क्या मैं बिटकॉइन को भारत से युएस भेज सकता हुं? | can I send Bitcoin from India to USA

आप क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज की मदत से अपने बिटकॉइन भारत से युएस में भेज सकते हों लेकिन वह एक्सचेंज दोनों देशों में इस्तमाल होना चाहियें।

क्या आप बिटकॉइन को भारत से युएस भेज सकता हुं(Can I send Bitcoin from India to USA) और कैसे भेज सकता हुं इसके लिये यह आर्टिकल आप पुरा पढें।

क्या बिटकॉइन भारत में लीगल हैं? (Bitcoin is legal in India)

हां, अभीतक तो भारत में बिटकॉइन लीगल हैं। इसमें व्यापार करना भी वैध हैं। भारत सरकार ने अभीतक इसपर कोई रोक या ठोस नियम नहीं बनाये हैं। यह अभी ग्रे एरिया में आता हैं मतलब पुरी यह वैध भी नहीं हैं ना इसपर कोई अभी नियमावली बनाई हैं।

भारत में बिटकॉइन पर क्या रेगुलेटरी बनाई हैं? (Regulatory)

भारत में क्रिप्टोकरेंसी में कोई भी कानूनी टेंडर नहीं हैं। मतलब कोई चींज या सामान खरीदने के लिये आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकतें। हाल ही में भारत सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी पर होनेवाली कमाई पर 30% तक का कर लगा दिया हैं।

आपको क्रिप्टोकरेंसी क्यु इस्तमाल करना चाहियें? (Why would you want to use crypto as payment system)

यह अन्य पारंपरिक तरीके से तेज और सुरक्षित माना जाता हैं। खासकर अंतराष्ट्रीय ट्रांसफर में यह बैंक से बहुत तेज हो जाता हैं। अगर शुल्क की बात करें तो यह बाकी तुलना से काफी कम हैं। यह ब्लाॅकचेन पर आधारित होने की वजह से लेन-देन का सत्यापन और रेकाॅर्ड के लिये सबसे सही तरीका हैं।

क्या अभी बिटकॉइन खरीदना सही होगा? (It is worth to buy Bitcoin Now days)

सच कहा जाये तो आजतक के आंकड़े देखे तो बिटकॉइन ही नहीं बाकी के भी क्रिप्टोकरेंसीज में जादातर सभी का मूल्य बहुत अस्थिर होता हैं मतलब यह काफी ज्यादा प्रतिशत से ऊपर अथवा नीचे होता रहता हैं। अगर आपमें जोखिम लेने की क्षमता हैं तभी आप इस प्रकार के निवेश की और देखें।

हम भारत में बिटकॉइन कैसे खरीद सकते हैं? (How to buy BTC in India?)

हमारे देश में कईसारे क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लॅटफार्म मौजुद हैं वहां से आप बिटकॉइन को खरिद सकते हो। लेकिन एक्सचेंज चुनते समय उसकी सुरक्षा और रिव्यु को देखें फिर ही उसपर भरोसा रखें। इसके लिये आपको एक छोटासा केवायसी प्रोसेस और बैंक अथवा युपीआय से अपना खाता लिंक करना होगा। 

हम बिटकॉइन को इंडिया से युएस में बेच कर सकते हैं? (How to sell bitcoin in USA from India)

हां बिल्कुल आप भारत से युएस में अपने बिटकॉइन को बेच सकते हो। इसके लिये आपको एक एक्सचेंज प्लॅटफार्म का प्रयोग करना चाहियें। वहीं प्लॅटफार्म को चुनें जो दोनों भी देशों में इस्तमाल होता होगा।

मुझे मालुम हैं ऐसे कुछ प्लॅटफार्म इस प्रकार-

  1. काॅईन बेस (Coinbase)
  2. बायनांस (Binance)
  3. जेमिनी (Gemini)
  4. क्राकेन (Kraken)

आप इसमें जो भी आपको सही लगता हैं उसके इस्तमाल से बिटकॉइन को भारत से अमेरिका में बेच सकते हो।

इसके लिये क्या कोई फिस देनी होगी? ( Transfer Fees)

इसके लिये आपको एक छोटी राशी ट्रांसफर और नेटवर्क फिस के तौर पर देना पड़ सकता हैं। 

एक्सचेंज फिस: यह शुल्क आपके एक्सचेंज प्लॅटफार्म पर खरीदारी और बिक्री पर लगता हैं यह अलग अलग प्लॅटफार्म के अनुसार अलग अलग होता हैं। कई एक्सचेंज एक फ़्लैट शुल्क भी लेते हैं।

