सिर्फ 0.14 रुपये का बिटकॉइन आज बना देता अरबपति! कैसे? पढ़िए यहाँ | 1 Bitcoin Price in 2010 in Indian Rupees

1 Bitcoin Price in 2010: अगर आजतक की हिस्ट्री में सबसे जादा रिटर्न किसी चींज ने दिया होगा तो सबसे पहले नाम आता हैं Bitcoin Cryptocurrency का जिसकी किंमत साल 2010 में मात्र भारतीय करेंसी में ₹2.82 थी जो की आज के समय में इसने 1,00,000 डाॅलर तक पहुंच चुका है।

Woman body with full of Bitcoins

आज इस आर्टिकल में हम आपको 1 Bitcoin Price in 2010 in Indian Rupees में कितनी थी और यह कैसे इतनी बढ़ गई? और इसकी दिलचस्प कहानी हम इस आर्टिकल में पढ़नेवाले हैं।

यह भी पढ़े: ऐसे खरिदे बिटकॉइन!

Bitcoin Price Chart

YEARBitcoin Price 
20100.30
20114.25
201213.45
2013754.01
2014320.19
2015430.57
2016963.74
201714,156.40
20183,742.70
20197,193.60
202029,001.72
202146,306.45
202216,547.50
202342,265.19
202493,429.20
2025N/A

Bitcoin History

बिटकॉइन की शुरवात साल 2009 में संतोषी नाकामोतो नामक एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हुई थी। यह एक डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी हैं जो की ब्लाॅकचेन पर आधारित हैं। इसको साल 2010 में पहली बार वास्तविक वस्तु के लिये इस्तमाल किया गया था। इसे लास्ज़लो हेनिएज (Laszlo Hanyecz) नामक एक प्रोग्रामर ने 10 हजार बिटकॉइन के बदले दो पिज़्ज़ा खरीदे थे।

यह भी पढ़ें: फ्रि में क्रिप्टोकाॅइन माइनिंग

1 Bitcoin Price in 2010 in Indian Rupees

शुरुवाती दौर यानी साल 2010 में Bitcoin Price बहुत ही कम थी। दरअसल तब इसकी कोई निश्चित किंमत नहीं थी क्योंकी इसमें व्यापार के तौर इस्तमाल नही किया जाता था।

मई 2010 में जब बिटकॉइन की किंमत तय हुई तब वह महज 1 Bitcoin= 0.003 USD (अमेरिकन डॉलर) थी अगर हम इसे भारतीय रुपयों में देखें तो यह मात्र 0.14 रुपये इतना ही था क्यु की तब ₹46 का एक डाॅलर हुआ करता था, मतलब यह 1 रूपयों के भी समान नहीं था। तब आप 1 USD में 333 बिटकॉइन खरिद सकते थे।

Bitcoin Importance

साल 2010 में आज के समय की तुलना में बिटकॉइन का महत्व काफी कम था। तब क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य किसी को नहीं पता था। इतने साल बाद अब इसने अपना वास्तविक मुल्य प्राप्त किया हैं और उसका लेन-देन में महत्व भी लोगों को समझ आ रहा हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिप्टोकरेंसी खरिदना सही?

Bitcoin Price Journey

  • साल 2011: बिटकॉइन की प्राइस 1 USD यानी 46-50 रुपये पर पहुंच गई।
  • साल 2013: इस साल पहली बार 1 Bitcoin की किंमत 1 USD Dollar तक पहुंच गई।
  • साल 2017: एक बिटकॉइन की किंमत 20,000 USD तक पहुंच गई।
  • साल 2021: बिटकॉइन का प्राइस ऑल टाइम हाई यानी 68,000 USD तक पहुंच गया। 
  • साल 2025: इस साल बिटकॉइन 1,00,000 USD तक पहुंच गया।

Bitcoin Crypto Price बढ़ने का कारण

यह बहुत सारी चीज़ो पर निर्भर करता है,

  • बिटकॉइन की अधिकतम आपूर्ती 21 मिलियन तक ही सीमित हैं। 
  • इसे लोग अब डिजिटल गोल्ड के रुप में देखने लगे हैं।
  • बड़े बड़े निवेशक और कंपनियों ने इसमें निवेश किया हुआ हैं।
  • पारदर्शी और सुरक्षित लेन-देन की प्रक्रिया के कारण ही इसकी लोकप्रियता बढ़ी हैं।

