POMIS Scheme: पर पत्नी के बिना अधूरी है ये स्कीम! हर महीने Bank Balance बढ़ेगा, जानें पूरा सच! | Post Office Monthly Income Scheme in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

POMIS Scheme: यह एक ऐसी स्किम है जिसमें आपको हर महिने व्याज के तौर पर व्याज मिलता रहेगा। इसमें आप सिंगल और जाॅईन्ट ऐसे दोनो प्रकार के अकांउट खोल सकते हैं। दरअसल सिंगल अकांउट में कम डिपाॅसिट लिमिट हैं वहीं जाॅईंट अकांउट में लिमिट जादा हैं। इसमें आपके जमा राशी पर व्याज से कमाई होती हैं वहीं 5 साल बाद आपको यह राशी अथवा डिपाॅजिट वापस कर दिया जाता हैं। इसमें आपकी डिपाॅसिट राशी एकदम सुरक्षित रहती हैं।

अगर पती पत्नी मिलकर इस स्किम में निवेश करते हैं तो आपको जादा लिमिट मिलती है और आपको व्याज से कमाई जादा मिलती हैं। चलिये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी।

Couple with keep money in hand

पत्नी के साथ जादा कमाई

दरअसल, इस स्किम में सिंगल और जाॅईन्ट ऐसे दो प्रकार से आप अकांउट खुलवा सकते हैं। सिंगल अकांउट में आपको लिमिट कम मिलती है वहीं आप और आपकी पत्नी मिलाकर जाॅईन्ट खाता खोलेंगे तो आपकी लिमिट अधिक हो जायेगी और आपको जादा राशी हर महिने व्याज के तौर प्राप्त हो जायेगी।

यह भी पढ़ें: SBI Jan Nivesh SIP Scheme

कितनी राशी डिपाॅसिट कर सकते है?

इसमें आप अगर सिंगल खाता खुलवाते है तो 9 लाख और ज्वाइंट खाता खुलवाते है तो 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हो। अभी के समय में इस स्किम से 7.4 फीसदी के हिसाब से व्याज मिल रहा हैं। 

अगर अपनी पत्नी के अलावा भाई बहन अथवा परिवार के अन्य सदस्य के साथ भी POMIS Scheme में खाता खुलवा सकते हैं चूंकि पती पत्नी की संयुक्त कमाई एक ही परिवार का हिस्सा होती हैं। इसलिये ज्यादा कमाई का फायदा लेने के लिये आपको पत्नी के साथ मिलकर अकांउट खुलवाने का सुझाव सलाह दी गई हैं।

₹1,11,000 की सालाना कमाई

अगर 7.4 प्रतिशत के हिसाब से सालाना रिटर्न पकड़े जो की अभी के वक्त मिल रहा है तो हर महिने आपको 9,250 प्राप्त होंगे अगर आप 15 लाख रुपयों वाला जाॅईन्ट अकांउट खोलते हो। मतलब आप 9,250 × 12 = 1,11,000 रुपये यानी 5 साल के ₹5,55,000 घर बैठे मिलेंगे।

सिंगल अकांउट की कमाई?

अगर आप सिंगल अकांउट ओपन करते हैं तो ज्यादा से ज्यादा आप 9 लाख रुपये ही डिपाॅसिट कर पायेंगे। इसमें हर महिने आपको ₹5,550 व्याज मिलेगा। इस तरह 5,550×12= 66,600 रुपये व्याज के तौर पर मिलेंगे। मतलब अगर 5 साल में पकडे तो आप 66,600×5= 3,33,000 रुपये आपको कुल प्राप्त होंगे।

यह भी पढ़ें: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक

वापस मिलेगा डिपाॅसिट

आपके खाते में किया गया डिपाॅसिट पर मिलनेवाला व्याज का भुगतान डाक घर के सेविंग अकाउंट में हर महिने किया जाता हैं। इस बीच आपकी डिपाॅसिट राशी एकदम सुरक्षित रहती हैं। पांच साल बाद आपको आपकी डिपाॅसिट राशी वापिस मिल जाती हैं। अगर आप स्किम का फायदा आगे भी लेना चाहते हैं तो आप मैच्युरिटी के बाद नया अकांउट ओपन करवा सकते हैं।

कौन खुलवा सकता है खाता?

Post Office Monthly Income Scheme में देश का कोई भी नागरिक अकांउट खुलवा सकता हैं। इतना ही नहीं आप बच्चों के नाम से भी खाता खुलवा सकते हैं। बच्चा 10 साल से कम उम्र का हैं तो उसके नाम पर माता पिता या कानुनी अभिभावक खाता खोल सकते हैं। बाद में बच्चे की आयु 10 साल पुर्ण होने के बाद वह खुद भी अकांउट का संचलन का अधिकार पा सकता हैं। 

MIS अकांउट के लिये आपके पास पोस्ट ऑफिस अथवा डाकघर में सेविंग अकाउंट होना अनिवार्य हैं। आयडी प्रुफ के लिये आधारकार्ड, पॅनकार्ड अनिवार्य हैं।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: POMIC का लाॅग फाॅर्म क्या हैं?

उत्तर- POMIC मतलब Post Office Monthly Income Scheme होता हैं।

प्रश्न: POMIS में न्यूनतम और अधिक राशी कितनी जमा कर सकते हैं?

उत्तर- इसमें आप न्यूनतम ₹1000 से भी निवेश शुरु कर सकते हो और सिंगल अकांउट में ₹9 लाख और संयुक्त अकांउट में 15 लाख राशी निवेश कर सकते हैं।

प्रश्न: POMIS Scheme की अवधी कितनी होती है?

उत्तर- इसकी अधिकतम अवधी 5 साल तक ही होती है इसके बाद अगर आपको फिर से इसका फायदा लेना है तो नया खाता खुलवाकर आप वह ले सकते हो।

प्रश्न: POMIS Account कौन खुलवा सकता हैं?

उत्तर- इसको कोई भी 18 से अधिक साल का भारतीय नागरिक Post Office Monthly Income Scheme अकांउट निकाल सकता हैं। वही 10 साल से कम उम्र के नाबालिक के लिये अभिभावक खाता खोल सकते हैं।

प्रश्न: क्या POMIS में संयुक्त रुप से खाता खोला जा सकता हैं?

उत्तर- हां इसमें आप एक अथवा 3 व्यक्ती संयुक्त रुप से खाता खुलवा सकते हैं। संयुक्त खाते में प्रत्येक व्यक्ती की हिस्सेदारी बराबर की होती हैं।

अन्य पढें

एक रुपये सिक्के की किंमत

डाॅलर-रुपये रेट कैसे तय होता है?

सोना या शेयर

SIP कैसे करें

```html WhatsApp Floating Button with Darker Timer Background
WhatsApp 5
```
Donald Trump का Tariff वाला तूफान: दुनियाभर मे मचाया तहलका, क्या है वो सच जो आपको पता होना चाहिए? POMIS Scheme: पर पत्नी के बिना अधूरी है ये स्कीम! हर महीने Bank Balance बढ़ेगा, जानें पूरा सच! SIF क्या हैं? SIP से यह कैसे अलग हैं? इसके क्या फायदे हैं? सिर्फ ₹6 का शेयर, 87,365% रिटर्न, TATA का ये शेयर, ₹1 लाख से ₹9 करोड़ बना दिये, जाने पुरी स्टोरी Gold vs Stock Market: निवेश की दुनिया का सबसे बड़ा सवाल! कौन ‘किंग’?