ब्रेकिंग: रेखा झुनझुनवाला के इस शेयर की डिविडेंड डेट घोषित, सरकार भी है इन्वेस्टर! | Canara Bank Stock Dividend Date Declared

Dividend Stock News: देश कि दिग्गज निवेशकों में से एक रेखा झुनझुनवालाजी जी ने इस बैंकिंग स्टाॅक में निवेश किया हुआ हैं‌। इसने इसी हफ्ते स्टाॅक एक्सचेंज में दी जानकारी अनुसार डिविडेंड के लिये रेकार्ड डेट तय कर लिया हैं। मात्र ₹2 फेस व्हाल्यु पर इस हर एक शेयर पर ₹4 डिविडेंड देगी कंपनी। कैनबरा बैंक के योग्य निवेशकों इससे लगभग 400% का फायदा मिलनेवाला हैं। रेखा झुनझुनवालाजी के निवेशवाली कंपनी ने बताया की 13 जून 2025 यानी शुक्रवार को इसके लिये रेकार्ड डेट तय किया हैं।

Canara Bank

चौथी तिमाही का नतिजा कैसा?

8 मई को कैनरा बैंक (Canara Bank) ने तिमाही नतीजे बताये थे। कैनरा बैंक ने स्टाॅक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया हैं की नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 5002.66 करोड़ रुपये हैं। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट में 33.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। एक साल पहले इसी सेम तिमाही का नेट प्रॉफिट 3757.23 करोड़ रुपये था। 

शेयरों का बटवारा

पीछले साल बैंक ने अपने शेयरों का बंटवारा भी किया था। कंपनी के शेयरों में 5 हिस्सों में बांटा गया था। इस स्टाॅक स्प्लिट के बाद कंपनी के स्टाॅक कि फेस व्हाल्यु घटकर ₹2 प्रति शेयर हो गई थी। 

रेखा झुनझुनवालाजी के पास हिस्सेदारी

BSE के डाटा के अनुसार रेखा झुनझुनवालाजी के पास इस बैंक शेयरों की कुल 1.46 प्रतिशत हिस्सेदारी हैं। अगर देखें तो कुल 13,24,43,000 शेयर्स हैं। ट्रेडलिन के अनुसार सरकार कि भी कंपनी में 62.90 प्रतिशत हिस्सेदारी हैं।

शेयर का प्रदर्शन

भारत पाकिस्तान के तनाव के बिच स्टाॅक मार्केट में भारी बिकवाली के बीच भी कैनरा बैंक (Canara Bank) के शेयरों में 2 प्रतिशत की तेजी देखने को‌ मिली हैं। मार्केट बंद होने तक इसमें 2.38 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई थी और शेयर ₹97.65 पर क्लोज हुआ था। बीते एक महिने के भीतर ही शेयरो में लगभग 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली हैं। 

कंपनी की जानकारी

कंपनी का नामकैनरा बैंक
मुख्यालयबैंगलुरू
स्थापनासाल 1906
सेक्टरवित्त वाणिज्यिक बैंक
लिस्टेडएनएससी, बीएससी
वेबसाईटwww.canarabank.com

क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं कैनरा बैंक के‌ शेयर्स? हमें कमेंट में जरुर बताईये।

FAQ

प्रश्न- क्या केनरा बैंक में निवेश करना सुरक्षित है?

उत्तर: जी बिल्कुल, कैनरा बैंक में निवेश करना एकदम सुरक्षित और है। 

प्रश्न- कैनरा बैंक में रेखा झुनझुनवालाजी का कितना निवेश हैं?

उत्तर: रेखाजी के पास‌ 1.46 प्रतिशत हिस्सेदारी मतलब कुल 13,24,43,000 शेयर्स हैं।

प्रश्न- कैनरा बैंक की कितनी शाखाये हैं?

उत्तर: साल 2004 से 2005 तक इसके कुल 47,389 कर्मचारी थे।

अन्य पढें

भारत-पाक तनाव: HAL, BEL, मझगांव डॉक: किस पर लगाएं दांव, जब सीमा पर है तनाव?

21वीं बार निवेशकों की बल्ले-बल्ले! ये FMCG कंपनी बना रही है हर शेयरधारक को अमीर! ₹75 वाला डिविडेंड बना देगा हीरो!

₹25 का मामूली शेयर और रिटर्न ऐसा… ₹1 लाख बन गए ₹4 करोड़! कौन सा है ये छुपा रुस्तम?

₹1850 का लक्ष्य! ₹7 का DIVIDEND! इस TATA कंपनी ने किया मालामाल, Q4 में डबल मुनाफा! जाने पुरी बात…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!