यह भी पढ़ें: टाॅप १० क्रिप्टोकरेंसीज

2010 में Bitcoin खरिदा होता

अगर आपने साल 2010 में मात्र ₹100 के भी बिटकॉइन खरिदे होते तो,

  • 100 रुपये/ 0.14 रुपये प्रति बिटकॉइन = लगभग 714 बिटकॉइन आज आपके पास होते।
  • अगर आप यही ₹100 के बिटकॉइन आज के समय बेचने जाते तो आपकी आजके समय में कुल संपत्ति अरबों में होती क्योंकी आप १ बिटकॉइन किंमत ही लाखों में हैं।

Bitcoin कहा से खरिद सकते हैं?

भारत में कई सारे क्रिप्टोएक्सचेंज प्लेटफॉर्म हैं आप किसी भी प्लॅटफाॅर्म के जरिये बड़ी आसानी से Bitcoin अथवा किसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी को खरिद सकते हो। 

अगर आप नीचे दिये गये लिंक के जरिये CoinSwitch Platform से साईन अप करते हैं तो आपको फ्रि मे कुछ बिटकॉइन भी मिल जाते हैं।

निष्कर्ष

साल 2010 में बिटकॉइन की किंमत बहुत कम थी और इसकी तरफ जादा किसी का भी ध्यान नहीं गया। लेकिन आज के वक्त बिटकॉइन सबसे मौल्यवान और लोकप्रिय असेट बन चुका हैं। इससे हमें सीख मिलती है की कोई भी नई टेक्नालॉजी आये तो हमें उसे सीखना समजना होगा क्योंकि एक कम राशी का निवेश भी आगे जाकर आपको भविष्य में हमेशा के लिये फाइनांशियल फ्री कर सकता हैं।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: 1 bitcoin price in 2010 में Indian Rupees में कितनी थी।

उत्तर- उसम 1 Bitcoin= 0.003 USD मतलब Indian Rupees में 0.14 रुपये थी।

प्रश्न: आपने साल 2010 में ₹100 के बिटकॉइन खरिदे होते तो उसकी किंमत कितनी होती?

उत्तर- आज उसी राशी के बिटकॉइन की संख्या 714 होती यानी आज उसकी किंमत अरबों में होती।

प्रश्न: क्या बिटकॉइन में निवेश सुरक्षित हैं?

उत्तर- यह जोखिम भरा हो सकता है क्योंकी क्रिप्टो की प्राइस में काफी उतार चढ़ाव आते हैं। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार के साथ सलाह मशवरा करके ही इसमें निवेश करें।

प्रश्न: भविष्य में क्या बिटकॉइन की किंमते बढ़ेगी?

उत्तर- इसकी किंमते बाजार में मांग, निवेशकों की रुची और वैश्विक आर्थिक स्थिती पर निर्भर करती हैं। इसकी भविष्यवाणी करना कठिन है लेकिन विशेषज्ञ के द्वारा इसे दीर्घकालिक निवेश के रुप में देखा जाता हैं।

प्रश्न: साल 2010 में Bitcoin का पहला लेन-देन कब हुआ था?

उत्तर- साल 2010 के मई में इसका लेन-देन पहली बार हुआ था। दरअसल, लाज़लो हानेक्ज़ नामक एक प्रोग्रॅमर ने 10,000 बिटकॉइन के बदले में दो पिज़्ज़ा खरीदे थे।

अन्य पढें

टाॅप 10 मिम क्रिप्टोकाॅइन

डॉजक्वाइन

क्रिप्टो को समझीये

जिओ कॉइन कैलकुलेटर

Floating Buttons with Unique Animations
WhatsApp
Free Stock Market
डबल धमाका: Bonus भी, Dividend भी! ₹20 से कम में बड़ा मौका, रिकॉर्ड डेट जल्द- Real Estate और Construction कंपनी Mutual Fund छोड़िए, ईटीएफ में SIP करके देखिए कमाल! 10 मिनट में समझें, पूरा खेल! | SIP in ETF’s (Hindi) Stock Market से सोने में निवेश का वो तरीका, जो सबको नहीं पता! सिर्फ 40 रुपये से सोने का मालिक बनें शेयर बाजार मे भूकंप! वो 6 दिन जब थर्राया Stock Market, लेकिन फिर…मुस्कुराया! जानिए कैसे 17757% रिटर्न से निवेशक लखपति से करोड़पति, बल्ले बल्ले!