ऑप्शन ट्रेंडिंग अच्छा या बुरा? | Option Trading is Good or Bad?

ऑप्शन ट्रेडिंग अच्छा या बुरा? यह व्यक्तिगत आवश्यकता, निवेश लक्ष, निवेशकों की रुचीयों पर निर्भर करता हैं। कुछ लोगों के लिये यह बहुत ही लाभदायक हैं लेकिन ज्यादातर कई लोगों को यह जोखिमभरा होता हैं। यह व्यक्ती के एक्सपिरियंस के ऊपर भी बहुत निर्भर होता हैं।

आज हम इस आर्टिकल यही विस्तार से जानेंगे की ऑप्शन ट्रेंडिंग अच्छा या बुरा? (Option Trading is Good or Bad) तो चलिये शुरु करते हैं।

ऑप्शन ट्रेंडिंग क्या होती हैं?

यह ट्रेंडिंग का एक प्रकार हैं जिसमें एक खरिददार और विक्रेता के बिच एक प्रकार का काॅट्रेंक्ट होता हैं। इसमें व्यक्ती एक खास मुल्य से किसी विशेष संपत्ती को खरीदने और बेचने का अधिकार रखता हैं।

ऑप्शन ट्रेंडिंग में कितने प्रतिशत लोग पैसा कमा पाते हैं?

यह शेयर मार्केट का एक रिस्की ट्रेंडिंग प्रकार माना जाता हैं। अगर एक रिपोर्ट की मानें तो 100 में से लगभग 11% तक या उससे कम लोग ही लोग ही इसमें पैसे कमा पाता हैं।

क्या ऑप्शन ट्रेंडिंग जोखिम भरा होता हैं?

ऑप्शन ट्रेंडिंग बिल्कुल शेयर मार्केट का एक जोखिम भरा प्रकार हैं। यह समजने भी एक बहुत जटिल होता हैं। ज्यादातर लोग लंबे अवधी में देखें तो खुदका नुकसान ही कराते हैं।

ऑप्शन ट्रेंडिंग को स्किल कहेगें या जुआ?

दरअसल यह स्किल और जुआ इन दोनों के रुप में देखा जा सकता हैं। यह बात इसपर निर्भर करती हैं की आप इसे कैसे इस्तमाल करते हैं। इसमें अभिनिश्चिता, धन का तेजी से नुकसान, अनुभव, रणनीति यह सबपर निर्भर होता हैं।

ऑप्शन ट्रेंडिंग करने से पहले इसको सीखना और अभ्यास करना सबसे महत्वपूर्ण हैं।

क्या नौसिखियों के लिये क्या ऑप्शन ट्रेंडिंग सुरक्षित होगा?

इसमें जटिलता, जोखिम, अनुभव जैसी चीजों का होना बिल्कुल अनिवार्य हैं इसलिये एक Beginners के लिये यह बिल्कुल भी सही प्रकार नहीं हैं।

अगर आप इसे सीखते भी हैं तो आप पहले इसमें एक या दो महिने पेपर ट्रेंडिंग करें और अगर आपको इसमें प्रोफिट दिखता हैं तो ही आप इसे एक छोटे राशी से करना शुरु करें अथवा इससे जितना दुर रहो उतना ही अच्छा होगा क्योंकी ज्यादातर लोग जल्दी पैसे कमाने के लालच से ऑप्शन में सब पैसा गवा देते हैं और बाद में बोलते हैं शेयर मार्केट एक जुआ हैं।

ऑप्शन ट्रेंडिंग किसे करनी चाहिये?

ऑप्शन ट्रेंडिंग उसे ही करनी चाहिये जो जोखिम लेने को तैयार हो, अपना समय देने को राजी हो, बाजार की अच्छी समझ रखता हैं उसी व्यक्ती को ऑप्शन ट्रेंडिंग करनी चाहिये वरना आप इससे दुर ही रहो तो अच्छा हैं।

ऑप्शन ट्रेंडिंग कैसे सीख सकते हैं?