नेटवर्क फिस: यह शुल्क नेटवर्क के संसाधनों के लिये लिया जाता हैं जो खनिकों को दिया जाता हैं। यह अलग अलग एक्सचेंज के भीड़भाड़ पर अवलंबित होता हैं।

यह फिस एक्सचेंज चुनाव, लेन-देन आकार और बिटकॉइन नेटवर्क के भीड़भाड़ पर अवलंबित होता हैं।

क्या बिटकॉइन खरीदना सुरक्षित हैं? (It is safe to invest in Bitcoin)

सच बताऊं तो बिटकॉइन एक अस्थिर संपत्ति हैं। लेकिन बिटकॉइन के निवेश से पिछले कुछ वर्षों में लोगों की जिंदगीया बदल कर रख दिया हैं।

जिंदगी में कोई भी चींज को प्रेडिक्ट किया जा सकता हैं हम किसी चीज की गारंटी नहीं दे सकते और क्रिप्टो की बात करें तो यह हाई रिटर्न-हाई रिस्क की कैटेगरी में आती हैं। अगर आपके पास ऐसी राशी हैं जिसके खोने से आपके लाईफ पर कोई असर नहीं होगा उतनी ही राशी आप इसमें निवेश करें। बिटकॉइन हो या अन्य कोई क्रिप्टो आपको उसके फायदे और उसमें होनेवाली जोखिम को भी पहले समझना महत्वपूर्ण हैं।

कौनसा वाॅलेट बिटकॉइन के लिये सही होगा? (Which is the best wallet for bitcoin for india)

वैसे तो अनगिनत बिटकॉइन वाॅलेट हैं लेकिन मै जो इस्तमाल करता हुं वह प्लॅटफार्म मुझे बहुत अच्छा लगा जिसका नाम काॅईनस्विच हैं वह आप इस्तमाल करके बिटकॉइन ही नहीं अन्य क्रिप्टोकरेंसी को भी खरीद सकते हैं और उसे बड़े आसानी से बेच सकते हों।

क्रिप्टोकरेंसी के लिये बेस्ट वाॅलेट काॅईनस्विच हैं आप इसमें मेरे नीचे दिये लिंक से रजिस्टर करोंगे तो आपको 50 रुपयों के बिटकाॅईन फ्रि में भी मिलेंगे।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- क्या बिटकॉइन भारत में लीगल हैं?

उत्तर: भारत में अभी यह वैध हैं लेकिन इपर कोई कानुन भी नहीं हैं यह भी उतना ही सच हैं।

प्रश्न- बिटकॉइन क्या है इन हिंदी?

उत्तर: बिटकॉइन एक आभासी अथवा वर्चुअल मुद्रा हैं। इसे आप एक डिजिटल करेंसी भी कह सकते हों।

प्रश्न- क्या मैं 100 रुपये का बिटकॉइन खरीद सकता हूं?

उत्तर: जी हां, आप क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर जाकर 100 रुपयों के बिटकॉइन भी खरीद सकते हो।

प्रश्न- बिटकॉइन फ्री में कैसे कमा सकते हैं?

उत्तर: आप ऊपर दिये गये लिंक से काॅईनस्विच ऐप्लिकेशन को इस्तमाल करके 50 रुपयों तक के बिटकॉइन फ्रि में ले सकते हो।

प्रश्न- बिटकॉइन खरीदने और बेचने के लिए कौन सा ऐप है?

उत्तर: वजीर एक्स, काॅइन डिसीएक्स, काॅईनस्विच जैसे आदी ऐप्लिकेशन का इस्तमाल करके हम बिटकॉइन को खरीद और बेच सकते हों।

प्रश्न- भारत से बिटकॉइन कैसे भेजें?

उत्तर: आप क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लॅटफार्म का इस्तमाल करके बिटकॉइन को भारत से अन्य जगह भेज सकते हों।

अन्य पढे

क्या क्रिप्टो को आसानी से सीख सकते हैं?

क्या जेरोधा पर भरोसा किया जा सकता हैं?

कौनसी एसआयपी सुरक्षित होती हैं?

क्या मैं ट्रेडिंग किताबे पढ़कर सीख सकता हुं?

क्या मैं निफ्टी बीज जेरोधा से खरिद सकता हु?

Leave a comment

WhatsApp
x