क्या पेनी स्टॉक इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अच्छा है? | Is Penny Stocks Good for Intraday Trading

शुरुवाती लोगों को पेनी स्टाॅक में निवेश अथवा ट्रेडिंग करने से बचना चाहिये क्योंकी उसमे बहुत ज्यादा अस्थिरता होती हैं, इसमें आपकी पुंजी हानी का जोखिम होता हैं।

लेकिन अगर आप रणणिती की अच्छी समझ रखते हो और रुझानो की समझ रखते हो तो आप पेनी स्टाॅक को ट्रेडिंग कर सकते हो।

Trader thinking

पेनी स्टाॅक क्या होता हैं?

जिन भी शेयरो की किंमत कम होती हैं उसे पेनी स्टाॅक कहा जाता हैं। उसकी किंमत कितनी होती हैं इसकी कोई व्याख्या नहीं हैं परंतु आमतौर पर 10 रुपयों के नीचे आनेवाले शेयर को पेनी शेयर कहते हैं।

क्या पेनी स्टाॅक में फंडामेंटल रिसर्च कर सकते हैं?

पेनी स्टाॅक में निवेश करना बाकी मिडकैप और लार्जकैप शेयर में निवेश करने से अलग हैं। पेनी शेयर में निवेश करने से पहले आपको कंपनी बिजनेस, फ्यूचर आऊटलुक को भी समझना होगा।

पेनी स्टाॅक अस्थिर होते‌ हैं तो इसमें रिस्क तो बना ही रहता हैं।

पेनी स्टाॅक में टेक्निकल एनालायसिस कर सकते है?

हां, थोड़े बहुत तरिके से इसमें टेक्निकल एनालायसिस कर सकते हैं लेकिन यह काफी अस्थिर होते हैं मानो कहीं कोई थोड़ी भी न्युज आ गई या लार्जकैप मे‌थोडी भी गिरावट आई तो कई बार ऐसे स्टाॅक में लोवर सर्किट लगता दिख जाता हैं। इसलिये कई बार इसमें टेक्निकल एनालायसिस गलत हो जाता हैं और नुकसान भी हो जाता हैं।

पेनी स्टाॅक में निवेश वर्थ हैं?

इसमें जितना बड़ा रिस्क होता हैं उतना ही भारी लाभ की संभावना भी होती हैं। इसकी किंमते 10 रुपयों से कम होती हैं। इसमें अस्थिर प्रकृती, कम तरलता और हेरफेर के प्रति संवेदनशील जैसी कठिनाईया भी होती हैं।

हालांकि इसकी किंमते कम होने की वजह से आप अधिक प्रमाण में शेयरों को खरिदी कर सकते हो। लेकिन कई बार इसमें से कई पेनी‌ स्टाॅक मल्टिबैंगर रिटर्न दे जाते हैं तो कई डुब भी जाते हैं।

इसलिये इसमें उतना ही निवेश करो जितना आपको गंवाने के बाद कोई अफसोस नहीं रहेगा।

क्या पेनी स्टाॅक में रिस्क होता हैं?

पेनी स्टाॅक को बाकी शेयरों की तुलना में जोखिमभरा ही माना जाता हैं। हालांकि इसमें जोखिम होता हैं लेकिन इनमें भारी मुनाफा भी कमाया जाता हैं। कई लोग इसे सट्टा भी बोलते हैं।

इसमें ज्यादातर नई कंपनीया होते हैं जिनका कोई हिस्ट्री डेटा नही होता इसलिये इसे जोखिम भरा मान जाता हैं।

क्या पेनी स्टाॅक में निवेश कर सकते हैं?

पेनी स्टाॅक में जोखिम भी बहुत होता हैं लेकिन कभी कभी यह शेयर जबरदस्त लाभ पहुचाकर जाते हैं। कई बार तो इनमें से कुछ मल्टिबैंगर शेयर बन जाते हैं। तो आपको इसमें थोड़ा बहुत ही निवेश करना चाहिये जितना अगर डुबे तो आपको कोई ज्यादा फायनाशियल फर्क ना पड़ें और एक बात और की एक ही‌ शेयर या सेक्टर में सारा पैसा ना लगायें इससे आपका रिस्क कम हो जायेगा।

क्या पेनी स्टॉक इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अच्छा है?

अगर आप एक नये निवेशक हो तो आपको इससे बिल्कुल भी बचना चाहिये। पेनी शेयर में बहुत ज्यादा अस्थिरता होती हैं। कई बार इसमें फंडामेंटल और टेक्निकल एनालायसिस काम नहीं करती इसलिये यह बहुत जोखिमभरा हैं। 

लेकिन अगर आप रणणिती की अच्छी समझ रखते हो और रुझानो की समझ रखते हो तो आप पेनी स्टाॅक को ट्रेडिंग करो।

इंट्रा-डे करने के लिये क्या आवश्यक होगा?

इंट्रा-डे ट्रेडिंग के लिये आपको डिमैट अकाउंट की आवश्यकता पड़ेगी। जैसे आप बैंक में पैसे रखने के लिये सेविंग अकाउंट खोलते हैं वैसे ही आपको शेयर को रखने के लिये डिमैट अकाउंट की आवश्यकता पड़ती हैं।

आपको अगर डिमैट घर बैठे ऑनलाईन कमाना हैं तो भारत के सबसे ज्यादा इस्तमाल करनेवाले ब्रोकरेज के यहां से आप भी डिमैट अकांउट नीचे दिये लिंक से निकाल सकते हैं।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- क्या हमें पेनी स्टॉक में निवेश करना चाहिए?

उत्तर: नहीं, यह बहुत जोखिमभरा हो सकता हैं।

प्रश्न- लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए पेनी स्टॉक्स कैसे चुनें?

उत्तर: जिसकी फंडामेंटल पॅरामिटर अच्छे हो और अपने उद्योग में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हो। 

प्रश्न- पेनी स्टाॅक किसे कहते हैं?

उत्तर: वैसे कोई व्याख्या नहीं हैं लेकिन जिस शेयर की किंमत 10 रुपयों से भी कम होती हैं उसे पेनी स्टाॅक कहते हैं।

प्रश्न- क्या आप पेनी स्टॉक से अमीर बन सकते हैं?

उत्तर: बहुत सारे पेनी स्टाॅक मल्टिबैंगर बैगर बन गये हैं लेकिन इसको ढुंढना मुनकिन ही नहीं ना मुनकिन हैं।

प्रश्न- क्या सभी पेनी स्टाॅक मल्टिबैंगर बन जाते हैं?

उत्तर: नहीं, बहुत कम ऐसे स्टाॅक होते हैं जो मल्टिबैंगर बन जाते हैं, देखा जाये तो ज्यादातर शेयर आगे जाकर डुब जाते हैं।

अन्य पढे

क्या ५००० रुपयों से ट्रेडिंग कर सकते हैं?

कौनसी ट्रेडिंग स्टेटर्जी सबसे अच्छी हैं?

शुरुआती लोगों के लिए कौन सी ट्रेडिंग सर्वोत्तम है?

क्या ट्रेडिंग करने के लिए लैपटॉप आवश्यक है?

WhatsApp
x