यह उपयोगी होते हैं और हमें निर्णय लेने में सहायता करते हैं। यह एक प्रकार का ग्राफिकल टुल होता हैं जो हमें मार्केट अथवा शेयर किंमतो का उतार चढ़ाव दर्शाता हैं। यह टेक्निकल विश्लेषण के लिये इस्तमाल होता हैं। बाजार में खरिददार और विक्रेताओं की स्थिती यह दिखाती हैं।
सच में क्या कैंडलस्टिक चार्ट उपयोगी होती हैं? (Is candlestick chart useful) इसकी पुरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में बताई हैं।
कैंडलस्टिक चार्ट क्या होती हैं? (What is Candlestick chart?)
यह मोमबत्ती आकृति के होती जो किसी संपत्ती किंमतो का भाव को दर्शाती हैं। यह ग्राफिकल टुल हैं जो शेयर मार्केट और ट्रेडिंग के लिये इस्तमाल किया जाता हैं।
अलग अलग प्रकार के कैंडलस्टिक पॅटर्न हैं जो की हमे भविष्य कि स्थिती का अदांजा देते हैं।
लंबे अवधी निवेश के लिये क्या कैंडलस्टिक पॅटर्न सीखना जरुरी होता हैं? (It is necessary to learn Candlestick pattern for long term investment?)
वैसे देखा जाये तो लंबे अवधी के निवेश के लिये कंपनी फंडामेंटल महत्त्वपूर्ण होते हैं ना की टेक्निकल चीजें जैंसे यह कैडलस्टिक पैटर्न। लेकिन अगर आप फंडामेंटल के साथ कैडलस्टिक को देखते हैं तो आपके निवेश में चार चांद लग जायेंगे।
कैंडलस्टिक चार्ट कैसे काम करते हैं? (How it works)
यह चार्ट मोमबत्ती के आकृती का होता हैं। यह विभिन्न समय अवधी (जैसे एक मिनट, एक घंटा, एक दिन, एक महिना) में मुल्य को दर्शाता हैं।
इसमें कैंडल, बाॅडी, विक, कलर आदी चींजों को समझना पड़ता हैं। जैसे इनकी उस वक्त की स्थिती होगी उससे हम ऊपर दिये गये अलग अलग पॅरामिटर से भविष्य की स्थिती का अनुमान लगा सकते हैं।
कैंडल स्टिक चार्ट क्या सच में उपयोगी होते हैं? (Candlestick chart useful?)
अगर आप ट्रेंडिंग करते हो तो यह आपके लिये सीखना जरुरी होता हैं। लंबे अवधी निवेश के लिये आप सिर्फ फंडामेंटल पॅरामिटर देखकर भी निवेश कर सकते हैं। दरअसल कैंडलस्टिक से हम किसी संपत्ती अथवा स्टाॅक में खरिददारी और विक्रेताओं की ताकत, सेंटीमेटल के बारे में पता कर सकते हैं इससे हमारे खरिदे हुये कंपनी संपत्ति में हमें इससे लाभ मिल सकता हैं।
ऐसा कहते हैं जो कैंडलस्टिक और चार्ट पैटर्न को समझ गया वो शेयर मार्केट में पैसा बनायेगा। हालाकी कई बार किसी न्युज या स्थिती के कारण यह ग़लत भी साबित हो सकता हैं और अक्सर होता भी हैं।
मैं कैंडल स्टिक पैटर्न को कैसे सीख सकता हु (Where You can learn Candlestick pattern?)
यह कोई राॅकेट सायन्स नहीं हैं आप बहुत ही कम समय में यह सीख सकते हैं। यह आप किसी कोर्स, एक्सपर्ट, युटुब, किताबो से सीख सकते हों। लेकिन महंगे कोर्स या जादा पैसे खर्चने से अच्छा आप किसी 200-700 रुपयों की किताबों से पढ़ना सही रहेगा।
कैंडलस्टिक पैटर्न सीखने के लिये कौनसी किताब पढ़ें? (Which book is good for learn candlestick pattern?)
वैसे तो हमने आपको ‘शेयर मार्केट सीखने का सही तरिका’ इस आर्टिकल में आपको बहुत सारी किताबें बतादी थी लेकिन यहां मैं सीर्फ कैंडलस्टिक सीखने के लिये किताब ही बताऊंगा।
मेरे हिसाब से ऍमेझाॅन पर उपलब्ध किताब ट्रेंडिंग चार्ट पैटर्न किताब आपके लिये सबसे सही किताब रहेगी। जिससे आप कैंडलस्टिक के साथ साथ चार्ट पॅटर्न और बाकी टेक्निकल एनालायसीस से रिलेटेड चीजें भी सीख सकते हैं।
कौनसी ऐसे कैंडलस्टिक चार्ट के लिये अच्छी हैं? (Which app is good for candlestick charts?)
वैसे तो बहुत सारी ऐप्लिकेशन में आपको अलग अलग तरह की कैडलस्टिक चार्ट देखने को मिलेगी। लेकिन भारत में सबसे ज्यादा जो ब्रोकर को लोग भरोसा करते हैं और मैं जो खुद प्लॅटफार्म इस्तमाल करता हुं वहीं नाम बताऊंगा। मेरी रिकमेंडेशन हमेशा जेरोधा को रहती हैं कारण यह समझने में भी आसान हैं और इसका इंटरफेस भी अच्छा हैं। तो यहां आप जेरोधा में खाता खुलवा सकते हैं।
Homepage | Click Here |
FAQ
प्रश्न- कैंडलस्टिक आपको क्या बताता है?
उत्तर: कैंडलस्टिक का इस्तमाल चार्ट पैटर्न समझने के लिये किया जाता हैं।
प्रश्न- शेयर मार्केट में कितने कैंडल पैटर्न होते हैं?
उत्तर: अभी के समय में माना जाता हैं कि मुख्यता 42 प्रकार के कैंडल पॅटर्न होते हैं।
प्रश्न- कैंडल स्टिक से किसी शेयर का भविष्य लक्ष का पता लगाया जा सकता हैं?
उत्तर: यह सिर्फ सकेंत देते हैं यानी Probability बताई जा सकती हैं ना की भविष्य।
प्रश्न- कैंडलस्टिक को सीखने का सबसे अच्छा तरिका क्या हैं?
उत्तर: किसी एक्सपर्ट की किताब से इसे सीखना सबसे सही तरिका होगा।
प्रश्न- बुलिश पैटर्न क्या होता है?
उत्तर: इसका मतलब किसी किंमत में उछाल आने की स्थिती की शुरवात हो गई हैं।
अन्य पढे
ऑप्शन ट्रेंडिंग अच्छा या बुरा?
क्या एसआईपी शुरुवाती लोगों के लिये अच्छा होगा?
क्या मैं ट्रेडिंग किताबों द्वारा सीख सकता हुं?
फिल्पकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को अमेझाॅन पर इस्तमाल कर सकते हैं?