ट्रेंडिंग करने के लिये बिल्कुल भी लैपटॉप की आवश्यकता नहीं होती आप मोबाईल या टैबलेट से भी यह कर सकते हैं लेकिन इसमें कुछ परेशानी भी आ सकती हैं।
क्या ट्रेडिंग करने के लिए लैपटॉप आवश्यक है? (Is Laptop required for Trading?) क्या बिना लैपटॉप के हम ट्रेंडिंग नहीं कर पाते? चलिये जानते हैं इसके बारे में पुरी डिटेल में जानकारी।
क्या मैं बिना लैपटॉप के ट्रेंडिंग कर सकता हुं?
बिल्कुल आप बिना लैपटॉप का इस्तमाल किये हुये ट्रेंडिंग कर सकते हैं। आप मोबाईल या टैबलेट से भी ट्रेडिंग कर सकते हैं। ऐसे कई एप्लिकेशन हैं जो आपको स्मार्टफोन पर ट्रेडिंग करने के लिये तयार किये गये हैं। जो लोग हमेशा यात्रा करते हैं जो चलते फिरते ट्रेंड करना चाहते हैं वह लोग बिना लैपटॉप कि मदत से भी अपने स्मार्टफोन को इस्तमाल करके भी ट्रेडिंग कर सकते हैं।
अगर आप एक बड़े स्तर पर बड़ी राशी से ट्रेडिंग करते हैं या करना चाहते हैं तो लैपटॉप से ही आपको ट्रेडिंग करना सही रहेगा।
लैपटॉप के बिना ट्रेंडिंग करने के नुकसान?
अगर आप कोई भी प्रोफेशनल ट्रेडर को देखोगे तो उनके पास मल्टिपल स्क्रीन होती हैं। अनेक लैपटॉप, डेस्कटॉप उनके पुरे सेटअप में मौजुद होते हैं क्योंकी अगर आप सिर्फ स्मार्टफोन का ही इस्तमाल करते हैं तो उसकी स्क्रिन काफी छोटी होती हैं और उसमें चार्ट और डेटा देखना काफी कठिन हो जाता हैं।
अगर आप बड़ी राशी से ट्रेडिंग करते हैं तो आपको एक समय पर अलग अलग पॅरामिटर को देखना पड़ता हैं तो आपको स्मार्टफोन की छोटी सी स्क्रिन पर यह करना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा। आपको ट्रेडिंग में बहुत जल्दी जल्दी अपने डिसीज़न लेने होते हैं ऐसे में आपके पास एक फुल स्पेसिफिकेशंस वाला लैपटॉप होना ही चाहिये।
ट्रेडिंग के लिये लैपटॉप स्पेसिफिकेशंस क्या होनी चाहिये?
आपको ट्रेंडिंग कऱने के लिये बहुत सारी स्पेसिफिकेशंस की आवश्यकता होगी।
प्रोसेसर- कम से कम Intel Core i5 या AMD Ryzen का प्रोसेसर होना चाहिये। अगर मल्टिटास्किंग करते हैं तो Intel Cure i7 और AMD Ryzen 7 का प्रोसेसर लगेगा।
रॅम- कम से कम 8GB Ram तो होनी चाहिये और मल्टिटास्किंग हैं तो 16GB Ram की जरुरत होगी।
स्क्रिन- यह सबसे महत्त्वपूर्ण पॅरामिटर हैं, इसमें आपको कम से कम 15.6 इंच की क्रिन चाहियें। स्क्रिन जितनी बड़ी हो उतनी अच्छी रहेगी।
ग्राफिक कार्ड- अगर आप अपने ट्रेडिंग लैपटॉप को गेमिंग या कोई हेवी ऐप्लिकेशन के इस्तमाल के लिये लेना चाहते हैं तो एक अच्छा ग्राफिक कार्ड जरुरी होगा।
बैटरी- अगर आप यात्रा करते हैं या बार बार चार्जिंग इस्तमाल नहीं कर पाते तो आपके अनुसार एक अच्छी बैटरी बैकअप लैपटॉप में होना चाहिये।
ऑपरेटिंग सिस्टम- जो भी लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टिम हो वह अच्छा होगा। अगर आज के हिसाब से देखें तो Window 10, Window 11 या macOS सिस्टिम हो।
स्टोरेज- उसमें कम से कम 256 GB SSD स्टोरेज होना चाहिये। अगर आप बहुत सारा डेटा इस्तमाल करते हो तो यह आप 1 TB HDD तक भी ले सकते हो।
ऊपर दिये गये स्पेसिफिकेशंस नुसार आपके इस्तमाल के अनुसार यह कम ज्यादा हो सकता हैं।
ट्रेडिंग के लिये इंटरनेट स्पीड कितनी होनी चाहिये?
