शुरुआती लोगों के लिए कौन सी ट्रेडिंग सर्वोत्तम है? | Which trading is best for beginners?

इसका कोई सीधे तौर पर उत्तर नहीं हैं क्योंकी यह काफी हद तक आपका लक्ष, जोखिम और आपकी सीखने की तेजी पर निर्भर करता हैं।

लेकिन अगर मेरे राय से एक नये व्यक्ति को शुरु करने के लिये स्विंग ट्रेडिंग सबसे बेहतर प्रकार रहेगा।

तो चलिये जानते हैं ‘शुरुआती लोगों के लिए कौन सी ट्रेडिंग सर्वोत्तम है? ( Which trading is best for beginners?)’ और क्या आपके लिये ट्रेडिंग करना सही रहेगा।

Mobile share chart

ट्रेंडिंग क्या होती हैं?

शेयर खरिदना और शेयर को बेचने के कारोबार अथवा प्रकिया को ट्रेडिंग कहा जाता हैं। शेयर को खरिदकर या बेचकर पैसे कमायें जाते हैं।

इसके अनेक प्रकार होते हैं जैसे Day Trading, Position Trading, Swing Trading, Scalping आदी इसमें शामिल हैं।

ट्रेंडिंग के लिये क्या आवश्यक होता हैं ?

आपको स्टाॅक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिये ट्रेडिंग अकांउट और डिमैट अकाउंट की आवश्यकता होती हैं इसके बीना आप ट्रेडिंग की शुरवात नहीं कर पायेंगे। आप इस घर बैठे मोबाईल से भी खुलवा सकते हैं।

ट्रेडिंग किसे करनी चाहिये?

जिसको शेयर मार्केट का अनुभव हैं। जिसके पास मनी मैनेजमेंट और टाईम मैंनेजमेट की समझ हैं। जिसके पास ट्रेडिंग के लिये उपलब्ध राशी हैं उसे शेयर मार्केट में ट्रेंडिंग करनी चाहिये।

क्या ट्रेंडिंग सुरक्षित होता हैं?

सच बताऊं तो मेरे हिसाब से इसमें थोड़ा बहुत जोखिम तो रहता ही हैं। यह बहुत सारी बातों पर निर्भर करता हैं जैसे ट्रेडिंग प्रकार, अनुभव, ज्ञान, जोखिम लेने की क्षमता, इस्तमाल किये जानेवाला प्लॅटफार्म, रणनीति आदी। अगर आपको ट्रेडिंग करते वक्त इन विषयों को विचार करना आवश्यक हैं नहीं तो यह आपके लिये रिस्की भी रह सकता हैं आप अपने पैसों का नुकसान भी करवा सकते हैं।

ट्रेडिंग स्किल हैं या जुआ?

यह एक प्रकार से दोनों का मिश्रण हैं मतलब स्किल के हिसाब से तकनिकी विश्लेषण, मौलिक विश्लेषण, जोखिम प्रबंधन, अनुशासन इत्यादी चीजे आती हैं और अगर जुआ कहे तो इसमें अनिश्चितता, भाग्य, लालच आदी भी शामिल होता हैं। एकबार में आपका फंडामेंटल एनालायसीस, टेक्निकल एनालायसीस भी सही हो लेकिन वर्ल्ड मार्केट सेंटिमेंट अच्छे नहीं हैं तो ट्रेंड आपके बिल्कुल विपरित भी जा सकता हैं।

ट्रेंडिंग के लिये कितनी राशी आवश्यक होगी?

ट्रेंडिंग आप 100 रुपयों से भी शुरु कर सकते हों इसकी कोई सीमा नहीं हैं लेकिन आप इतनी कम राशी में ज्यादा लाभ नहीं कमा पायेंगे इसलिये जितनी ज्यादा राशी उतनी लाभ ज्यादा होगा। आप शुरवात ही कर रहे हो या सिखना चाहते हो तो आप कम राशी से भी ट्रेडिंग कर सकते हों।

Beginners के लिये कौनसी ट्रेंडिंग अच्छी रहेगी?

