भारत से अमेरिका तक: कैसे खरीदें Google, Apple, Nvidia जैसे शेयर? जानिए पूरी गाइड! | How to Buy US Stocks in India 2025

How to Buy US Stocks: आज कल लोग अलग अलग तरह के एसेट देख रहे हैं ताकी उनका रिस्क कम हो जाये। Indian Stocks, Bank FD, Mutual Fund, Crypto, Gold-Silver, Bond आदी में लोग निवेश करते हैं। लेकिन बहुत लोगो को यह नहीं मालुम होता की हम भारत में बैठे किसी आसान तरिके से अमेरिका के स्टाॅक मार्केट में कैसे निवेश कर सकते हैं। हम ऐसे गुगल, एमेजाॅन, माइक्रोसाफ्ट, ऍपल जैसे US Stocks में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।इस आज हम आपको यही बतानेवाले हैं की कैसे आप आसान तरिके यह कर सकते हैं।

US Stock Exchange कौन-कौन से हैं?

अमेरिका में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSC), Nasdaq, शिकागो बोर्ड ऑप्शन्स एक्सचेंज (CBOE), अमेरिकन स्टाॅक एक्सचेंज (AMEX), BATS ग्लोबल मार्केट्स यह प्रमुख स्टाॅक एक्सचेंज माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: सबसे सुरक्षित निवेश विधी

US Stock Buy क्यु करने चाहिये?

युएस स्टाॅक खरिदने के बहुत सारे फायदे हैं, इसमें से प्रमुख नीम्म प्रकार हैं।

  • ग्लोबल ग्रोथ और स्टेबेलिटी- अमेरीका शेयर बाजार दुनिया का सबसे बड़ा और स्थिर बाजार कहा जाता हैं। इसमें दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनीया शामिल हैं इसलिये इसमें निवेश अच्छा रहेगा।
  • मजबुत करेंसी- अमेरिकन डॉलर (USD) यह दुनिया की सबसे ताकतवर और मजबुत मुद्रा मानी जाती हैं। आप जो भी शेयर खरिदते हो वह US Dollar में निवेश होता हैं तो रुपया गिरता भी है तो आपको इसका फायदा ही होता हैं।
  • डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो- अभी के समय में एक ही एसेट अथवा सेक्टर मे पैसा लगाना बेवकुफी होगी इससे अच्छा है आप उसको अलग अलग माध्यम में थोड़ा थोड़ा डायवर्सिफाइड करदो। इससे आपको रिस्क काफी कम हो जाता हैं और नुकसान नहीं होगा।
  • टेक कंपनी- आजके समय में जो सबसे ज्यादा टेक कंपनीया ग्रोथ कर रही है। अमेरिका दुनियाभर में टेक मे सबसे आगे हैं और जो भी बड़े-बड़े कंपनीया हैं वो अमेरिका की ही हैं। आप गुगल, अमेजाॅन, एनविडिया, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, ऍपल जैसी कंपनीयो में निवेश करके आप कम रिस्क में अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।
  • मजबूत इकाॅनाॅमी- दुसरे किसी देश की तुलना में अमेरिका की इकाॅनामी काफी मजबुत है ऐसे में वहां का मार्केट स्टेबल रहता हैं।
  • ग्रोथ पोटेंशियल- Facebook, Apple, Nvidia, Google, OpenAi जैसी कंपनी लंबे अवधी में बहुत ज्यादा मुनाफा कमाकर आपको कमाकर दे सकती हैं।
A woman Buying US Stocks using Smartphone

क्या डिमैट खाते आवश्यक है?

आपको युएस शेयर खरिदने के लिये भारत जैसी कोई भी पारंपारिक डिमैट की आवश्यकता नहीं होती। भारत में ऐसे कई प्लॅटफाॅर्म अभी के वक्त उपलब्ध है जहां से आप US Stock में निवेश कर सकते हैं।

युएस स्टाॅक खरिदने के लिये आपको इंटरनैशनल ट्रेडिंग अकांउट खोलना पड़ता है लेकिन भारत की डिमैट खाता खोलने कि तुलना में यह काफी आसान होता हैं। आप Ind Money जैसे प्लेटफॉर्म की मदत यह चुटकियों में निकाल सकते हो।

RBI के LRS (Liberalized Remittance Scheme) तहत आप भारतीय हो तो हर साल में $250,000 तक की विदेश में निवेश करने की अनुमती हैं।

भारत में आप किसी प्लॅटफाॅर्म से शेयर खरिदते हो तो वह आपके NSDL/CSDL जैसी डिपाॅसिटरी सिस्टम में जमा होते हैं लेकिन US में आपकी राशी आपके ब्रोकरेज अकांउट में ही होल्ड रहती हैं इसलिये वहां डिमैट अकाउंट की आवश्यकता नहीं पड़ती।

यह भी पढ़ें: ईटीएफ इन्वेस्टमेंट

कितनी राशी से निवेश कर सकते हैं?