चार्ट और ऑर्डर को जल्दी जल्दी करने के लिये आपके पास इंटरनेट स्पीड अच्छा होना जरुरी होता हैं नहीं तो आपको ट्रेडिंग में नुकसान भी उठाना पड़ सकता हैं।
यह स्पिड के अलावा बाकी चींजों पर भी निर्भर करता हैं जैसे आपका डिवाइस, आपके डिवाइस की साॅफ्टवेयर इत्यादी।
लेकिन अगर जनरली ऐसा माना जाता है की 3 एमबीपीएस स्पीड चार्ट और डेटा देखने के लिये पर्याप्त हैं और 5 एमबीपीएस स्पीड ट्रेडिंग निष्पादित करने के लिये पर्याप्त हैं। स्पिड जितनी ज्यादा होगी उतना आपके लिये अच्छा हैं।
ट्रेडिंग लैपटॉप के लिये कितना बजेट आवश्यक हैं?
यह पुरी तरह आपके इस्तमाल के ऊपर निर्भर करता हैं। आप अगर सिर्फ ट्रेडिंग करने के हेतु खरिदना चाहते हैं तो नीचे दिये लिंक पर आप उसकी किंमते देख सकते हैं लेकिन अगर आप ट्रेंडिंग के साथ साथ बाकी मल्टिटास्किंग के लिये खरिदी करना चाहते हैं तो 35,000 से लेकर 2 लाख तक के भी लैपटॉप मार्केट में मिल जायेंगी।
लैपटॉप कहा से लेना सही होगा?
आप इस लोकल से ऑफलाईन भी ले सकते हैं या घर बैठे ऑनलाईन भी मंगा सकते हैं। आजकल सभी ईकाॅमर्स प्लॅटफार्म द्वारा आपके प्रोडक्ट की Unboxing करके फिर भी आपको वो सोपने की सुविधा दी गई हैं इसलिये आप बिंदास Amazon, Flipkart जैसे कोई भी माध्यम से इसे खरिद सकते हो।
कौनसा लैपटॉप ट्रेडिंग के लिये अच्छा होगा जो ज्यादातर ट्रेंडर इस्तमाल करते हैं?
वैसे तो अनगिनत लैपटॉप आपको मार्केट में देखने को मिल जायेंगे लेकिन मैं आपको वही लैपटॉप बताऊंगा जो जादातर ट्रेडर की पसंद हैं तो अपने हिसाब से आप इसमें से कोई भी चुन सकते हो।
Homepage | Click Here |
FAQ
प्रश्न- क्या में मोबाईल से ट्रेंडिंग कर सकता हुं?
उत्तर: आप मोबाईल अथवा स्मार्टफोन से ट्रेडिंग कर सकते हो लेकिन वहां छोटे स्क्रिन और मल्टिटास्किंग के लिये आपको दिक्कतें होगी अगर आप एक बड़े राशी से इसे करना चाहते हो।
प्रश्न- लैपटॉप लेना सही रहेगा या टैबलेट?
उत्तर: यह आपके इस्तमाल पर डिपेंड करता हैं। अगर आपकी राशी बड़ी हैं और आप इसे फुल टाइम लेकर चलते हो तो लैपटॉप के साथ साथ आपको मल्टिपल स्क्रीन की भी जरुरत पड़ेगी। लेकिन आप सीखना चाहते तो या इस पार्ट टाईम ही थोड़ी बहुत राशी से करते हो तो आप इसे टैबलेट या स्मार्टफोन से भी कर सकते हों।
प्रश्न- ट्रेडिंग के लिए क्या जरूरी है?
उत्तर: ट्रेडिंग के लिये आपके पास आपका डिमैट अकाउंट होना अनिवार्य हैं।
प्रश्न- क्या ऑनलाइन ट्रेडिंग सुरक्षित है?
उत्तर: हां, अगर आप सारे नियमों का पालन करके करते हो तो यह बिल्कुल सुरक्षित तरिका हैं।
प्रश्न- क्या ट्रेडिंग ऐप्स सुरक्षित हैं?
उत्तर: हां यह युजर की डेटा के लिये इनस्क्रिप्शन का इस्तमाल करती हैं इसलिये यह बिल्कुल सुरक्षित होते हैं।
अन्य पढ़ें
क्रिप्टोकरेंसी को आसानी से सीख सकते हैं
क्या मैं ट्रेडिंग किताबों द्वारा सीख सकता हुं?
कैंडलस्टिक चार्ट उपयोगी होती हैं?
शुरुआती लोगों के लिए कौन सी ट्रेडिंग सर्वोत्तम है?