा। ऐसा कोई इंसान नहीं हैं जिसे शेयर मार्केट पुरा मालुम पड गया होगा। शेयर मार्केट मे एक्सपर्ट लोगों का भी अभी कभी नुकसान होता हैं अगर उनकी एनालायसीस गलत हो जाये। यह एक प्रोसेस हैं और सीखना हमेशा चालु ही रहना चाहिये।

शेयर मार्केट सींखने के क्या फायदे हैं? (Benefits)

आपको इसके अनेकों फायदे होंगे जैसे,

  • उच्च रिटर्न (High Return)
  • कम राशी में भी आप निवेश कर पायेंगे (Invest Smaller Amount)
  • महंगाई से राहत (Inflation Hedge)
  • पुंजी की मुल्य वृद्धि होगी (Capital Appreciation)
  • लाभांश आय मिलेगा (Dividend)
  • तरलता (Liquidity)
  • विविधता की उपलब्धता (Diversification)

शेयर मार्केट सींखने के कई तरीके (Way to learn Stock Market)

कई सारे तरीके हैं जहां से आप शेयर मार्केट सीख सकते हैं जैसे Courses, App/Website, Book, Online Platforms इत्यादि…

  1. वेबसाईट/ऐप्लिकेशन्स: मनीकंट्रोल, ट्रेंडिंग व्हीव, इनवेस्टिंग डाॅटकाॅम, स्क्रिनर जैसे अनेक वेबसाईट अथवा ऐप्लिकेशन की मदत से आप शेयर मार्केट की जानकारी ले सकते हो।
  1. कोर्सेस: आपको इस समय शेयर मार्केट सींखने के लिये लाखों ऑनलाईन और ऑफलाईन कोर्सेस मिल जायेंगे जहां से आप शेयर मार्केट को सीख सकते हों। लेकिन अब मार्केट में जायेंगे को कम से कम 10,000 रुपयो से लेकर लाखो रुपयों तक इसकी फिस आपको देनी पड़ेगी अगर आपको शेयर मार्केट सीखना हैं तो। 
  1. किताबें: ऐसे कई शख्स हैं जिन्होंने सच में शेयर मार्केट में निवेश करके अच्छी कमाई की हैं उनके द्वारा लिखी किताबों को पढ़कर आप शेयर मार्केट को सींख सकते हो।

यही हैं शेयर मार्केट सींखने का सबसे सही तरीका कौनसा हैं? (Best way to learn Share Market)

वैसे तो हमने आपको वेबसाईट/ऐप्लिकेशन, कोर्सेस, किताबें इत्यादी जैसे माध्यम से शेयर मार्केट को सीख सकते हों। लेकिन वेबसाईट अथवा ऐप्लिकेशन के माध्यम से आपको एक सही सिकवेन्स नहीं मिलेगा इसलिये यह तरीका एक नये लर्नर के लिये उतना कारगर नहीं हैं।

ऑनलाईन/ ऑफलाईन कोर्सेस भी एक अच्छा तरीका है लेकिन यहां से आपको बहुत महंगे महंगे कोर्सेस मिलेंगे। लेकिन शुरवाती दौर में आपको आपको इतने महंगे कोर्सेस खरीदना सही नहीं रहेगा। अगर आप शेयर मार्केट के कोर्स को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आपको Udemy Platform पर अच्छे अच्छे कोर्सेस भी मिल जायेंगे।

Udemy Offer

यह हैं सही तरीका: अगर आप शेयर मार्केट कोर्स ऑनलाईन और ऑफलाईन करना चाहते हैं तो आपको महंगे कोर्स लेने होंगे लेकिन यह सही तरीका नहीं हैं इससे अच्छा आप कोई 1000 रुपयों के अंदर की किताब पढ़कर उससे ज्यादा अच्छे तरीके से सीख सकते हैं। क्योंकी जो भी सक्सेसफुल लोगों ने शेयर मार्केट में बड़ा पैसा बनाया हैं उन्होंने अपना पुरा ज्ञान किताब में बताया हैं वह आप पढ़कर शेयर मार्केट सही से और कम पैसे लगाकर सींख सकते हैं।