अगर आप भारत में हो और युएस में निवेश करना चाहते हो तो आप शेयर में फ्रॅक्शनल राशी भी निवेश कर सकते हैं। उदाहरण के लिये अगर आप 100 dollar का XYZ शेयर में आप 1 dollar से भी उस शेयर में आप फ्रॅक्शनल पार्ट खरिद सकते हो।

US Share Buy करने का सबसे आसान तरिका

अगर आप भारतीय हैं और कुछ साल पहले अगर आपको American Company Stock खरिदने है तो ऐसी कोई खास सुविधा उपलब्ध नहीं थी अगर थी भी तो वह बहुत क्लिष्ट किस्म की होती थी लेकिन भारत में तेजी से हुये डिजिटल बदलाव के कारण अब यह किसी लोकल बैंक में जाकर खाता खुलवाना से भी आसान हो गया हैं।

भारत के IndMoney नामक एक प्लेटफॉर्म हैं उसका इस्तमाल करके आप अभी के वक्त चुटकियों में खाता निकालकर चुटकियो में ऍपल, अमेजाॅन, गुगल, मायक्रोसाॅफ्ट, Nvidia Share Price देख भी सकते हो और खरिद भी सकते हो।

अगर आपको US Stock में अभी Investment चालु करना है तो आप नीचे दिये लिंक पर जाकर तुरंत आप शुरु कर सकते हो।

अगर आपको हमारा यह How to Buy US Stocks in India आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे जरुर अपने मित्रो से शेयर जरुर करे।

FAQ

प्रश्न: इंडिया से युएस स्टाॅक खरीदने के लिए क्या जरूरी है?

उत्तर- इसके लिये आपको किसी भी एक ब्रोकरेज के पास अकांउट खोलना होगा जो आज के समय में आप IndMoney जैसे प्लेटफॉर्म से आसानी से निकाल सकते हैं।

प्रश्न: क्या भारतीय निवेशक सीधे अमेरिकी शेयर खरीद सकते हैं?

उत्तर- हां बिल्कुल, कुछ समय पहले यह काही परेशानी भरा काम था लेकिन अभी के वक्त आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाईल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से अमेरिकन कंपनी के शेयर खरिद सकते हैं।

प्रश्न: Chatgpt और Deepseek AI Stock कैसे Buy करें?

उत्तर- अभी के वक्त Chatgpt और DeepSeek दोनों भी Private Company है, फिलाल कहीं भी लिस्टेड नहीं हैं इसलिये अभी के वक्त आप इनके शेयर नहीं खरिद सकते।

प्रश्न: अमेरिकी शेयर खरीदने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

उत्तर- इसके लिये आपको आधारकार, बैंक पासबुक, पॅनकार्ड, कर संबंधी दस्तावेज (W-8BEN), पासपोर्ट (कुछ मामलों में) इत्यादी दस्तावेज लग सकते हैं।

प्रश्न: क्या अमेरिकी शेयरों में निवेश करने के लिए म्यूचुअल फंड या ETF बेहतर विकल्प हैं?

उत्तर- हां बिल्कुल, अगर आप सीधे तौर पर अमेरिका स्टाॅक मार्केट में निवेश नहीं करना चाहते हो तो आप भारत में Nasdaq Index जैसे कई Mutual Fund अथवा ETF में निवेश कर सकते हो। इसके लिये आपको अलग से ब्रोकरेज खाते की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

अन्य पढे

ट्रेडिंग इन हिंदी

फंडामेंटल एनालायसिस

5 हजार से ट्रेडिंग

ट्रेडिंग से 1 करोड

WhatsApp
x
भारत से अमेरिका तक: कैसे खरीदें Google, Apple, Nvidia जैसे शेयर? जानिए पूरी गाइड! Meme Crpto Coin: मजाक या करोड़ों की कमाई का मौका? Elon Musk भी करते हैं पसंद, टॉप 10 लिस्ट देखें! ETF: जो एक साथ 100 शेयरों का फायदा देता है, शेयर मार्केट का ‘सबसे स्मार्ट टूल’? SIP अच्छा है, लेकिन SWP है बेस्ट, कौन आपको जल्दी बना सकता है करोड़पति? World Top 10 Crypto Coins in 2025 List