BITCOIN का जलवा: 1 करोड़ का आंकड़ा पार, अब क्या है एक्सपर्ट्स की राय? | Bitcoin Price All Time High in Hindi

Bitcoin Price All Time High: 11 जुलाई को दुनिया की सबसे लोकप्रिय ब्लाॅकचेन आधारित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) पहली बार 1 करोड़ का स्तर को पार करके एक बड़ा इतिहास बनाया हैं। भारतीय समय अनुसार कल श्याम 6 बजे बिटकाॅईन किंमत 1,18,033 यानी करीब करीब 1.01 करोड़ के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा हैं।

Bitcoin

क्रिप्टो ईटीएफ में जबरदस्त खरिददारी

इसका कारण बताया जा रहा है की अमेरिका में Crypto ETF में हुई जबरदस्त खरिददारी। दुनिया के बड़े संस्थागत निवेशकों ने बिटकॉइन पर भरोसा जताकर उसमें दिलचस्पी दिखाकर मोठी खरिददारी कर रहे हैं इसी के चलते Bitcoin Price में उछाल देखने को मिला हैं। 

जल्द ही 12,500 स्तर छुयेगा बिटकॉइन

केपेक्स गोल्ड एंड इनवेस्टमेंट के सीईओ के राजीव दत्ता का कहना है की बिटकॉइन 1,18,000 डाॅलर के स्तर को पार करके ऑल टाईम हाई बनाया हैं। उनका मानना है की बाजार में बदलाव नही हुआ तो जल्द ही यह स्तर 1,25,000 डाॅलर स्तर तक भी पहुंच सकता हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में क्रिप्टोमुद्रा का बूम: घर बैठे बिटकॉइन कमाएं, भारतीय ऐसे कर सकते हैं आसानी से निवेश

बिटकॉइन में तेजी 

पुरी क्रिप्ट़ोकरेसी सेक्टर ने एप्रिल से कंसोलिडेशन का सामना किया था। लेकिन अब इंस्टिट्यूशनल खरिददारी और क्रिप्टो मार्केट में बने बुल रन सेंटिमेंट की वजह से बिटकॉइन में तेजी देखने को मिली हैं। 

ऑल टाईम हाई

जनवरी में 1 लाख डॉलर तक के स्तर को छुने के बाद ब्लाॅकचेन आधारित क्रिप्टोकरेंसी 75,000 डॉलर तक गिर गया था। इस गिरावट के बाद क्रिप्टोकरेंसी में एकबार फिर 1 लाख डॉलर को पार करके अपने ऑल टाईम हाई पर BITCOIN CRYPTO ने खुदको बरकरार रखा हैं। 

लाॅग टर्म इन्वेस्टर्स का भरोसा

बिटकॉइन में आई इस जबरदस्त तेजी के कारण अब बिटकॉइन मार्केट कैप (Bitcoin Market Cap) ने ऑस्ट्रेलिया और तैवानी डाॅलर को भी पीछे छोड़ दिया हैं। इसकी सबसे बड़ी बड़ी बात यह है की इसका 75% लगभग हिस्सा अभी तक लाॅग टर्म इन्वेस्टर्स के पास मौजुद हैं जो की अभी तक का सर्वोच्च स्तर है। Long Term Investors का इतना ज्यादा होल्डिंग क्रिप्टोकरेंसी को लेकर मजबुती को दर्शाता है।

HomepageClick Here

अन्य पढें

सिर्फ 0.14 रुपये का बिटकॉइन आज बना देता अरबपति! कैसे? पढ़िए यहाँ

क्रिप्टो के पीछे क्यों भाग रही है दुनिया? जानिए टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज के राज!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!