इसके लिये बहुत सारे तरिके हैं जैसे कोर्सेस, सेल्फ लर्निंग, युटुब विडियोज, एक्सपर्ट अथवा किताबों में आप इसे सीख सकते हैं।

लेकिन अगर आप कोर्स करने जाते हैं तो आपको हजारों लाखों रुपयें खर्च करने पड़ेंगे और अगर आप फ्रि में सीखने जायेंगे तो आपको शुरवात से एंड तक की डायरेक्शन नहीं मिलेगी तो इससे अच्छा हैं आप एक किसी ऐसे व्यक्ति की किताब पढ़ें जिसने सच में ऑप्शन ट्रेंडिंग करके पैसा बनाया हो। आपको ऐसी किताब 500 से लेकर 1000 रुपयों के बीच में ही मिल जायेगी।

कौनसी किताब ऑप्शन ट्रेंडिंग सीखने के लिये अच्छी हैं?

वैसे तो बहुत सारी किताबें मार्केट में उपलब्ध हैं लेकिन जौ मैंने खुद ने जो किताबें पढ़ी हैं और उससे मुझे ऑप्शन ट्रेंडिंग अच्छे तरिके से समझ आई हैं वहीं मैं आपको बताऊंगा। यह किताब किसी भी नौसिखिये के लिये समझने में और पढ़ने में बहुत ही आसान हैं जिसका नाम हैं ‘ऑप्शन ट्रेंडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगायें’। इसी अगर आप खरिदना और पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिये लिंक से खरिद सकते हैं।

ऑप्शन ट्रेंडिंग अच्छा या बुरा?

यह लीगल हैं और इससे लोग पैसे भी कमा रहे हैं और दुसरी तरफ पैसे गंवा भी रहे हैं तो यह कुछ लोगों के लिये अच्छा भी हैं और कुछ के लिये बुरा भी। अगर आप इसे अच्छे से समझकर, सीखकर और पहले पेपर ट्रेडिंग करके फिर छोटी राशी से शूरवात करते हो तो यह आपके लिये अच्छा हैं और अगर आप जल्दी पैसे कमाने के इरादे से आये हो तो यह आपके लिये जुयें से कम नहीं हैं।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- क्या मैं ऑप्शन ट्रेंडिंग से रोज के 10,000 कमा सकता हुं?

उत्तर: जी हां, आप 10 हजार ही नहीं एक दिन में लाखों करोड़ों रुपयें भी कमा सकते हैं और लोग कमा भी रहे हैं।

प्रश्न- कौनसा ऐप ऑप्शन ट्रेंडिंग करने के लिये अच्छा रहेगा?

उत्तर: लोग ज्यादातर जेरोधा काईट, ॲपस्टाक्स, एंजेलवन जैसे ऐप का इस्तमाल करते हैं। मैं खुद इसके लिये जेरोधा काईट एप्लिकेशन का इस्तमाल कर रहा हुं जिससे मुझे आजतक किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं आई इसलिये मुझे जेरोधा ऐप सबसे अच्छा लगा।

प्रश्न- ऑप्शन ट्रेंडिंग शेयर में करते है या इंडायसेस में?

उत्तर: यह दोनों में यानी शेयर और इंडायसेस भी की जाती हैं।

प्रश्न- क्या ऑप्शन ट्रेंडिंग में करियर किया जा सकता हैं?

उत्तर: बिल्कुल नहीं यह बहुत जोखिम भरा होगा। इससे अच्छा होगा आप इक्विटी या कमोडिटी ट्रेंडिंग में अपना करियर बना लें।

प्रश्न- ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिये कौनसी किताब सबसे अच्छी रहेगीं?

उत्तर: महेश कौशिक’ द्वारा लिखी गई ऑप्शन ट्रेंडिंग में पैसों का पेड़ कैसे लगायें यह किताब सबसे अच्छी रहेगी।

HomepageClick Here

अन्य पढें

शुरुआती लोगों के लिए कौन सी ट्रेडिंग सर्वोत्तम है?

क्या ट्रेडिंग करने के लिए लैपटॉप आवश्यक है?

क्या एसआयपी करना शेयर खरीदने से बेहतर विकल्प है?

क्या मैं ट्रेडिंग किताबों द्वारा सीख सकता हुं?

Leave a comment

WhatsApp
x