क्या क्रिप्टोकरेंसी को आसानी से सीख सकते हैं | Is Cryptocurrency Easy to Learn 2024

क्रिप्टोकरेंसी का विषय थोडा काॅप्लेक्स है लेकिन इसे सीखना आज के इन्फोर्मेशन युग में बहुत आसान हैं। आप अलग अलग माध्यमों से इसे प्राप्त कर सकते हैं।

तो चलिये जानते हैं क्या क्रिप्टोकरेंसी सीखना आसान हैं (Is Cryptocurrency Easy to Learn) या कठिन?

क्रिप्टोकरेंसी के बारे में मुझे क्यु जानना चाहियें? (Why should I learn about Crypto)

अगर आपको आनेवाले समय के साथ चलना हैं तो इसे समझना आपके लिये काफी फायदेमंद हो सकता हैं। इससे आप आनेवाले समय के तयार रह सकते हो। इसको सीखने का सबसे बड़ा कारण की यह ब्लाॅकचेन जैसी टेक्नालॉजी से चलता हैं। क्रिप्टोकरेंसी आनेवाले भविष्य में पैसे के लेन-देन के तरिको को पुरी तरह बदल सकती हैं। 

क्रिप्टोकरेंसी वैध हैं या अवैध? (Legal or illegal)

दरअसल El Salvador जैसे कई देशों ने इसे ऑफिशियल करेंसी घोषित कर दिया हैं और कई देशों ने इसपर पाबंदी भी लगा दी गई हैं लेकिन अगर हम भारत की बात करें तो इसके लिये कोई स्पष्ट रुप से नियमावली नहीं हैं। हालाकी सरकार साल 2022 में इसपर होनेवाली कमाई पर 30% अतिरिक्त कर लगा दिया हैं।

क्रिप्टोकरेंसी कैसे काम करती हैं? (Working)

यह ब्लाॅकचेन टेक्नालॉजी पर काम करता हैं। इसमें लेन देन की सारी जानकारी एक ही नहीं बल्की अलग अलग काॅम्पुटर पर दर्ज की जाती हैं। इसको बनाने की प्रकिया बहुत जटिल होती हैं और इसे माइनिंग कहा जाता हैं।

दरअसल इसमे होनेवाले लेन-देन की सारी ब्लाॅकचेन पर दर्ज होती हैं और इसे अलग अलग नेटवर्क से वेरिफाई किया जाता हैं। यह लेन देन बहुत पारदर्शी होता हैं और यह इनक्रिप्शन के रुप में होता हैं यानी भेजनेवाला और प्राप्त करनेवाले के अलावा किसीको इसके बारे में जानकारी नाही होती हैं। आपको क्रिप्टोकरेंसी रखने के लिये एक वाॅलेट के भी जरुरत लगती हैं।

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश क्या सुरक्षित हैं? (Is Safe to Invest in Cryptocurrency)

यह ब्लाॅकचेन पर आधारित होता हैं इसलिये इसमें छेड़छाड़ करने की संभावना काफी कम हो जाती हैं। लेकिन सायबर अटॅक जैसी चीजों से इसमें सुरक्षित रहना इसमें काफी महत्त्वपूर्ण हैं। लेकिन निवेश के हिसाब से यह काफी जोखिमभरा रहता हैं क्योंकी इसकी किंमत में काफी उतार चढ़ाव रहता हैं।

क्रिप्टोकरेंसी को सीखना क्या आसान हैं? (It is Easy to Learn)

इसे सीखना उतना भी जटिल नहीं हैं। लेकिन यह नई चीज होंने की वजह से इसे समझना में थोड़ा वक्त तो जरुर लगता हैं। आप इसको ऑनलाईन और ऑफलाईन कोर्स, बुक्स, एक्सपर्ट आदी अलग अलग जरिये सीख सकते हैं। यह एक ऐसी फिल्ड हैं जिसे आप सीखने के बाद भी हमेशा आपको अपडेट रहना पड़ेगा।

मैं क्रिप्टोकरेंसी को कैसे सीख सकता हुं? (How I learn Cryptocurrency?)