शुरवाती लोगों के लिये स्विंग ट्रेडिंग सबसे अच्छी ट्रेंडिंग हो सकती हैं। इसमें आप कुछ हफ्तों के लिये ही शेयर, क्रिप्टो अथवा मुद्रायों को खरिदते हों। यह कम अवधी में लाभ उठाने के लिये मदत करता हैं। 

स्विंग ट्रेडिंग में आपको जटिल तकनिक विश्लेषण कऱे की आवश्यकता नहीं होती। इसमें आप लंबे अवधी के लिये नहीं रहते इसलिये इसे कम जोखिम भरा कहा जाता हैं। इसमें आप कम समय में रुझानों का लाभ उठाकर अधिक लाभ उठा सकते हैं।

स्विंग ट्रेडिंग करने से पहले यह जरुरी

स्विंग ट्रेडिंग करने से पहले किसी ट्रस्टेड प्लॅटफार्म पर अपना डिमैट अकाउंट निकले और शुरवात में आप इसकी शिक्षा प्राप्त करें, अलग अलग रणनिती को सीखें, छोटी राशी से शुरवात करें और सबसे जरुरी अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखें तभी आप एक प्रोफिटेबल ट्रेंडर बन सकते हों।

ट्रेंडिंग करने के लिये कौनसा प्लॅटफार्म अच्छा ह़ोगा?

वैसे तो मार्केट में बहुत सारे प्लॅटफार्म आपको मिल जायेंगे जहां से आप अपना डिमैट खाता खोलकर ट्रेंडिंग की शुरवात कर सकते हों लेकिन मैं जो प्लॅटफार्म इस्तमाल करता हुं वही आपको रिकमेंड करुंगा क्योंकी भारत में सबसे ज्यादा लोग इसे ही‌ इस्तमाल करते हैं और यह समझने भी काफी आसान हैं साथ में यह एक डिस्काउंट ब्रोकर हैं जिसका नाम हैं जिरोधा।

मेरे आखरी शब्द

आजकल कोई भी चीज 100% सुरक्षित नहीं होती लेकिन आपके पास डेटा हैं जिसके आधार पर आप सही और ग़लत चुनेंगे तो आप औरों की तुलना में हमेशा आगे रहेंगे इसलिये कोई भी चीज हो चाहे वो निवेश हो या फिर ट्रेंडिंग आपको उसके बारे में पुरी जानकारी लेकर, सुरक्षित तरिके से उसका इस्तमाल करना चाहिये क्योंकी ऐसा ना हो की आप छोटी मोटी गलती की वजह से अपनी मेहनत की कमाई को गंवा दे। ट्रेंडिंग करना कोई बुरी चीज नहीं हैं लेकिन इसे समझें बिना करना जुआ ही कहा जायेगा।

अगर मेरी माने तो ट्रेडिंग से बेहतर हैं आप लंबे अवधी के निवेश करें आपको बेहतर रिटर्न मिलने के चांसेस ज्यादा होंगे।

आपको हमारा शुरुआती लोगों के लिए कौन सी ट्रेडिंग सर्वोत्तम है? (Which trading is best for beginners?) यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- कौनसी किताब ट्रेंडिंग सिखने के लिये अच्छी रहेगी?

उत्तर: ट्रेडिंग इन द जोन, ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न बुक इन हिंदी जैसे किताबें आपको ट्रेडिंग सिखने में मदत करेंगी।

प्रश्न- कौन सी ट्रेडिंग सबसे ज्यादा लाभदायक है?

उत्तर: आप आप पुरे दिन स्क्रिन से चीपके रह सकते हैं तो आपके लिये इंट्रा-डे ट्रेडिंग अच्छी रहेगा और अगर आप पार्ट टाईम या ज्यादा समय नहीं देना चाहता और कम रिस्क चाहिये उसे पोजिशनल ट्रेडिंग सबसे अच्छी रहेगी।

प्रश्न- शुरुआती लोगों के लिए सबसे अच्छा ट्रेडिंग प्रकार कौन सा है?

उत्तर: शुरवाती लोगों के लिये स्विंग ट्रेडिंग सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

प्रश्न- किस प्रकार की ट्रेडिंग सबसे ज्यादा पैसा सबसे तेज बनाती है?

उत्तर: डे ट्रेड्रिग में सबसे तेजी से पैसे बनते हैं जबकी पोजिशनल ट्रेडिंग के लाभ के लिये दिर्घकालीन धैर्य की आवश्यकता होती हैं।

प्रश्न- बेस्ट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कौनसा हैं?

उत्तर: आज के समय में जेरोधा सबसे बेहतर और किफायती ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कहां जायेगा।

अन्य पढें

ऑप्शन ट्रेंडिंग सही या गलत?

एसआईपी शुरुवाती लोगों के लिये अच्छा होगा?

क्या ट्रेडिंग करने के लिए लैपटॉप आवश्यक है?

क्या मैं ट्रेडिंग किताबों द्वारा सीख सकता हुं?

Leave a comment

WhatsApp
x