1 दिन में करोड़पति: 66,92,535% की रिटर्न, 10 हजार का निवेश बना 67 करोंड़ रुपये | Elcid Investments Limited Stock News in Hindi

भारत का सबसे महंगा शेयर अगर पुछता था उसका उत्तर होता था MRF Stock जो की Stock Market में सबसे महंगे प्राइस का था लेकिन अब वह रेकाॅर्ड उससे छिन लिया हैं उस शेयर का नाम हैं Elcid Investment Ltd। चलिये जानते हैं कैसे 1 ही दिन में यह शेयर 66,92,535 प्रतिशत तक बढ़ गया जो की शेयर मार्केट के इतिहास में अबतक नहीं हुआ।

Girl suprised watching laptop

Elcid Investments कंपनी क्या काम करती हैं?

यह कंपनी एक निवेश कंपनी हैं जिसका जादातर व्यवसायिक आय कंपनी द्वारा आयोजित निवेश से आता हैं।

₹3 से ₹2,36000 रुपये

इस शेयर की किंमत 21 जुन को महज 3.53 रुपयें थी लेकिन लेकिन इसके 500 शेयरों के आदान प्रदान से यह शेयर ₹2,36,250 तक पहुंच गया। अब यह भारत का सबसे महंगा शेयर बन चुका हैं।

यह भी पढें: 10 हजार के बने ₹598 करोड़ रुपये

MRF Stock को छोड़ा पिछे

एलसीडी इन्वेस्टमेंट लिमिटेड शेयर ने एक ही दिन में अब तक का महंगा शेयर MRF को पिछे कर दिया हैं। इससे पहले MRF Stock जो की एक टायर कंपनी का शेयर हैं वह सबसे ज्यादा बड़े प्राइस का शेयर था। इसके कुल बाजार का पुंजीकरन ₹4800 करोंड़ रुपये का हैं। MRF की अभी शेयर प्राइस 1.2 लाख के आसपास चल रही हैं।

इतना महंगा शेयर?

दरअसल, 2,00,000 शेयर पुंजी के साथ Elcid Investments के पास Asian paints के पास 2,83,13, 860 इक्विटी शेयर यानी 2.95% हिस्सा मौजुद हैं, अगर इसकी किंमत देखें तो वह लगभग 8,500 करोंड़ रुपये हैं। यही एकमेव कारण है इसके महंगे होने का।

यह भी पढ़ें : मल्टीबैगर स्टॉक कैसे खोजें?

इतना कैसे बढ़ा यह शेयर

आपको लग रहा होगा की एक दिन में कैसे इस शेयर ने इतना ज्यादा उछाल दिखा दिया ? आपको लग रहा होगा की यह कोई फ्रांड तो नहीं हैं? इसमें अप्पर सर्किट क्यु नही‌ लगा ? सेबी क्या कर रही थी? लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं बल्की सेबी के कहने पर ही शेयर को लिस्ट किया गया था। दरअसल BSE ने स्पेशल स्टाॅक ऑक्शन के नतिजे जारी किये थे जो की कंपनी की सही व्हाल्यु तलाशने के लिये हुई थी। इसी ऑक्शन में इस शेयर में तेजी देखने को मिली हैं। यह शेयर 2 लाख से ज्यादा प्राइस पर लिस्ट हुआ हैं। 

बुक व्हाल्यु थी 5,85,225 रुपये

Samco Security के अनुसार साल 2011 में सिर्फ ₹3 रुपयों पर बिक रहा था। लेकिन उसकी बुक व्हाल्यु थी 5,85,225 रुपये थी। इसके कारण इसे कोई बेचने को ही तयार नहीं था,इसके चलते इसमें साल 2011 से कोई Trading नही हुई थी। दिलचस्प बात यह है की अभी भी यह शेयर अपने बुक व्हाल्यु से काफी नीचे ट्रेड कर रहा हैं।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- Elcid Investments Company क्या करती है?

उत्तर: यह कंपनी एक निवेश कंपनी है।

प्रश्न- एलसिड का मालिक कौन है?

उत्तर: इसका 75% की हिस्सेदारी एशियन पेंट्स के पास हैं, कंपनी के 322 शेयर ही सार्वजनिक हैं।

प्रश्न- इंडिया का सबसे महंगा शेयर कौन सा है?

उत्तर: एलसीडी इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Elcid Investments Ltd)

प्रश्न- क्या Elcid निवेश शेयर खरीदना अच्छा है?

उत्तर: हां परंतु इसके सार्वजनिक शेयरों की संख्या काफी कम हैं इसलिये इसका मिलना थोड़ा मुश्किल हैं।

प्रश्न- Elcid निवेश ट्रेडिंग क्यों नहीं कर रहा है?

उत्तर: इसकी बुक व्हाल्यु काफी ज्यादा है इसलिये इसे कोई निवेशक बेचना नहीं चाहता हैं।

अन्य पढे

फिल्पकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड

भारत में बिटकॉइन कैसे खरिदे?

ऑप्शन ट्रेडिंग का सक्सेस रेट?

ट्रेडिंग से एक करोड

WhatsApp
x