आप अलग अलग माध्यमों से क्रिप्टोकरेंसी को समझ सकते हो इसमें से कुछ महत्त्वपूर्ण तरीके नीचे दिये गये हैं।

वेबसाईट- आप अपनी भाषा के अनुसार अलग-अलग ट्रस्टेड वेबसाईट से क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पाॅडकास्ट- अगर आपको सुनना पसंद हैं तो आप अलग अलग पाॅडकास्ट को सुनकर भी क्रिप्टोकरेंसीज के बारे में सीख सकते हैं।

युटुब- अगर फ्रि में कोई तरिका होगा तो वह युटुब यहांपर आपको अनगिनत ऐसे चैनल्स मिल जायेंगे जो क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।

ऑनलाईन कोर्सेस- आप Udemy जैसे प्लॅटफार्म पर जाकर आप अलग अलग कोर्सेस के द्वारा आप क्रिप्टोकरेंसी के बारे में सीख सकते हों।

एक्सपर्ट- इस इंडस्ट्री में कई सारे एक्सपर्ट हैं जिनसे आप क्रिप्टोकरेंसी को अच्छे से सीख सकते हों।

किताबें- कोर्सेस और दूसरे प्लेटफार्म पर महंगे महंगे कोर्सेस खरीदने से। अच्छा हैं आप 1000 रुपयें के अंदर कोई ऐसे व्यक्ति की किताब पढ़ें जिसने सचमुच इसमें अपने नाॅलेज से अच्छा खासा पैसा बनाया हैं।

क्रिप्टोकरेंसी के बारे में सीखने का सही तरीका क्या हैं? (Easiest Way to Learn Cryptocurrency)

मुझे लगता हैं ऐसे विषयों पर आपको कोई अच्छा सा कोर्स जो अच्छा रेटिंग का हो और जिसे भरपुर लोगों ने खरीदा हो वह आपको युडमी प्लॅटफार्म पर जाकर खरीदना चाहिये। इसमें आपको 500 रुपयों तक से भी कई कोर्सेस मिल जायेंगे। यह सबसे आसान तरीका मुझे लगता हैं।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी कौन सी है?

उत्तर: बिटकॉइन आजतक की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी मानी जाती हैं। जिसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न कमा कर दिया हैं।

प्रश्न- क्रिप्टो का भविष्य क्या है?

उत्तर: यह एक विकेंद्रीकरण डिजिटल करेंसी हैं। भविष्य में इसका सार्वजनिक रुप से इस्तमाल होने की अधिक संभावना दिखाई देती हैं। साल्वाडोर जैसे देशों ने तो इस ऑफिशियली इस्तमाल करना भी शुरु कर दिया हैं।

प्रश्न- क्रिप्टो पर भारत के टैक्स देना पड़ता हैं?

उत्तर: आपको क्रिप्टोकरेंसी के कमाई पर भारत में 30 फिसदी टैक्स देना पड़ेगा।

प्रश्न- क्रिप्टोकरेंसी को कहा खरीदा जाता हैं?

उत्तर- आप अलग अलग क्रिप्टो एक्सचेंज प्लॅटफार्म के अनेक माध्यमों से क्रिप्टोकरेंसी को खरिद सकते हैं।

प्रश्न- क्रिप्टो सीखने के लिए सबसे अच्छी जगह कहां है?

उत्तर: युडमी प्लॅटफार्म अथवा कुकुएफम ऑडियों प्लॅटफार्म यह दोनों सबसे अच्छी जगह क्रिप्टो सीखने के लिये कहे जायेंगे।

अन्य पढे

मैं बिटकॉइन को भारत से युएस भेज सकता हुं?

शेयर मार्केट सींखने का सबसे सही तरिका

क्या जेरोधा भरोसेमंद हैं?

कौनसी एसआयपी 100% सुरक्षित होती हैं?

मैं ट्रेडिंग किताबों द्वारा कैसे सीख सकता हुं?

Leave a comment

WhatsApp
x