Stock Market Crash करीब है, आमिर बनना है तो अब सोना नहीं… Robert Kiyosaki का नया मंत्र!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Stock Market Crash: राॅबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) जो की मशहूर किताब Rich Dad Poor Dad के लेखक हैं उन्होने एकबार फिर से लोगों को सोच में डालने पर मजबुर कर दिया हैं।

हालाकी ऐसी बातें वो अक्सर ही करते आये हैं तो कुछ लोग उनकी बातों को ज्यादा सिरियस नही‌ लेते लेकिन कुछ लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं।

Stock market Crisis ahead

Robert Keyosaki Alert

दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया प्लॅटफाॅर्म X पर एक पोस्ट लिखी हैं। उस पोस्ट में उन्होंने कहा है की जो लोग संकट के लिये तयार नहीं है उन्हको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं, खासकर वो लोग जो पारंपारिक फिएट मुद्रा और बाॅन्ड्स में निवेश करते हैं।

Debt Bubble फटनेवाला हैं

मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक राॅबर्ट कियोसाकी ने एक बार फिर वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर चेतावनी दी है। उनका कहना है की दुनिया का सबसे बड़ा कर्ज का बुलबुला (Debt Bubble) फटनेवाला हैं। जिसमें दुनिया में वैश्विक मौद्रिक संकट आ सकता हैं। इसी का एक पोस्ट राॅबर्ट कियोसाकी ने सोशल मिडिया प्लॅटफाॅर्म X पर लिखा हैं। 

किसमें निवेश करना होगा सही?

इसमें Robert Keyosaki ने एकबार फिर लोगों को सलाह दी हैं की सोना, चांदी और बिटकॉइन में निवेश करें ताकी संकट में अपनी संपत्ति को बचा सके और इस रास्ते को अपनाकर आप अमीर बन सके। 

यह भी पढ़ें: GOLD: निवेश का खजाना या पैसों का कब्रिस्तान? सच चौंकाने वाला है!

चांदी में निवेश

उनका मानना है की चांदी में निवेश करना वर्तमान में सबसे अच्छा विकल्प हैं क्योंकी जून 2015 में इसकी किंमत लगभग 35 डाॅलर थी जो अगर इसके ऐतिहासिक उच्च स्तर से तुलना करें तो यह 60% कम हैं।

ऐसा निवेश बना सकता हैं अमीर

आज की तारिख में चांदी में निवेश सबसे बड़ा कदम होगा और अनुमान है की साल 2025 में चांदी की किंमत एक नई रेकॉर्ड बना सकती हैं। हालाकी राॅबर्ट कियोसाकी का यह भी मानना है की अभी के वक्त चांदी और बिटकॉइन की किंमते अपने शिखर पर हैं और वह खुद इसमें थोड़ी गिरावट का इंतजार कर रहा हूं और उसमें अभी करेक्शन आता है तो अपनी हिस्सेदारी बढ़ाऊंगा।

अमेरिका का कर्जा

रिच डैड पुअर डैड के लेखक राॅबर्ट कियोसाकी का मानना है की अमेरिका का कर्जा चिंताजनक रुप से बढ़ रहा है। अमेरिका पर राष्ट्रीय कर्ज 36.22 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया हैं और साथ में बेरोज़गारी का दर मार्च 2025 में 4.2% तक बढ़ गई हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

क्या बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी किताब पढ़ने लायक है?

शेयर मार्केट कैसे सीखे Book, सबसे अच्छी 5 किताबे कौन सी है?

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!