शेयर मार्केट के लिये कौनसी किताब पढ़ें? (Best books)

वैसे मार्केट में‌ अनगिनत किताबें हैं जो आपको मिलेंगी लेकिन आज एक ऐसी किताब बताऊंगी जो की दुनिया के सबसे सफल इन्वेस्टर वारेन बफेटजी ने लिखा हैं। इसका नाम हैं द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर हैं।

खरीदने के लिये यहां क्लिक करे- BUY LINK

शेयर मार्केट निवेश के लिये यह करना सबसे जरुरी (first step to learn before entering the stock market )

अगर आप शेयर मार्केट सीख गयें होंगे तो आप सीधे किसी भी कंपनी में शेयर खरिद नहीं सकते उसके लिये आपको डिमैंट अकांउट की जरुरत पड़ेगी। जैसे हम बैंक में पैसे रखने के लिये बैंक अकाउंट निकालते हैं उसी तरह आपको शेयर को रखने के लिये डिमैंट अकांउट की जरुरत होती हैं। वैसे तो आप आपको कई ब्रोकर मिलेंगे जहां पर आप अपना डिमैंट अकांउट निकाल सकते हैं। मेरे हिसाब से आपको देश का सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर और सबसे जादा लोग जिस प्ट फाॅर्म को इस्तमाल करते हैं वहां आप अपना अकांउट निकाल सकते हैं।

जेरोधा में डिमैंट अकाउंट खोलने के लिए यहां क्लिक करें- DEMAT ACCOUNT खोलें

हमारी राय

Courses, Application/ Website, Books ऐसे अनेक माध्यमों से सीख सकते हैं लेकिन महंगे कोर्स लेने से अच्छा हैं किसी ऐसे निवेशक की किताब पढ़ें जिसने शेयर मार्केट से पैसा कमाया हैं।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- क्या मैं यूट्यूब से शेयर बाजार सीख सकता हूं?

उत्तर: जी हा, ऐसे कई चैंनल्स हैं जहां से आप युटुब पर शेयर मार्केट को सीख सकते हैं।

प्रश्न- मैं फ्री में शेयर बाजार कैसे सीख सकता हूं?

उत्तर: जी हां, आप फ्रि में शेयर मार्केट सीख सकते हैं लेकिन आपको एक सिकवेन्स चाहिये इसलिये आप किसी की गाईड आवश्यक होगी नही तो आप किताबों से सीखना ही आपके लिये बेहतर होगा।

प्रश्न- शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक कौन सी है?

उत्तर: बेबोलिन का सबसे आमिर आदमी, पुर बैंड रिच डैड, द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर्स, ट्रेडनिती, द धंदो इन्वेस्टर्स, द सायकालाॅजी ऑफ मनी, लर्न टु अर्न जैसी अच्छी किताबें आप पढ़ सकते हैं। लेकिन द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर आप सबसे पहले पढें।

प्रश्न- शेयर मार्केट का कौनसा कोर्स करना सही रहेगा?

उत्तर: अगर आप शेयर मार्केट का कोर्स करना चाहते हैं तो आप Udemy जैसे प्लॅटफार्म पर रेटिंग और उसके रिव्यु देखकर आप कोर्स को खरीद सकते हैं और घरबऐंठए ऑनलाईन शेयर मार्केट का गणित सीख सकते हैं।

प्रश्न- शेयर खरीदने के लिये आपको क्या चाहिये?

उत्तर: शेयर खरीदने के लिये आपको डिमैंट खाते कि आवश्यकता होगी। जिसके बाद ही आप शेयर को खरिद सकते हैं।

Leave a comment

WhatsApp
x